Titan The OceanGate Disaster: टाइटैनिक जहाज हादसे की रोंगटे खड़े करने वाली डॉक्यूमेंट्री! ओटीटी पर कहां देखें?
टाइटन द ओशनगेट डिजास्टर (Titan The OceanGate Disaster) नाम की एक डॉक्यूमेंट्री सीरीज की चर्चा खूब चल रही है। यह सीरीज 2023 में उत्तरी अटलांटिक महासागर में टाइटैनिक जहाज को देखने गए और कभी वापस न लौट पाने वाले लोगों की कहानी पर आधारित है। ओटीटी पर सीरीज दस्तक दे चुकी है। यहां इससे जुड़ी कुछ रोचक जानकारी के बारे में बात कर रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ओटीटी लवर्स की पहली पसंद ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स है। इस पर हिंदी और अंग्रेजी भाषा की कई शानदार सीरीज और फिल्में हर सप्ताह दस्तक देती हैं। हॉलीवुड लवर्स भी कुछ नया देखने की तलाश में नेटफलिक्स पर जाते हैं। वीकेंड पर आपको इस बार भी कई बेहतरीन वेब सीरीज देखने का मौका मिलेगा, लेकिन आज बात एक डॉक्यूमेंट्री सीरीज की कर रहे हैं, जो हाल ही में ओटीटी पर आई है और इसकी कहानी आपको हिला कर रख देगी।
टाइटन: द ओशनगेट डिजास्टर में क्या दिखाया गया है?
यहां हम जिस सीरीज की बात कर रहे हैं, उसका नाम टाइटन: द ओशनगेट डिजास्टर है। इस डॉक्यूमेंट्री सीरीज को हाल ही में ओटीटी पर उतारा गया है। अगर आपने इसके बारे में नहीं सुना है, तो बता दें कि मार्क मोनरो के निर्देशन में बनी डॉक्यू सीरीज आते ही चर्चा में आ गई है। आपने जरूर सुना होगा कि साल 2023 में कुछ लोग उत्तरी अटलांटिक महासगर में डूबे टाइटैनिक जहाज को देखने के लिए महासगर में उतरे जरूर थे, लेकिन वह कभी लौटकर वापिस नहीं आ पाए।
इस सीरीज में इस घटना को बेहतरीन ढंग से दिखाया गया है। दरअसल, इस बात से भी पर्दा उठा गया है कि उन 5 लोगों के साथ क्या हुआ था और वह कभी बाहर क्यों नहीं आ पाए थे।
ये भी पढ़ें- क्या सचमुच फुलेरा में हुई है 'Panchayat' की शूटिंग? जान लें सही पता; वरना पहुंच जाएंगे दूसरे गांव
कब और कहां देख सकते हैं सीरीज?
टाइटन के प्रीमियर के बारे में बता दें कि यह 11 जून, 2025 को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर दस्तक दे चुकी है। इसका लुत्फ आप घर बैठे उठा सकते हैं। ओटीटी लवर्स ने भी सीरीज को सकारात्मक रिस्पॉन्स दिया है। इस सीरीज का ट्रेलर जब रिलीज हुआ था, तो उसे भी सराहा गया था। अगर आपको इस जॉनर की डॉक्यूमेंट्री सीरीज देखनी पसंद है, तो इस वीकेंड टाइटन को देख सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।