Priyanka Chopra के साथ रोमांस कर चुके हैं लियाम हेम्सवर्थ, 'द विचर सीजन 4' में हेनरी कैविल को किया रिप्लेस
The Witcher Season 4 द विचर नेटफ्लिक्स की फैंटेसी एडवेंचर सीरीज है जिसमें हनेरी कैविल जेराल्ट ऑफ रिविया का लीड रोल निभाते हैं। अब इस शो में उनकी जगह लियाम हेम्सवर्थ ने ले ली है जो हॉलीवुड फिल्मों के चर्चित कलाकार हैं।

नई दिल्ली, जेएनएन। नेटफ्लिक्स की बेहद चर्चित सीरीज द विचर को लेकर अहम खबर आयी है, जिसके मुताबिक सीरीज में जेराल्ट ऑफ रिविया नाम का लीड कैरेक्टर निभाने वाले हेनरी कैविल चौथे सीजन में नजर नहीं आएंगे। उनकी जगह लियाम हेम्सवर्थ ने ली है। हेनरी के फैंस के लिए यह एक चौंकाने वाली खबर है, क्योंकि द विचर के रूप में उन्हें काफी पसंद किया गया था। द विचर से अलग होने की वजह सुपरमैन की वापसी बताया जा रही है।
हेनरी ने सीरीज से खुद के अलग होने की खबर इंस्टाग्राम के जरिए फैंस को दी। उन्होंने एक लम्बा-सा नोट लिखकर इस किरदार के लिए लियाम को इंट्रोड्यूस करवाया।
सोशल मीडिया पोस्ट में भावुक हुए हेनरी
हेनरी ने लिखा- उपमहाद्वीप से... रिविया के जेराल्ट के तौर पर मेरा सफर दानवों और रोमांच से भरा हुआ रहा, और मुझे दुख है कि चौथे सीजन के लिए मैं अपना मैडेलियन और तलवारें नीचे रख रहा हूं। मेरी जगह, व्हाइट वुल्फ की जिम्मेदारी लियाम हेम्सवर्थ संभालने जा रहा है। जेराल्ट के साथ बितायी यादों के साथ मैं लियाम को टॉर्च पास कर रहा हूं। उन्हें इस दिलचस्प किरदार में देखने के लिए बेकरार हूं।
इसके बाद उन्होंने लियाम को संबोधित करते हुए लिखा कि यह किरदार बेहद गहराई लिये हुए। इसमें डूबने और कुछ खोजने का लुत्फ उठाना। कई यूजर्स ने हेनरी की पोस्ट पर कमेंट किया और उनके जाने पर अफसोस जाहिर किया।
इसके जवाब में लियाम ने लिखा- एक विचर फैन होने के नाते जेराल्ट ऑफ रिविया का किरदार मिलने के बाद मैं चांद पर हूं। हेनरी कैविल ने यह किरदार अद्भुत ढंग से निभाया है और अब वो मुझे सौंप रहे हैं, जिससे में सम्मानित महसूस कर रहा हूं। हेनरी, मैं कई सालों से तुम्हारा फैन रहा हूं और इस किरदार क तुमने जो दिया है, उसका मैं प्रशसंक हूं। मेरे सामने बहुत बड़ी जिम्मेदारी है, मगर विचर वर्ल्ड में दाखिल होने के लिए मैं उत्साहित हूं।
कौन हैं लियाम हेम्सवर्थ?
लियाम थॉर यानी क्रिस हेम्सवर्थ के भाई हैं और कई हॉलीवुड फिल्मों में नजर आ चुके हैं। आपको जानकर हैरानी हो सकती है कि लियाम प्रियंका चोपड़ा के साथ भी फिल्म कर चुके हैं। 2019 में रिलीज हुई इज इंट इट रोमांटिक में रिबेल विल्सन लीड रोल में थीं, जबकि लियाम, एडम डिवाइन और प्रियंका ने सहयोगी किरदार निभाये थे। लियाम की कुछ और चर्चित फिल्मों में द हंगर गेम्स सीरीज और द एक्सपेंडेबल्स 2 शामिल हैं। द विचर के दो सीजन नेटफ्लिक्स पर आ चुके हैं। फैंस को अब तीसरे सीजन का इंतजार है। हेनरी की पोस्ट से साफ है कि तीसरे सीजन में वो खुद जेराल्ट ऑफ रिविया के रोल में दिखेंगे, जो अगले साल गर्मियों में रिलीज हो सकता है।
हेनरी के शो छोड़ने के पीछे ब्लैक एडम 2 को बताया जा रहा है, जिसमें वो सुपरमैन के किरदार में वापसी करने वाले हैं। इसका एलान हेनरी ने कुछ दिनों पहले ही किया। ब्लैक एडम में ड्वेन जॉनसन ने लीड रोल निभाया है। रिपोर्ट
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।