इस तारीख को रिलीज होंगे The Terminal list: Dark Walf के अगले 3 एपिसोड, किस OTT प्लेटफॉर्म पर देखें पूरी सीरीज?
The Terminal list Dark Wolf द टर्मिनल लिस्ट का प्रीक्वल 27 अगस्त को रिलीज हुआ था। मेकर्स ने 2025 में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई सीरीज के शुरुआती 3 एपिसोड रिलीज किये थे। अब इसके अगले तीन एपिसोड की रिलीज डेट भी सामने आ गई है। कब और कहां देख सकते हैं ये सीरीज यहां पढ़ें

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकन एक्शन थ्रिलर टेलीविजन सीरीज 'द टर्मिनल लिस्ट डार्क वुल्फ' इस महीने 27 अगस्त को ऑनएयर हुई थी। ये सीरीज साल 2018 में आई नॉवेल 'द टर्मिनल लिस्ट' पर बेस्ड है। ये सीरीज टर्मिनल लिस्ट का प्रीक्वल है, जिसमें कहानी बेन एडवर्ड्स के नेवी में शामिल होने से लेकर सीआईए तक की जर्नी को दर्शाती है।
कार और डेविड डिगिलियो के प्रोडक्शन तले बनी इस सीरीज के मेकर्स ने अभी तक महज 3 एपिसोड ही स्ट्रीम किये हैं, जो कुछ दिनों पहले आए हैं। अब मेकर्स इस सीरीज के आगे के तीन और एपिसोड रिलीज करने के लिए बिल्कुल तैयार हैं। किस तारीख को कब और कहां आप 'द टर्मिनल लिस्ट: डार्क वुल्फ' के आगे के तीन एपिसोड देख सकते हैं, यहां पर पढ़ें डिटेल्स:
इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखिए आगे के एपिसोड
टर्मिनल लिस्ट: डार्क वुल्फ के आगे यानी कि चौथा एपिसोड आप 'द साउंड ऑफ गन शॉट' आप 3 सितंबर 2025 को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं। इसके अलावा पांचवा एपिसोड E&E 10 सितंबर और छठा एपिसोड 'पॉन्स एंड किंग्स' आप 17 सितंबर को देख पाएंगे। ये सभी पार्ट्स ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर उपलब्ध है।
यह भी पढ़ें- Mission Impossible 8 OTT: टॉम क्रूज की 'मिशन इम्पॉसिबल' का ओटीटी पर उठा सकते हैं मजा! बस करना होगा ये काम
Photo Credit- Imdb
7 एपिसोड की 'द टर्मिनल लिस्ट डार्क वुल्फ' की सीरीज का आखिरी एपिसोड 24 सितंबर 2025 को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया जाएगा। इस सीरीज खास बात ये है कि इसके शुरुआती 2 एपिसोड्स को फ्रेडरिक इ.ओ. टो नेम, तीसरे और चौथे एपिसोड को लिज फ्रीडलैंडर और पांचवें-छठे और सातवें एपिसोड को पॉल कैमरून ने डायरेक्ट किया है।
ये स्टार्स हैं हॉलीवुड सीरीज का हिस्सा
'द टर्मिनल लिस्ट डार्क वुल्फ' की स्टारकास्ट की बात करें तो इस सीरीज में टेलर किट्सच, टॉम हॉपर, डार सलीम, रॉबर्ट विजडम, ल्यूक हेम्सवर्थ, रोना ली शिमोन, जेरेड शॉ, ल्यूक रॉबर्ट्स, राहा रहबारी, जय कर्टनी, क्राइस्ट पैट सहित सितारे नजर आ रहे हैं। इस सीरीज को IMDB पर 7.9 की रेटिंग मिली है।
Photo Credit- Imdb
कहानी उस समय की है जब बेन एडवर्ड्स को एक ऐसी ट्रेजेडी का सामना करना पड़ता है, जब मोसुल में एक आत्मघाती बम ब्लास्ट होता है और धोखेबाज उन्हीं की टीम में से होता है। इस सच से आहत वह खुद को किसी तरह से संभालता है, ताकि वह अपराधी का पता लगा सके।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।