The Night Agent 2 Teaser: दमदार अंदाज में नजर आए एजेंट ‘पीटर सदरलैंड’, रिलीज डेट से उठ गया पर्दा
द नाइट एजेंट सीरीज के पहले सीजन को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। सस्पेंस और एक्शन से भरपूर यह सीरीज दर्शकों को बांधे रखने का काम करती है। नेटफ्लिक्स पर द नाइट एजेंट सीजन 2 का टीजर जारी किया गया है। इतना ही नहीं सीरीज की रिलीज डेट से भी पर्दा उठ चुका है। चलिए इसके अपकमिंग सीजन से जुड़ी रोचक जानकारी भी जान लेते हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकन थ्रिलर सीरीज द नाइट एजेंट (The Night Agent) का पहला सीजन 23 मार्च 2023 को रिलीज हुआ था। कहानी एक FBI एजेंट पीटर सदरलैंड (गेब्रियल बासो) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो व्हाइट हाउस में एक सीक्रेट मिशन को अंजाम देने की कोशिश में लगा होता है। अब इस सीरीज के दूसरे सीजन का टीजर नेटफ्लिक्स ने जारी कर दिया है। जिससे द नाइट एजेंट सीजन 2 (The Night Agent Season 2) की रिलीज डेट का खुलासा भी हो गया है।
नेटफ्लिक्स पर सीरीज द नाइट एजेंट के सीजन 1 को सफलता हासिल हुई थी। इसी कड़ी में अब मेकर्स ने दर्शकों की एक्साइटमेंट को बढ़ाते हुए सीजन 2 का एक्शन से भरपूर टीजर जारी कर दिया है। सीरीज के किरदार और रिलीज डेट को लेकर थोड़ा विस्तार से बात करते हैं।
ये भी पढ़ें- Citadel: क्या है 'सिटाडेल' का इतिहास? स्क्रीन पर अब तक दिखी इन देशों के स्पाई एजेंट की कहानी
सीजन 2 में नजर आएंगे जबरदस्त ट्विस्ट्स
इस सीरीज के पहले सीजन में दिखाए गए एक्शन सीन्स ने दर्शकों को बांधे रखने में अहम भूमिका निभाई थी। सीजन 2 में भी एक्शन का फुल डोज देखने को मिलेगा। पहले और अपकमिंग सीजन के बीच तुलना के आधार पर बात करें तो द नाइट एजेंट 2 ज्यादा ट्विस्ट्स देखने को मिलेंगे। इस बात का अंदाजा टीजर को देखकर आसानी से लगाया जा सकता है। नेटफ्लिक्स ने द नाइट एजेंट की सफलता के बाद ही, सीजन 2 की घोषणा कर दी थी। इसके बाद अब टीजर से पता चल चुका है कि सीजन 2 अगले साल जनवरी महीने में रिलीज होगा।
द नाइट एजेंट सीजन 2 रिलीज डेट
नेटफ्लिक्स के टीजर शेयर करने के बाद जानकारी स्पष्ट हो गई है कि इस सीरीज का दूसरा सीजन 23 जनवरी 2025 को रिलीज होगा।
अमेरिकन एक्शन और थ्रिलर सीरीज द नाइट एजेंट मैथ्यू क्विर्क के उपन्यास पर आधारित है। इसका मुख्य किरदार पीटर सदरलैंड का है, जो पहले सीजन में राष्ट्रपति को बचाने में कामयाब रहा। इसके बाद ही उसे एक नाइट एजेंट मिलने का मौका मिलता है। इस दौरान पीटर खुद को अलग-अलग तरह के खतरों की दुनिया में पाता है। इसके सीजन 2 की पूरी कहानी जानने के लिए आपको थोड़ा इंतजार करना होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।