विवादों में पूजा भट्ट की 'बॉम्बे बेग़म', बाल आयोग ने नेटफ्लिक्स से की सीरीज़ पर रोक लगाने की मांग
8 मार्च को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई पूजा भट्ट की फिल्म ‘बॉम्बे बेगम’ एक मुसीबत में फंस गई है। रिलीज़ के चार दिन बाद ही बाल आयोग (The National Commission for Protection of Child Rights) ने नेटफ्लिक्स को नेटिस भेजकर सीरीज़ पर तुरंत बैन लगाने की मांग की है।

नई दिल्ली, जेएनएन। 8 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई पूजा भट्ट की फिल्म ‘बॉम्बे बेगम’ एक मुसीबत में फंस गई है। रिलीज़ के चार दिन बाद ही बाल आयोग (The National Commission for Protection of Child Rights) ने नेटफ्लिक्स को नेटिस भेजकर सीरीज़ पर तुरंत बैन लगाने की मांग की है। इतना ही नहीं बाल आयोग ने इस मामले में नेटफ्लिक्स से 24 घंटे के अंदर जवाब मांगा है। बाल आयोग की चेयरपर्सन प्रियांक ने कहा कि, ‘इस सीरीज़ में बच्चों को लेकर कुछ ऐसे सीन्स दिखाए गए हैं जो कि ठीक नहीं हैं। इसलिए हमने इसकी स्ट्रीमिंग पर सीधे रोक लगाने की मांग की है। सात ही नेटफ्लिक्स को 24 घंटे का वक्त दिया है इस मामले में जवाब देने के लिए’।
बॉलीवुड हंगामा से बात करते सीरीज़ से जुड़े एक एक्टर ने कहा, ‘क्या कमीशन को पता है कि जो बच्चे आए दिन रेव पार्टी अटेंड करते हैं उन पार्टीज़ में क्या चलता है। अगर अपना समाज को सुधारना ही चाहते हैं तो हमें पहले असल दुनिया में चल रहीं प्रॉब्लम्स को देखना होगा। अगर उन प्रॉब्लम हाइलाइट करने के लिए हमें उन्हें स्क्रीन पर ज़रूर दिखाना चाहिए। वो बच्चे उस सीरीज़ में सिर्फ एक्टिंग कर रहे हैं जितना उनसे कहा गया है’। आपको बता दें कि पूजा भट्ट की यह वेब सीरिज़ 5 महिलाओं की कहानी है। वेब सीरीज में पूजा भट्ट, सुहाना गोस्वामी, अमृता सुभाष, प्लाबिता बोर ठाकुर, आध्या आनंद मुख्य भूमिका में नज़र आ रही हैं। पूजा भट्ट की ये दूसरी फिल्म/सीरीज़ है जो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ हुई है।
इससे पूजा भट्ट ‘सड़क 2’ में नज़र आई थीं। ‘सड़क 2’ के साथ पूजा भट्ट ने कई सालों बाद एक्टिंग की दुनिया में वापसी की थी। इस फिल्म को डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज़ किया गया था। फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हुई थी।
Applaud to all of you who initiated this #BombayBegums to be stopped in 24 hours @NetflixIndia India has awakened, no one can play with our emotions and destroy the beautiful Image of our culture. https://t.co/ipCx1hdcw9" rel="nofollow
— ꜱᴍɪᴛᴀ GLK ᴘᴀʀɪᴋʜ - SSR💜💫🔱 (@smitaparikh2) March 11, 2021
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।