Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    The Family Star: आधा बजट भी नहीं निकाल पाई ये फिल्म, महीने भर में OTT पर मारी एंट्री, जानिए- कहां हो रही स्ट्रीम

    Updated: Sun, 28 Apr 2024 04:00 PM (IST)

    तेलुगु फैमिली ड्रामा द फैमिली स्टार (The Family Star OTT Release) ने इसी महीने थिएटर्स में दस्तक दी थी लेकिन फिल्म ज्यादा समय तक टिक नहीं पाई। मात्र एक महीने के अंदर फिल्म ने ओटीटी पर दस्तक दे दी है। विजय देवरकोंडा और मृणाल ठाकुर स्टारर फिल्म किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हो रही है आइए आपको इस बारे में बताते हैं।

    Hero Image
    द फैमिली स्टार ने ओटीटी पर मारी एंट्री। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। The Family Star On OTT: विजय देवरकोंडा पिछले कुछ समय से एक हिट फिल्म के लिए तरस रहे हैं। लाइगर और खुशी के बाद उनकी हालिया फिल्म द फैमिली स्टार भी सिनेमाघरों में ज्यादा ऑडियंस नहीं खींच पाई। फिल्म बजट भी नहीं निकाल पाई। एक महीने के अंदर अब फिल्म को ओटीटी पर उतार दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    5 अप्रैल को रिलीज हुई तेलुगु ड्रामा द फैमिली स्टार (The Family Star On OTT) का निर्देशन परशुराम ने किया है। फैमिली ड्रामा में विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) के साथ मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) लीड रोल में नजर आई थीं। यूं तो उनकी जोड़ी को खूब पसंद किया गया और क्रिटिक्स से भी तारीफ मिली, लेकिन कमाई के मामले में फिल्म पीछे रही।

    इस ओटीटी पर आई द फैमिली स्टार

    खैर, थिएटर्स में भले ही फिल्म को ज्यादा भाव नहीं मिला, लेकिन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मूवी का जलवा दिख रहा है। मात्र 20 दिन में फिल्म को बड़े पर्दे से हटाकर ओटीटी पर रिलीज कर दिया गया है। विजय और मृणाल ने हाल ही में फैंस को सौगात दी और बताया कि मूवी किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है। फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर स्ट्रीम हो रही है। 

    विजय देवरकोंडा ने रविवार को एक पोस्ट शेयर कर ऑडियंस से ओटीटी पर फिल्म देखने के लिए कहा है। पोस्ट के साथ एक्टर ने कैप्शन में लिखा, "फैमिली स्टार अब अमेजन प्राइम पर आ गई है। देखिए और लुत्फ उठाइए।"

    यह भी पढ़ें- Family Star एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर ने लिया बप्पा का आशीर्वाद, परिवार संग सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचीं एक्ट्रेस

    कैसा रहा फैमिली स्टार का बिजनेस?

    द फैमिली स्टार का बिजनेस शुरुआती दिनों में ठीक-ठाक रहा था। मात्र तीन दिन में फिल्म ने 11 करोड़ का बिजनेस कर लिया था। मगर वीक डेज में फिल्म का कारोबार तेजी से नीचे गिरा और चंद दिनों में कुछ लाख में सिमट गया। 20वें दिन तक फिल्म सिर्फ 13 लाख कमा पाई थी। 50 करोड़ के बजट में बनी मूवी आधा पैसा भी वसूल नहीं कर पाई थी। सैकनिल्क के मुताबिक, फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन 21.5 करोड़ रहा।

    यह भी पढ़ें- Rashmika Mandanna ने खुलेआम विजय देवरकोंडा को बुलाया 'डार्लिंग', एक्टर ने भी दे डाला 'क्यूट' रिएक्शन

    comedy show banner