Gulmohar Holi Song: शर्मिला टैगोर ने लम्बे अर्से बाद पर्दे पर खेली होली, मनोज बाजपेयी संग खूब उड़ाये रंग
Gulmohar Holi Song Hori Re Out शर्मिला टैगोर काफी समय से बड़े पर्दे से दूर थीं और अब लगभग एक दशक के बाद अभिनय की दुनिया में लौटी हैं। गुलमोहर में मनोज बाजपेयी उनके बेटे के रोल में हैं।
नई दिल्ली, जेएनएन। हिंदी सिनेमा की दिग्गज अदाकारा शर्मिला टैगोर डिज्नी प्लस हॉटस्टार की फिल्म गुलमोहर के साथ लम्बे अर्से बाद अभिनय में लौट रही हैं। फिल्म 3 मार्च को रिलीज होगी। होली के मौसम को देखते हुए फिल्म में एक होली सॉन्ग शामिल किया गया है, जो शुक्रवार को रिलीज कर दिया गया। इस गाने में होली के रंग और मस्ती को पिरोया गया है। गाने में शर्मिला टैगोर और मनोज बाजपेयी थिरकते हुए नजर आ रहे हैं।
गुलमोहर बत्रा परिवार की कहानी है, जो एक डिस्फंक्शनल फैमिली है। शर्मिला, परिवार की मुखिया कुसुम बत्रा के रोल में हैं, जो अपना घर बेचकर कहीं और शिफ्ट होना चाहती हैं। कहानी मां-बेटे, बाप-बेटे, पति-पत्नी और भाई-बहनों के बीच रिश्तों के तमाम रंग दिखाती है। मनोज, शर्मिला के बेटे अरुण के रोल में हैं, जबकि सूरज शर्मा मनोज के बेटे के किरदार में हैं। मनोज बाजपेयी ने गाना इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।
यह भी पढ़ें: Entertainment Top News 17 Feb- कंगना रनोट ने स्वरा भास्कर को दी शादी की बधाई, थिएटर्स में पहुंची शहजादा...
इस होली गाने के लिए गुलमोहर के निर्देशक राहुल चित्तेला ने कहा- 'होरी में' गाना हम सभी के लिए बहुत ही खास है। सिद्धार्थ खोसला ने इस खूबसूरत गाने को बनाया है, जिसके बोल शैली जी ने लिखे हैं और इसे कविता सेठ ने अपनी आवाज से सजाया है।
राहुल ने आगे बताया- विजय गांगुली ने इस गाने को कोरियोग्राफ किया हैं। शर्मिला जी को गाने पर डांस करते देखना एक ऐसा भावुक क्षण था। यह एक ऐसी याद है, जिसे मैं जीवन भर संजोकर रखूंगा। पूरे क्रू की आंखों में आंसू थे और फिर भी वे मुस्कुरा रहे थे। इस फिल्म को बनाते-बनाते सब लोग एक परिवार बन गए थे।
कुछ दिनों पहले फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था, जिसमें दिखाया गया था कि परिवार के सभी सदस्य अपनी-अपनी परेशानियों में घिरे हुए हैं। शर्मिला टैगोर का किरदार कुसुम फैसला करता है कि पुराना घर बेचकर वो पुडुचेरी के नये घर में रहने चली जाएंगी। परिवार को भी उनके साथ रहना होगा, मगर इस फैसले से परिवार खुश नहीं है। पोता उनके साथ नहीं रहना चाहता, जिसके बाद बाप-बेटे के बीच खटपट शुरू हो जाती है। इस तरह कहानी आगे बढ़ती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।