इस रिश्ते में प्यार और भरोसे की है कमी, दिख रहा है छलावा
Tera Chhalaava एक तरह का क्राइम और थ्रिलर शो है जिसमें टेलीविजन की दुनिया के बड़े नाम देखने को मिलेंगे। संदीपा धर अन्वेषी जैन कविता कौशिक तनुज विरवानी अमित बहल समीक्षा भटनागरधीरज तोतलानी गुलशन नैन और अर्चना वेदनेकर जैसे बेहतरीन कलाकारों को एक्टिंग का जौहर दिखाते हुए देख सकते हैं।

ब्रांड डेस्क। रिश्ता कोई-सा भी हो उसे प्यार और भरोसे की जरूरत होती ही है, क्योंकि इनके बिना रिश्ता ज्यादा दिन तक टिक नहीं पाता। हालांकि, सभी रिश्तों में पति-पत्नी और प्रेमी-प्रेमिका का रिश्ता एक ऐसा रिश्ता होता है, जहां चीजों से ज्यादा केयरिंग सबसे महत्वपूर्ण होता है, और यह तभी हो पाएगा जब दिल में कोई छल-कपट की भावना न हो। लेकिन कई बार ज्यादा प्यार भी खुद के लिए और दूसरों के लिए नुकसानदायक हो सकता है। ऐसी स्थिति में अपने प्यार को बचाने के लिए व्यक्ति किसी भी हद तक जा सकता है। मतलब जहां प्यार है, वहां धोखा और छलावा भी हो सकता है और हत्या की साजिश भी रची जा सकती है।
उलझे हुए रिश्तों में यह देखना बहुत जरूरी है कि हमारे आसपास क्या हो रहा है। क्योंकि धोखा देने वाले कई बार हमारे करीबी हो सकते हैं, हमारी मजबूरी का फायदा उठा सकते हैं और पीठ पीछे वार भी कर सकते हैं। हालांकि, यह जान पाना बहुत ही मुश्किल है कि सामने वाले के दिमाग में क्या चल रहा है। हम भरोसा करके उसके साथ बाते साझा करते हैं और वो अपनी योजना बनाकर हमें ठिकाने लगाने की सोच रहा होता है। आपके अंदर भले ही उसके के लिए प्यार हो, लेकिन आपके साथ उसका छलावा भी झूठा नहीं है।
यहां देखें इस सीरीज का ट्रेलर- रिश्ते के इसी उलझन को समझने के लिए आप Hungama Play का नया शो Tera Chhalaava को आप जरूर देखें, जहां 5 कहानियों के जरिए आपको प्यार, धोखा और मर्डर का कॉकटेल देखने को मिलेगा। ये 5 कहानियां हैं - बेहतर भविष्य की आशा के साथ एक वेश्या अपने जीवन को पीछे छोड़ने के लिए उत्सुक है, एक कपल रिश्ते में आई बेवफाई से निपट रहे हैं उसी दौरान पहली गर्भावस्था का जश्न भी मना रहे हैं, एक पति जो अपनी शादी की सालगिरह पर अपनी पत्नी को सरप्राइज देने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता है, एक प्रसिद्ध संगीतकार को अपने जीवन का सबसे कठिन निर्णय लेने के लिए क्यों मजबूर होना पड़ रहा है और एक सफल उपन्यासकार जो अनजाने में अपनी ही कयामत की स्क्रिप्ट लिख रहा है।
Tera Chhalaava एक तरह का क्राइम और थ्रिलर शो है, जिसमें टेलीविजन की दुनिया के बड़े नाम देखने को मिलेंगे। इसमें आप संदीपा धर, अन्वेषी जैन, कविता कौशिक, तनुज विरवानी, अमित बहल, समीक्षा भटनागर, गीतांजलि मिश्रा, धीरज तोतलानी, गुलशन नैन और अर्चना वेदनेकर जैसे बेहतरीन कलाकारों को एक्टिंग का जौहर दिखाते हुए देख सकते हैं। फ्रॉग अनलिमिटेड द्वारा निर्मित Tera Chhalaava को कबीर सदानंद ने डायरेक्ट किया है और जल्द ही यह शो Hungama Play और पार्टनर नेटवर्क पर उपलब्ध होगा।
ईर्ष्या और क्रोध इंसान को कहां से कहां तक ले आता है, कोई नहीं जानता और इसकी चपेट में कोई भी आ सकता है। ऐसी स्थिति में रिश्ते सहारा नहीं, बल्कि छलावा बन जाते हैं, जो कभी भी टूट सकते हैं। रिश्तों में आई इस कड़वाहट को समझने के लिए आप जरूर देखें शो Tera Chhalaava ।
Note - यह आर्टिकल ब्रांड डेस्क द्वारा लिखा गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।