Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Inspector Avinash Web Series: रणदीप हुड्डा की वेब सीरीज 'इंस्पेक्टर अविनाश' से हिंदी डेब्यू करेंगी तेलुगु एक्ट्रेस इरा मोर

    By Manoj VashisthEdited By:
    Updated: Fri, 15 Jul 2022 08:19 AM (IST)

    Inspector Avinash Actress Irra Mor रणदीप हुड्डा की वेब सीरीज इंस्पेक्टर अविनाश का उनके फैंस को काफी इंतजार है। यह एक क्राइम थ्रिलर है जिसमें रणदीप टाइटल रोल निभा रहे हैं। वेब सीरीज के बारे में अब अपडेट आया है कि इससे इरा मोर डेब्यू कर रही हैं।

    Hero Image
    Telugu Actress Irra Mor Debuts Hindi OTT. Photo- Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। साल 2022 में दक्षिण भारतीय सिनेमा से कई प्रतिभाएं बॉलीवुड में अपना हुनर दिखाने को बेताब हैं। इनमें अब एक नाम और जुड़ गया है। यह हैं तेलुगु और कन्नड़ सिनेमा की अभिनेत्री इरा मोर। इरा का हिंदी डेब्यू रणदीप हुड्डा के साथ होगा, जिनकी वेब सीरीज इंस्पेक्टर अविनाश में इरा फीमेल लीड रोल में नजर आएंगी। हालांकि, अभी इरा के किरदार की विस्तृत जानकारी सामने नहीं आयी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भैरव गीता से किया था डेब्यू

    इरा ने रोमांटिक एक्शन फिल्म भैरव गीता से 2018 में तेलुगु और कन्नड़ सिनेमा में डेब्यू किया था। इस फिल्म में इरा ने कन्नड़ एक्टर धनंजय के अपोजिट फीमेल लीड रोल निभाया था। इसके बाद इरा ने राम गोपाल वर्मा की 2021 में आयी डी कम्पनी और 2022 में आयी कोंडा में भी फीमेल लीड रोल्स निभाये। कोंडा में इरा ने पॉलिटिशियन कोंडा सुरेखा का किरदार निभाया था। इंस्पेक्टर अविनाश 1990 के उत्तर प्रदेश में एक सुपर कॉप पर आधारित सीरीज है। इस सीरीज का निर्देशन नीरज पाठक कर रहे हैं, जबकि निर्माता जियो स्टूडियोज हैं। इंस्पेक्टर अविनाश के रोल में रणदीप हुड्डा हैं। इरा का यह ओटीटी डेब्यू भी है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Irra Mor ♡ (@irramorofficial)

    इंस्पेक्टर अविनाश के अलावा इरा कस्बा सिंघाई खेरी में भी नजर आएंगी, जो बदले की थीम पर आधारित है। इस सीरीज का निर्देशन संदीप शर्मा कर रहे हैं, जबकि निर्माता ब्लैक होल स्टूडियोज हैं। 

    View this post on Instagram

    A post shared by Irra Mor ♡ (@irramorofficial)

    इंस्पेक्टर अविनाश से डेब्यू एक सपने जैसा- इरा

    अपनी इस पारी को लेकर उत्साहित इरा ने कहा कि साउथ सिनेमा ने तीन सालों में उन्हें खूब प्यार दिया है। कई दिलचस्प प्रोजेक्ट्स भी आने वाले हैं। अब,जबकि मैं हिंदी वेब स्पेस में भी आ रही हूं तो उम्मीद है कि यहां भी दर्शकों का प्यार मिलेगा। इंस्पेक्टर अविनाश ने मुझे अपना नया पक्ष खोजने में मदद की है। रणदीप हुड्डा जैसे सक्षम कलाकार के साथ काम करना सपने के सच होने सरीखा है। 

    View this post on Instagram

    A post shared by Irra Mor ♡ (@irramorofficial)

    रश्मिका मंदाना भी करेंगी डेब्यू

    वैसे, इस साल कई दक्षिण भारतीय एक्ट्रेसेज हिंदी सिनेमा में अपना दमखम दिखाने की तैयारी कर रही हैं। इनमें पुष्पा फेम रश्मिका मंदाना का नाम भी शामिल है, जो अमिताभ बच्चन की फिल्म गुडबाय या सिद्धार्थ मल्होत्रा के संग मिशन मजनू से डेब्यू करेंगी। सामंथा प्रभु पहले ही मनोज बाजपेयी की सीरीज द फैमिली मैन 2 से हिंदी वेब स्पेस में डेब्यू कर चुकी हैं।