Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tandav Web series: रिलीज होते ही विवादों में घिरी सैफ अली खान की वेब सीरीज, भगवान शिव और राम पर टिप्पणी करने पर शुरू हुआ 'तांडव'

    By Anand KashyapEdited By:
    Updated: Fri, 15 Jan 2021 01:02 PM (IST)

    सैफ की वेब सीरीज तांडव रिलीज होते ही विवादों में आ गई है। राजनीति ड्रामा से भरपूर इस वेब सीरीज के डायलॉग्स और दृश्य को लेकर विवाद छिड़ गया है। तांडव के एक सीन और डायलॉग को लेकर सोशल मीडिया पर बहुत से दर्शकों ने नाराजगी जाहिर की है।

    Hero Image
    वेब सीरीज तांडव को लेकर सोशल मीडिया पर विवाद, तस्वीर: इंस्टाग्राम

    नई दिल्ली, जेएनएन। सैफ अली खान की वेब सीरीज तांडव रिलीज होते ही विवादों में आ गई है। राजनीति ड्रामा से भरपूर इस वेब सीरीज के डायलॉग्स और दृश्य को लेकर विवाद छिड़ गया है। तांडव के एक सीन और डायलॉग को लेकर सोशल मीडिया पर बहुत से दर्शकों ने नाराजगी जाहिर की है। दरअसल वेब सीरीज के पहले एपिसोड में दिखाया गया है कि अभिनेता जीशान अय्यूब यूनिवर्सिटी फंक्शन में भगवान शिव के वेश में नजर आ रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस वेश में वह छात्रों को संबोधित करते हुए कहते हैं कि आखिर आपको किससे आजादी चाहिए। उनके मंच पर आते ही एक मंच संचालक कहता है, 'नारायण-नारायण। प्रभु कुछ कीजिए। रामजी के फॉलोअर्स लगातार सोशल मीडिया पर बढ़ते ही जा रहे हैं। मुझे लगता है कि हमें भी कुछ नई रणनीत बना ही लेनी चाहिए।' इस पर शिव के रूप में दिखाई दे रहे जीशान अय्यूब कहते हैं, 'क्या करूं मैं तस्वीर बदल दूं क्या?' इसके बाद मंच संचालक कहता है कि भोलेनाथ आप तो बहुत ही भोले हैं।

    वेब सीरीज तांडव के इस दृश्य लेकर बहुत से लोगों ने सोशल मीडिया पर आपत्ति जाहिर की है। ट्विटर पर बहुत से लोग से भगवान शिव का इस तरह से रूप दिखाने और भगवान राम के बारे में टिप्पणी करने पर गुस्सा निकाल रहे हैं। Ankita Thakur नाम के सोशल मीडिया यूजर ने तांडव पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा, 'अली अब्बास तांडव वेब सीरीज के निर्देशक हैं और इसमें पूरी तरह से लेफ्ट विंग के अजेंडे को आगे बढ़ाने में जुटे हैं। वह टुकड़े-टुकड़े गैंग को ग्लोरिफाई कर रहे हैं।'

    वहीं Akash sikchi ट्विटर पर लिखते हैं, 'तांडव मत देखना, यह पूरी तरह से एकतरफा वेब सीरीज है। इसमें जेएनयू (जवाहर लाल नहरू यूनिवर्सिटी) की छवि को बनाने की कोशिश की गई है। बॉलीवुड उसका चेहरा साफ करने के लिए अभियान चला रहा है।' इसके अलावा वेब सीरीज के एक डॉयलॉग को लेकर भी लोग आपत्ति जता रहे हैं। जोकि फिल्म में अभिनेता डीनो मोरिया बोल रहे हैं। वेब सीरीज में वह एक लड़की से कहते हैं, 'जब एक छोटी जाति का आदमी एक ऊंची जाति की औरत को डेट करता है न तो वह बदला ले रहा होता है, सिर्फ उस एक औरत से।'

    इस डायलॉग को लेकर कुछ यूजर्स ने आपत्ति जताई है। साथ ही इसे हिंदू विरोधी प्रॉपेगेंडा बताया है। कई सोशल मीडिया यूजर्स वेब सीरीज तांडव को लेकर अपनी गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। आपको बता दें कि तांडव वेब सीरीज को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया गया है। पॉलिटिकल ड्रामा पर आधारित इस वेब सीरीज में सैफ अली खान, डिंपल कपाड़िया, डीनो मोरिया, तिग्मांशू धूलिया, जीशान अय्यूब, सुनील ग्रोवर और गौहर खान सहित कई दिग्गज कलाकार मुख्य भूमिका में हैं।