Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tanaav Teaser Video: तनाव का टीजर जारी, अरबाज खान 'फौड़ा' के हिंदी रिमेक में आतंकवादियों से लोहा लेते आए नजर, देखें वीडियो

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Fri, 26 Aug 2022 09:55 PM (IST)

    Tanaav Teaser Video अरबाज खान की बहुप्रतीक्षित वेब सीरीज तनाव का टीजर जारी कर दिया गया हैl यह इजराइल की वेब सीरीज फौड़ा पर आधारित हैl इसे काफी पसंद किया जा रहा हैl अरबाज खान के अलावा शो में और भी कई कलाकार हैl

    Hero Image
    Tanaav Teaser Video: तनाव का टीजर जारी कर दिया गया हैl

    नई दिल्ली, जेएनएनl Tanaav Teaser Video: सोनी लिव के नए शो तनाव का टीजर जारी कर दिया है जो कि इजराइली शो फौड़ा पर आधारित हैl शो में अरबाज खान, रजत कपूर, जरीना वहाब और मानव विज की अहम भूमिका हैl टीजर को 26 अगस्त को जारी किया गया हैl यह टीजर 1.18 मिनट लंबा हैl इसमें पॉलिटिकल ड्रामा, टेंशन, बॉम्बिंग और मौतें दिखाई गई हैl इसे कश्मीर वैली में शूट किया गया हैl तनाव 2017 की कश्मीर वैली को दिखाती हैl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तनाव के टीजर में एक महिला एक कैफे में खुद को उड़ा लेती है

    टीजर में एक महिला एक कैफे में आती है और वह खुद को उड़ा लेती हैl शो में सत्यदीप मिश्रा, अरबाज खान, रजत कपूर, शशांक अरोड़ा और एकता कौल भी नजर आएंगीl इसमें एक वॉइस ओवर भी है, जो कहता है, 'यह कश्मीर है, कुछ खत्म नहीं होने वालाl' टीजर के अंत में एक बच्चा रोड पर बैठकर रोता नजर आता है जबकि उसकी मां उसके बगल में मृत पड़ी हुई होती हैl

    तनाव इजराइल के लोकप्रिय शो फौड़ा पर आधारित है

    तनाव के सिनॉप्सिस के अनुसार यह एक स्पेशल यूनिट की कहानी है, जिसमें साहस और बहादुरी को दर्शाया गया हैl यह सीरीज सोनी लिव पर जल्दी स्ट्रीम होनी शुरू होगीl यह इजराइल की लोकप्रिय शो फौड़ा पर आधारित हैl शो की आधिकारिक रिलीज डेट की घोषणा नहीं की गई हैl अरबाज खान लंबे समय के बाद एक बार फिर अभिनय करते नजर आएंगेl

    अरबाज खान सलमान खान के भाई है

    अरबाज खान सलमान खान के भाई हैl उनका हाल ही में मलाइका अरोड़ा से तलाक हुआ हैl दोनों को एक बेटा भी हैl दोनों हाल ही में अपने बेटे को छोड़ने एयरपोर्ट पर भी नजर आए थेl अरबाज खान की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कम पैसे कमा पाई हैl हालांकि उन्होंने कई फिल्मों का निर्माण भी किया हैl