Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'सुतलियां' की 'सुप्रिया' आयशा रजा ने कहा- 'भारतीय परिवारों में महिलाओं को अपनी भावनाएं जाहिर करने की आजादी नहीं'

    By Manoj VashisthEdited By:
    Updated: Tue, 01 Mar 2022 03:42 PM (IST)

    सुतलियां एक पारिवारिक वेब सीरीज है जिसमें चंदेल परिवार की कहानी दिखायी गयी है। यह कहानी एक मां और तीन बच्चों के इर्द-गिर्द घूमती है जो दिवाली की छुट्टियों में लम्बे अर्से बाद अपने घर लौटते हैं और फिर भावनात्मक रूप से एक-दूसरे को सपोर्ट करते हैं।

    Hero Image
    Sutliyan Actor Ayesha Raza Talks About Her Character. Photo- Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। जी5 की वेब सीरीज सुतलियां चंदेल परिवार की कहानी है, जिसमें आयशा रजा परिवार की मुखिया के किरदार में नजर आएंगी। सीरीज में आयशा के किरदार का नाम सुप्रिया है, जो एक सिंगल होम मेकर है, मगर वो एक उद्यमी भी है, जो घरेलू जिम्मदारियां निभाने के साथ एक बिजनेस वुमन बनने का सफर भी तय करती है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आयशा रजा ने अपने कैरेक्टर की अहमियत के बारे में बात करते हुए कहा- "सुतलियां निश्चित रूप से कई मुद्दों को संबोधित करती है। मुख्य रूप से मेरे कैरेक्टर सुप्रिया के साथ, जो एक होम मेकर है और अचानक खुद को दुनिया में अकेला पाती है, जहां उसके बच्चे उससे दूर हैं और उसके पास कोई फाइनेंसियल असिस्टेंस नहीं है।वह एक नए सेल्फ-इवोल्यूशन जर्नी की शुरुआत में अकेले ही महामारी से गुजरती है।''

    आयशा आगे बताती हैं कि सुप्रिया अपने एक होम मेकर से बिजनेस वुमन बनने तक के सफर में वित्तीय स्वतंत्रता हासिल करती है और अपने बच्चों के लिए अपना दुख व भावनाओं को व्यक्त करती है, जिसे आम तौर पर भारतीय घरों में प्रोत्साहित नहीं किया जाता है। एक महिला को कभी भी खुद को व्यक्त करने के लिए प्रोत्साहित नहीं किया जाता है, वह जो महसूस करती है उसे दबाने के लिए कहा जाता है, इसलिए यह दिलचस्प है कि वह अपने बच्चों से अपनी समस्याओं के बारे में बात कर सकती है और उन्हें समझा सकती है कि यह उसके लिए भी आसान नहीं है।

    View this post on Instagram

    A post shared by ZEE5 (@zee5)

    सुतलियां में आयशा रजा के साथ शिव पंडित, विवान शाह और प्लाबिता बोरठाकुर मुख्य स्टार कास्ट का हिस्सा हैं। शिव, विवान और प्लाबिता भाई-बहन के रोल में हैं। कहानी इन्हीं किरदारों के आपसी रिश्ते पर आधारित है। दिवाली की छुट्टियों में यह सभी भाई-बहन भोपाल स्थित अपन घर लौटते हैं। सालों तक बाहर रहे तीनों भाई-बहन अपने संघर्षों के भावनात्मक दबाव के बीच रिश्तों के नये मायने ढूंढते हैं। सुतलियां 4 मार्च को जी5 पर स्ट्रीम की जा रही है। पारिवारिक सीरीज के तहत जी5 पर इससे पहले कौन बनेगी शिखरवती आयी थी, जिसमें नसीरूद्दीन शाह, रघुबीर यादव, लारा दत्ता, सोहा अली खान और अन्या सिंह ने मुख्य किरदार निभाये थे।