Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hotstar Web Series Aarya की म्यूज़िक लॉन्च पर बोली सुष्मिता सेन- भगवद्गीता और कर्म में रखती हूं यकीन

    सुष्मिता सेन और चंद्रचूड़ अभिनीत वेब सीरीज आर्या का बुधवार को वर्चुअल म्यूजिक लॉन्च किया गया।

    By Rajat SinghEdited By: Updated: Thu, 25 Jun 2020 08:20 PM (IST)
    Hotstar Web Series Aarya की म्यूज़िक लॉन्च पर बोली सुष्मिता सेन- भगवद्गीता और कर्म में रखती हूं यकीन

     नई दिल्ली, जेएनएन। सुष्मिता सेन ने लंबे समय के बाद इंडस्ट्री में वापसी की है। इसके लिए उन्होंने डिज़्नी प्लस हॉटस्टार की वेब सीरीज़ 'आर्या' को चुना। इसके साथ ही उन्होंने डिजिटल डेब्यू भी किया है। अब सुष्मिता सेन और चंद्रचूड़ अभिनीत वेब सीरीज 'आर्या' का बुधवार को वर्चुअल म्यूजिक लॉन्च किया गया। इस म्यूजिक लॉन्च में सुष्मिता सेन, शो के क्रिएटर राम माधवानी, स्वानंद किरकिरे समेत इससे जुड़े कई लोग शामिल हुए। इस शो के संगीत को भगवद्गीता के श्लोक से प्रेरित होकर बनाया गया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शो में शीर्ष भूमिका निभाने वाली सुष्मिता का कहना है कि वह भगवद्गीता और कर्म में खुद भी बहुत भरोसा रखती हैं। बकौल सुष्मिता, 'मैं कर्म में बहुत यकीन करती हूं। जब मैं कुछ सही या गलत करती हूं, तो मुझे परिवार या दोस्तों से पूछने की जरूरत नहीं पड़ती है कि मैंने क्या किया है। जो भी सही गलत किया है, उसे लेकर आवाज मन के अंदर से आती है। जब आप अपने मन की सुनते हैं तो धर्म और कर्म सब कुछ सामने होता है। आपका जुड़ाव परमात्मा के साथ हो जाता है। भगवद्गीता में 18 अध्याय हैं। मैं उनमें यकीन रखती हूं। अपनी दोनों बेटियों से भी कहती हूं कि वह भगवद्गीता के उन अध्यायों को पढ़ें। वहां से उन्हें जो जीवन को जीने का ज्ञान मिलेगा, वह कहीं और से नहीं मिलेगा।' 

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    An intriguing story compelled with the sound that resonates with the journey of #Aarya 🎵❤️💃🏻Tune into the OST now! (Link In Bio) @singhchandrachur777 @madhvaniram @amitamadhvani @officialrmfilms @disneyplushotstarvip @endemolshineind @sandeipm @vinraw @rheaazz @namitdas @sikandarkher @chaudhari_manish @ankurbhatia @alexx_onell @isugandha @priyasha811 @sohaila.kapur #JayantKripalani @florasaini @mayasarao #JagdishPurohit @vishwajeetpradhan #VikasKumar @vivanguggal @virtivaghani_ @pratyakshpanwar2011 @gargi_sawant29 @richardbhaktiklein #PalashPrajapati @vishalkhurana_ @siddhanthmadhvani @swanandkirkire @anusinghc

    A post shared by Sushmita Sen (@sushmitasen47) on

    गौरतलब है कि दस साल बाद सुष्मिता ने इस वेब सीरीज के जरिए अभिनय में वापसी की है। उनका कहना है कि उन्हें इन दस सालों में किसी भी तरह की असुरक्षा महसूस नहीं हुई, क्योंकि वह अपनी काबिलियत के बारे में जानती हैं। उन्हें पता था कि काम जरूर आएगा। लेकिन वह काम का इंतजार नहीं कर रही थीं, क्योंकि अभिनय के अलावा उनके जीवन के कई और भी उद्देश्य रहे हैं, जिन्हें पूरा करने में वह व्यस्त रही हैं।

    सुष्मिता की इस वेब सीरीज़ का काफी तारीफ भी मिली है। इसमें उन्होंने एक ऐसी महिला का किरदार निभाया है, जो अपने बच्चों के लिए कई बड़े गैंगस्टर से मोर्चा लेती है। दर्शक के अलावा क्रिटिक्स ने भी इस सीरीज़ को सराहा है।