Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सनी लियोनी की जासूसी वेब सीरीज 'अनामिका' का ट्रेलर हुआ रिलीज, जबरदस्त एक्शन करती दिखीं बेबी डॉल

    By Manoj VashisthEdited By:
    Updated: Wed, 02 Mar 2022 07:21 AM (IST)

    सनी लियोनी अनामिका वेब सीरीज में एक ऐसी स्पाई एजेंट का किरदार निभा रही हैं जिसकी यादाश्त चली गयी है और वो अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुकी है मगर उसका अतीत पीछा करते हुए लौटता है और अनामिका की जिंदगी में भूचाल आ जाता है।

    Hero Image
    Sunny Leone's Spy Web Series Anamika Trailer Out. Photo- Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। पिछले हफ्ते नेटफ्लिक्स पर माधुरी दीक्षित ने अनामिका बनकर ओटीटी की दुनिया में पहला कदम रखा और अब इस महीने एक और अनामिका ओटीटी स्पेस में धमाल मचाने आ रही है। यह हैं सनी लियोनी, जो एमएक्स प्लेयर की वेब सीरीज अनामिका में शीर्षक किरदार निभा रही हैं। यह स्पाई-थ्रिलर वेब सीरीज है, जिसमें सनी का किरदार एक बागी स्पाई एजेंट का है, जिसे एजेंसी ढूंढ रही हैं। इस सीरीज का निर्देशन विक्रम भट्ट ने किया है और सीरीज 10 मार्च को एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम होगी। सीरीज का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज कर दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रेलर में दिखाया गया है कि सनी का किरदार अनामिका अपनी यादाश्त खो चुका है और उसे अपनी पिछली जिंदगी के बारे में कुछ भी याद नहीं है। उसे याद है तो बस इतना कि 3 साल पहले डॉ. प्रशांत ने एक भयानक दुर्घटना से उसे बचाया था और उसे ना सिर्फ अपने घर और अपने दिल में जगह दी थी, बल्कि उसे एक नाम भी दिया था।

    अपने भूले हुए अतीत का कोई जवाब नहीं मिलने पर अनामिका अपनी जिंदगी में आगे बढ़ने का फैसला करती है और एक डॉक्टर से शादी कर लेती है, लेकिन कोई भी उसके बारे में असली सच नहीं जानता। अब कुछ लोग उसके पीछे पड़े हैं। क्या अनामिका इन ताकतवर लोगों से खुद को बचा पाएगी? अब वक्त आ गया है कि अनामिका अपने अतीत से लड़े, लेकिन जहां वो एक के बाद एक पहेलियां सुलझाती है, वहीं ये साफ हो जाता है, यह उन पहेलियों के अंत की शुरुआत है।

    View this post on Instagram

    A post shared by MX Player (@mxplayer)

    गन-फू जॉनर की अनामिका वेब सीरीज में कुल 8 एपिसोड्स हैं। समीर सोनी, सोनाली सहगल, राहुल देव, शहजाद शेख और अयाज खान ने भी महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं।

    इस सीरीज को लेकर सनी लियोनी कहती हैं, "एक्शन एक ऐसा जॉनर है, जिसमें मैंने पहले कभी हाथ नहीं आजमाया और जब मैंने अनामिका की स्क्रिप्ट पढ़ी, तो मैं बेहद टैलेंटेड विक्रम भट्ट के मार्गदर्शन में इस दमदार किरदार को निभाने को लेकर बेहद उत्साहित थी। जिस तरह से मुझे अपने किरदार के लिए ट्रेनिंग दी गई और सभी कलाकारों के बीच एक तालमेल रहा है, यह बहुत बढ़िया अनुभव था। अब मुझे दर्शकों की प्रतिक्रिया का इंतजार है।" अनामिका हिंदी के साथ मराठी, बंगाली, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में भी डब की जा रही है।