Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Squid Game season 2: नेटफ्लिक्स पर जल्द आने वाला है 'स्क्विड गेम सीजन 2', इस दिन शुरू होगा मौत का खौफनाक खूनी खेल

    By Ruchi VajpayeeEdited By:
    Updated: Mon, 13 Jun 2022 08:37 AM (IST)

    Squid Game season 2 Release Date आपका इंतजार खत्म होने वाला है नेटफ्लिक्स ने स्क्विड गेम के दूसरे सीजन की घोषणा भी कर दी है। शो के निर्देशक और निर्माता ह्वांग डोंग-ह्युक ने सोशल मीडिया पर एक नोट के साथ स्क्विड गेम 2 को लेकर डिटेल्स शेयर की है।

    Hero Image
    Netflix officially announced squid game season 2 Release date

    नई दिल्ली, जेएनएन। नेटफ्लिक्स पर कोरियन थ्रिलर शो 'स्क्विड गेम' का पहला सीजन काफी हिट रहा था। ग्लोबल लेबल पर लोगों ने इस शो को देखा और पसंद किया। आलम तो ये है कि इसके दूसरे सीजन का भी बेसब्री से इंतजार हो रहा है। तो अब आपका इंतजार खत्म होने वाला है, नेटफ्लिक्स ने इसके दूसरे सीजन की घोषणा भी कर दी है। शो के निर्देशक और निर्माता ह्वांग डोंग-ह्युक ने सोशल मीडिया पर एक नोट के साथ स्क्विड गेम 2' को लेकर डिटेल्स शेयर की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेटफ्लिक्स ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से सीरीज की घोषणा करते हुए लिखा, 'रेड लाइट ... ग्रीन लाइट! स्क्विड गेम आधिकारिक तौर पर सीजन 2 के साथ वापस आ रहा है। वहीं दूसरे ट्वीट में इसके निर्माता ह्वांग डोंग-ह्युक के द्वारा फैंस के लिए एक खास नोट भी शेयर किया गया है।

    नेटफ्लिक्स ने दूसरे ट्वीट में नोट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, स्क्विड गेम के लेखक, निर्देशक, निर्माता ह्वांग डोंग-ह्युक का फैंस के लिए एक संदेश। इस नोट में लिखा गया है कि 'पिछले साल स्क्वीड गेम के पहले सीजन को ओटीटी पर आने में 12 साल लग गए। लेकिन स्क्विड गेम को अब तक की सबसे लोकप्रिय नेटफ्लिक्स सीरीज बनने में 12 दिन लगे।'

    नोट में आगे लिखा, 'इसके आगे नोट में लिखा गया, स्क्विड गेम के लेखक, निर्देशक और निर्माता के रूप में, दुनिया भर के प्रशंसकों के लिए एक बड़ा उत्साह। हमारे शो को देखने और पसंद करने के लिए धन्यवाद, और अब, गि-हुन रिटर्न। द फ्रंट मैन रिटर्न। सीजन 2 आ रहा है। द मैन इन सूट भी वापस आ सकता है। आपको यंग-ही के प्रेमी चेउल-सु से भी मिलवाया जाएगा।'

    स्क्विड गेम पैसे की तंगी से जूझ रहे व्यक्तियों की कहानी है, जो बच्चों के खेल में बड़ी रकम जीतने के मौके के लिए प्रतिस्पर्धा करते हैं। लेकिन हारने वालों के लिए मौत ही एकमात्र विकल्प है। यह शो, एक समय में, नेटफ्लिक्स पर विश्व स्तर पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली सीरीज थी