Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Songs Of Paradise On OTT: ओटीटी पर दिखेगी कश्मीरी गायिका राज बेगम की कहानी, Soni Razdan की फिल्म का हुआ एलान

    Songs Of Paradise OTT Release ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो की तरफ से अगली फिल्म सॉन्ग्स ऑफ पैराडाइज का एलान कर दिया गया है। सोनी राजदान स्टारर इस मूवी का प्रोमो वीडियो सामने आया है। इसके साथ ही इस ओटीटी फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा भी कर दी गई है।

    By Ashish Rajendra Edited By: Ashish Rajendra Updated: Thu, 21 Aug 2025 12:20 PM (IST)
    Hero Image
    प्राइम वीडियो की अगली फिल्म का एलान (फोटो क्रेडिट- एक्स)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। प्राइम वीडियो, जो भारत का सबसे पसंदीदा एंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म है। अब इस प्लेटफॉर्म की तरफ से अपकमिंग फिल्म सॉन्ग्स ऑफ पैराडाइज (Songs Of Paradise) के प्रीमियर की घोषणा की। यह फिल्म कश्मीर की लोकप्रिय पद्मश्री पुरस्कार विजेता राज बेगम की खास कहानी और सफर पर आधारित है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक्सेल एंटरटेनमेंट के प्रेजेंटेशन में और एप्पल ट्री पिक्चर्स प्रोडक्शन और रेनजू फिल्म्स प्रोडक्शन के प्रोडक्शन में बनी यह कहानी संगीत, हिम्मत और कश्मीर की पहली मशहूर प्लेबैक सिंगर की मजबूत भावना को दिखाती है, जिन्होंने न सिर्फ वहां की महिलाओं को प्रेरित किया बल्कि इंडस्ट्री में एक नई दिशा भी दी।

    कब रिलीज होगी सॉन्ग्स ऑफ पैराडाइज

    डायरेक्टर दानिश रेनजू द्वारा निर्देशित और उनके साथ निरंजन अयंगर और सुनयना काचरू द्वारा लिखित, सॉन्ग्स ऑफ पैराडाइज में शानदार कास्ट है, जिसमें सबा आजआद और सोनी राजदान लीड रोल में नूर बेगम के रूप में दो अलग-अलग समयों में नजर आएंगी, साथ ही जन खान दुर्रानी, शीबा चड्ढा, तारुक रैना और लिलेट दुबे भी हैं।

    घाटी की खूबसूरत पृष्ठभूमि के साथ यह फिल्म हिम्मत, पहचान और साहस को दिखाती है। सॉन्ग्स ऑफ पैराडाइज 29 अगस्त को भारत और 200 से ज्यादा देशों और क्षेत्रों में सिर्फ प्राइम वीडियो (Prime Video) पर प्रीमियर होगी। मनीष मेंघानी, डायरेक्टर और हेड ऑफ कंटेंट लाइसेंसिंग, प्राइम वीडियो, इंडिया ने कहा, “प्राइम वीडियो में, हम ऐसी कहानियों में विश्वास रखते हैं जो मनोरंजन करें, प्रेरित करें और हमारे दर्शकों से गहरा जुड़ाव बनाएँ।"

    View this post on Instagram

    A post shared by prime video IN (@primevideoin)

    उन्होंने आगे कहा, “सॉन्ग्स ऑफ पैराडाइज एक नई और भावनात्मक कहानी पेश करती है, जो कश्मीर के समृद्ध संगीत परंपरा पर आधारित है और हिम्मत और स्वतंत्रता की कम जानी-पहचानी सच्ची कहानी दिखाती है, जिसमें शानदार अभिनय और विरासत है। हमें खुशी है कि हम इस दिल छू लेने वाली कहानी को एक्सेल एंटरटेनमेंट के साथ अपनी साझेदारी के जरिए 200 से ज्यादा देशों और क्षेत्रों में दर्शकों तक पहुँचा रहे हैं।”

    निर्माता की राय

    एक्सेल एंटरटेनमेंट के रितेश सिधवानी ने कहा, “सॉन्ग्स ऑफ पैराडाइज एक ऐसी कहानी है जो कश्मीर की संस्कृति, भावनाओं और उम्मीदों को दिखाती है। यह फिल्म पद्म श्री विजेता नूर बेगम के जीवन के पन्नों को खूबसूरती से खोलती है, जिनकी आवाज ने न केवल कश्मीर को गर्व महसूस कराया बल्कि आने वाली पीढ़ियों को भी प्रेरित किया।

    हमें दानिश रेनजू के साथ मिलकर इस खास और दमदार कहानी को प्राइम वीडियो के साथ मिलकर पेश करने की खुशी है। प्राइम वीडियो हमारा सच्चा साथी है जो हमारे विजन को शेयर करता है और हमें इस कहानी को दुनियाभर के दर्शकों तक पहुंचाने में मदद करता है।"

    यह भी पढ़ें- Hari Hara Veera Mallu OTT release: ओटीटी पर रिलीज हुई पवन कल्याण की फिल्म, किस प्लेटफॉर्म पर करें स्ट्रीम

    यह भी पढ़ें- 18 साल पुरानी साउथ फिल्म का OTT पर भौकाल टाइट, 7.6 की IMDb रेटिंग के साथ बनी Must Watch