Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hush Hush Web Series: सोहा अली खान का खुलासा- एक्टिंग नहीं, इस प्रोफेशन में बनाना चाहती थीं करियर

    By Manoj VashisthEdited By:
    Updated: Fri, 16 Sep 2022 07:02 PM (IST)

    Hush Hush Web Series सोहा अली खान इससे पहले जी5 पर स्ट्रीम हुई वेब सीरीज शिखरवती में नजर आ चुकी हैं। इसमें उन्होंने प्रिंसेस का किरदार निभाया था। सोहा ओटीटी स्पेस में निरंतर काम कर रही हैं और सावधानी से प्रोजेक्ट चुन रही हैं।

    Hero Image
    Soha Ali Khan Prime Video Web Series Hush Hush Actress. Photo- Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। सैफ अली खान की बहन सोहा अली खान अपने प्रोजेक्ट्स को लेकर काफी चूजी हैं। इसीलिए, वो चुनिंदा फिल्मों या सीरीज में ही नजर आती हैं। सोहा अब प्राइम वीडियो की वेब सीरीज हश हश में एक अहम किरदार निभाती दिखेंगी। सीरीज की रिलीज से पहले सोहा ने अपने पसंदीदा करियर के बारे में बताया। एक्ट्रेस ने कहा कि असल जिंदगी में वो वकील या पत्रकार बनना चाहती थीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तनुजा चंद्रा निर्देशित वेब सीरीज हश हश में जूही चावला, कृतिका कामरा, शहाना गोस्वामी, करिश्मा तन्ना, आयशा जुल्का भी प्रमुख किरदारों में नजर आएंगी। यह एक मर्डर-थ्रिलर सीरीज है, मगर महिलाओं के नजरिए से बनायी गयी है। प्रमुख पात्रों के साथ सीरीज के सभी क्रू मेंबर्स महिलाएं ही थीं।

    साइबा त्यागी के किरदार में सोहा

    सीरीज में सोहा का किरदार एक पूर्व पत्रकार साइबा त्यागी का है। साइबा के दो बच्चे हैं और वो अपने परिवार के लिए समर्पित है, मगर जब उसका परिवार एक मुश्किल में फंसता है तो उसे दोबारा अपने प्रोफेशन की ओर लौटना पड़ता है। इस काम में उसकी सबसे बड़ी रुकावट इंस्पेक्टर गीता तेहलान है। इस किरदार को करिश्मा तन्ना निभा रही हैं, जो एक हत्या की गुत्थी सुलझा रही है। 

    अपने किरदार साइबा को लेकर सोहा ने कहा- मैं असल जिंदगी में वकील या पत्रकार बनना चाहती थी, क्योंकि मुझे पढ़ने-लिखने और इनवेस्टिगेशन करने का बहुत शौक था, इसलिए यह किरदार निभाना मेरे लिए काफी रोमांचक अनुभव रहा। मैं अपने पिता के ऑफिस में जाकर नोट्स लिखती थी। हश हश में मुझे एक तरह से अपना पसंदीदा काम करने का मौका मिला है।

    वैसे, पर्दे पर पत्रकार बनना सोहा के लिए नया अनुभव नहीं है। 2008 में आयी मुंबई मेरी जान में सोहा ने एक कामयाब टीवी पत्रकार का किरदार निभाया था। 

    शिखरवती में निभाया प्रिंसेस का किरदार

    सोहा इससे पहले कौन बनेगी शिखरवती वेब सीरीज में नजर आयी थीं, जो जी5 पर स्ट्रीम हुई थी। इस कॉमेडी ड्रामा में उन्होंने एक प्रिंसेस का किरदार निभाया था। नसीरूद्दीन शाह, रघुवीर यादव, लारा दत्ता, कृतिका कामरा और अन्या सिंह उनकी बहनों के किरदार में थीं। सोहा बड़े पर्दे पर आखिरी बार 2018 की फिल्म साहब बीवी और गैंगस्टर 3 में नजर आयी थीं। हश हश 22 सितम्बर को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम की जाएगी। ट्रेलर नीचे देखा जा सकता है-