Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rohit Shetty's Web Series: सिंघम, सिम्बा, सूर्यवंशी के बाद रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स में नई भर्ती, मगर इस बार एक्शन डिजिटल पर

    By Manoj VashisthEdited By:
    Updated: Wed, 20 Apr 2022 08:09 AM (IST)

    Rohit Shetty OTT Cop Universe रोहित शेट्टी की अपकमिंग वेब सीरीज के साथ ओटीटी पर भी कॉप यूनिवर्स की शुरुआत होगी। उन्होंने सिंघम के साथ कॉप यूनिवर्स की शुरुआत की थी। इसके बाद सिम्बा और सूर्यवंशी के साथ इसे विस्तार दिया।

    Hero Image
    Sidharth Malhotra Joins Rohit Shetty OTT Cop Universe. Photo- Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। रोहित शेट्टी का कॉप यूनिवर्स धीरे-धीरे फैलता जा रहा है। सिंघम से इसकी शुरुआत होने के बाद सिम्बा और फिर सूर्यवंशी रोहित के कॉप यूनिवर्स के मेंबर बने। अब इन तीनों को ज्वाइन करने एक नया ऑफिसर आ रहा है, लेकिन इस ऑफिसर का एक्शन दर्शक बड़े पर्दे के बजाए ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखेंगे। मंगलवार को रोहित ने इस ऑफिसर की एक झलक सोशल मीडिया में साझा की। हालांकि, इसकी विस्तृत जानकारी बुधवार को सुबह 11 बजे जारी की जाएगी

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बहरहाल, आपको बता दें कि रोहित के कॉप यूनिवर्स को ज्वाइन करने वाले ताजा कलाकार सिद्धार्थ मल्होत्रा हैं, जिनकी झलक रोहित के साथ अमेजन प्राइम वीडियो ने भी भी साझा की है। तस्वीर में सिद्धार्थ को खाकी पहने हुए पीछे से दिखाया गया है। पुलिस की गाड़ियों के बीच हाथ पीछे बांधे हुए सिद्धार्थ एक ओर देख रहे हैं। प्राइम ने इसके साथ लिखा है- कल आपके सामने एक रोमांचक सफर शुरू होने वाला है सुबह 11 बजे। बता दें, पिछले साल मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि सिद्धार्थ मल्होत्रा रोहित शेट्टी के साथ ओटीटी सीरीज में आने वाले हैं। अब इसका आधिकारिक एलान किया जा रहा है।

    View this post on Instagram

    A post shared by amazon prime video IN (@primevideoin)

    रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की शुरुआत अजय देवगन के साथ सिंघम से हुई थी। इस फ्रेंचाइजी की दो फिल्में आ चुकी हैं। इसके बाद रणवीर सिंह के साथ उन्होंने सिम्बा बनायी और पिछले साल अक्षय कुमार के साथ सूर्यवंशी रिलीज हुई, जिसमें अक्षय वीर सूर्यवंशी नाम के पुलिस अफसर के रोल में थे। सूर्यवंशी में दर्शकों ने सिंघम और सिम्बा को भी साथ देखा। 

    सिद्धार्थ की बात करें तो ओटीटी स्पेस में यह उनका डेब्यू होगा। सिद्धार्थ आने वाली फिल्मों में मिशन मजनू, थैंक गॉड और योद्धा शामिल हैं। सिद्धार्थ की फिल्म शेरशाह भी प्राइम वीडियो पर ही रिलीज हुई थी, जो कारगिल युद्ध में शहीद हुए कैप्टन विक्रम बत्रा की बायोपिक थी।