Move to Jagran APP

Shining with the Sharmas: नेहा शर्मा बहन आयशा शर्मा के साथ कार्दशियन स्टाइल की हिंदी सीरीज में आएंगी नजर

Shining with the Sharmas ‘तुम बिन 2’ और ‘मुबारका’ जैसी फिल्मों में नजर आने वाली अभिनेत्री नेहा शर्मा फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ में नजर आईं उनकी बहन आयशा शर्मा के साथ जल्द एक सीरीज में नजर आने वाली हैं जो कि दोनों की निजी जिंदगी पर आधारित एक रियलिटी शो है।

By Vaishali ChandraEdited By: Published: Sun, 26 Jun 2022 11:07 AM (IST)Updated: Sun, 26 Jun 2022 11:07 AM (IST)
Shining with the Sharmas: नेहा शर्मा बहन आयशा शर्मा के साथ कार्दशियन स्टाइल की हिंदी सीरीज में आएंगी नजर
Neha Sharma and Aisha Sharma Web series Shining with the Sharmas

स्मिता श्रीवास्तव, मुंबई जेएनएन। कई कलाकार अपनी निजी जिंदगी के बारे में सार्वजनिक रूप से बात करना पसंद नहीं करते, पर कुछ को इससे एतराज नहीं है। ‘तुम बिन 2’, ‘मुबारका’ फिल्मों में नजर आने वाली अभिनेत्री नेहा शर्मा और फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ में नजर आईं उनकी बहन आयशा शर्मा की जिंदगी पर आधारित रियलिटी शो ‘शाइनिंग विद द शर्माज’ डिजिटल प्लेटफार्म सोशल स्वैग पर स्ट्रीम होगा।

loksabha election banner

View this post on Instagram

A post shared by Neha Sharma 💫 (@nehasharmaofficial)

इस शो को करने को लेकर नेहा शर्मा कहती हैं, ‘शो के लिए हामी भरने को लेकर मुझे सोचना भी नहीं पड़ा, क्योंकि आयशा के साथ लगता नहीं कि हम काम कर रहे हैं। लगता है कि हम घर पर हैं। हम इसमें यही दिखा रहे हैं कि हम रोजाना क्या करते हैं? हमारी लाइफस्टाइल क्या है? बाकी चीजों के लिए आपको शो देखना होगा। हम जब फिल्म का प्रमोशन करते हैं तो ज्यादातर यही दिखाते हैं कि सेट पर क्या हो रहा है। प्रमोशन के दौरान क्या हो रहा है। हमने तय किया था कि हम सेट पर क्या करते हैं, उस पर बात नहीं करेंगे। उसके बारे में बहुत हद तक लोगों को आइडिया होता है, क्योंकि इंटरनेट पर बिहाइंड द सीन बहुत सारी सामग्री मौजूद रहती है। हम वो साइड नहीं दिखाना चाह रहे हैं। हम अपनी पर्सनल साइड दिखा रहे हैं, जो दर्शकों ने पहले कभी नहीं देखी है।’

View this post on Instagram

A post shared by Neha Sharma 💫 (@nehasharmaofficial)

शो का कांसेप्ट फाइनल होने के बारे में नेहा बताती हैं, ‘लॉकडाउन के दौरान हम बहुत सारी स्टोरीज इंस्टाग्राम पर डाल रहे थे। वहां हम जिंदगी की झलक दे रहे थे। तो शो के मेकर्स ने कहा कि यह लोगों को पसंद आ रहा है। हम चाहते हैं कि आप जैसे हैं, वैसे ही एक शो में नजर आए। उसमें कुछ स्क्रिप्ट नहीं होगी।’

शो के बारे में आयशा शर्मा कहती हैं, ‘शो की खूबसूरती हमारा रिश्ता है। नेहा की जगह कोई और होता तो मुझे सोचना पड़ता। अगर कोई उसे कैप्चर करना चाहता है तो इस बारे में ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं। इसे करने में काफी मजा आया।’

View this post on Instagram

A post shared by Neha Sharma 💫 (@nehasharmaofficial)

इस शो को अमेरिकी शो ‘कीपिंग अप विद द कार्दशियंस’ के समान कहा गया। हालांकि नेहा इससे इन्कार करती हैं। वह कहती हैं, ‘तुलना इसलिए हो रही है, क्योंकि वह भी रियलिटी शो था। वह काफी लोकप्रिय शो है। उसे काफी लोगों ने देखा है। हालांकि हमारा शो उससे अलग है। वो कैमरा अपने घर ले गए और हम भी, यही एक समानता हमारे बीच है।’ वहीं इस बारे में आयशा कहती हैं ‘हमारा शो बिल्कुल भी स्क्रिप्टेड नहीं है। हां, इसमें कोई दोराय नहीं कि उन्होंने नया दौर शुरू किया।’

View this post on Instagram

A post shared by Neha Sharma 💫 (@nehasharmaofficial)

दोनों शर्मा बहनों के बीच लड़ाई होने को लेकर नेहा हंसते हुए कहती हैं, ‘जैसे आम बहनों में होता है, वैसे ही हम भी लड़ते हैं। मुझे लगता है कि भाई-बहन के बीच प्यार और लड़ाई बराबर से होनी चाहिए, तभी मजा आता है।’

नेहा फिल्म इंडस्ट्री में पहले आईं, ऐसे में आयशा को उनकी मौजूदगी का कितना लाभ मिला? के जवाब में नेहा कहती हैं, ‘निश्चित रूप से मैं इंडस्ट्री के अनुभवों को उसके साथ शेयर कर सकती थी, क्योंकि दो लोग एक ही प्रोफेशन में हों तो आप वहां के संघर्षों के बारे में बात कर सकते हैं। बहुत सारी जगह हम साथ आडिशन देने गए हैं। वैसे मुझे यह भी लगता है कि मेरे इंडस्ट्री में पहले आने से आयशा को नुकसान ही हुआ है। लोगों को लगता है कि मैंने इंडस्ट्री में संपर्क बना लिए होंगे, जिससे आयशा को फायदा हुआ होगा, जबकि मैं खुद ही इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने की कोशिश कर रही थी। मुझे यहां 12 साल हो गए हैं, लेकिन मैं अभी तक वैसा सर्कल नहीं बना पाई, जिससे आयशा को मदद मिले।’

View this post on Instagram

A post shared by Neha Sharma 💫 (@nehasharmaofficial)

इस बारे में आयशा कहती हैं, ‘प्रोफेशन कोई भी हो, अगर कोई अपना उस क्षेत्र में हो तो उससे मदद मिलती है। नेहा से मुझे लगातार सपोर्ट मिलता है, चाहे पर्सनल हो प्रोफेशनल। हम सफलता-विफलता दोनों पर खुलकर बात कर सकते हैं।’ इस शो को करने के बाद करियर को फायदा मिलने को लेकर नेहा कहती हैं, ‘हमने इसके बारे में नहीं सोचा है। हमें बस शो को करने में मजा आया। अब जो होगा, अच्छा होगा।’ 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.