Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Human Web Series: 'ऐसे किरदार के बारे में कभी ना सुना ना जाना', अपने कैरेक्टर पर बोलीं शेफाली शाह

    By Manoj VashisthEdited By:
    Updated: Tue, 04 Jan 2022 07:41 AM (IST)

    ह्यूमन की कहानी एक बैन के ह्यूमन ट्रायल के इर्द-गिर्द घूमती है। डॉ. सायरा सभरवाल को दिग्गज डॉक्टर गौरी नाथ के साथ भोपाल के एक नामी अस्पताल में ड्रीम जॉब मिल जाती है। गौरी की सरपरस्ती में सायरा आगे बढ़ती है और दोनों के बीच रिश्ता गहरा होने लगता है।

    Hero Image
    Shefali Shah Talks About Her Character in Human. Photo- PR

    नई दिल्ली, जेएनएन। डिज्नी प्लस हॉटस्टार की मेडिकल ड्रामा वेब सीरीज को प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होने के लिए तैयार है। साल 2022 में प्लेटफॉर्म की यह पहली बड़ी सीरीज होगी। 14 जनवरी को आ रही वेब सीरीज में शेफाली शाह और कीर्ति कुल्हरी मुख्य किरदारों में हैं। वेब सीरीज की कहानी इंसानों पर होने वाले ड्रग परीक्षण के पीछे के काले धंधे पर आधारित है। सीरीज में शेफाली डॉ. गौरी नाथ नाम का किरदार निभा रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपने किरदार को लेकर शेफाली ने कहा कि गौरी नाथ असल में पैंडोरा बॉक्स है। आपको नहीं पता कि हर पर क्या करने वाली है। बहुत जटिल, अप्रत्याशित और अस्पष्ट है। मैंने आज तक जितने किरदार अदा किये हैं, उनमें ऐसा कोई नहीं है। ऐसे किसी किरदार को मैं जानती भी नहीं और ना ही कभी सुना है। सीरीज का निर्माण निर्देशन विपुल शाह ने किया है, जबकि मोजेज सिंह सह-निर्देशक हैं। सीरीज में विशाल जेठवा, राम कपूर, सीमा बिस्वास, आदित्य श्रीवास्तव और मोहन अगाशे जैसे बेहतरीन कलाकार अहम भूमिकाओं में दिखेंगे। 

    ह्यूमन की कहानी एक बैन के ह्यूमन ट्रायल के इर्द-गिर्द घूमती है। डॉ. सायरा सभरवाल को दिग्गज डॉक्टर गौरी नाथ के साथ भोपाल के एक नामी अस्पताल में ड्रीम जॉब मिल जाती है। गौरी की सरपरस्ती में सायरा आगे बढ़ती है और दोनों के बीच रिश्ता गहरा होने लगता है। इस बीच एक चौंकाने वाले राज का खुलासा होता है और दोनों की लाइफ में उथल-पुथल पैदा हो जाती है। इस कहानी के तार 20 साल के प्रवासी मजदूर मंगू के साथ जुड़ते हैं, जो मेडिकल सिस्टम पर कहर बरपाने की तैयारी में है।

    सीरीज के बारे में बात करते हुए निर्माता-निर्देशक विपुल अमृतलाल शाह ने कहा था, "ह्यूमन चिकित्सा जगत की पृष्ठभूमि के साथ मानव प्रकृति की जटिलताओं को भी दर्शाती है। यह वास्तविक तरीके से अनैतिक मानव परीक्षणों की अंधेरी और ट्विस्टेड दुनिया को एक्सप्लोर करता है। मोजेज सिंह और इशानी बनर्जी ने बेहतरीन स्क्रिप्ट तैयार की है। प्रतिभाशाली कलाकारों के दमदार अभिनय के चलते ह्यूमन एक रोमांचक सीरीज के रूप में सामने आती है।"

    comedy show banner
    comedy show banner