Baarish Season 3: शरमन जोशी स्टारर वेब सीरीज़ 'बारिश' का आएगा तीसरा सीज़न, स्क्रिप्ट लगभग है तैयार
Baarish Season 3 तीसरे सीजन को लेकर निर्देशक नंदिता मेहरा का कहना है कि बारिश का तीसरा सीज़न जरूर आएगा क्योंकि तीसरे सीज़न में कहानी को ख़त्म करना है।
नई दिल्ली, जेएनएन। Baarish Season 3: ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म इस वक्त काफी तेजी के साथ बढ़ रहा है। ऐसे में मेकर्स भी लगातार नए शोज़ लाने की कोशिश कर रहे हैं। एक और जहां नए ओरिजिनल शोज़ बन रहे हैं। वहीं, कुछ पुराने और फेमस वेब सीरीज़ के अगले सीज़न की भी चर्चा हो रही है। बीते दिनों ऑल्ट बालाजी और ज़ी- 5 पर वेब सीरीज़ 'बारिश' का दूसरा सीज़न आया। अब इसके अलगे सीज़न की भी तैयारी की जा रही है।
तीसरे सीजन को लेकर निर्देशक नंदिता मेहरा का कहना है कि 'बारिश' का तीसरा सीज़न जरूर आएगा, क्योंकि तीसरे सीज़न में कहानी को ख़त्म करना है। दूसरे सीज़न में कहानी ऐसे मोड़ पर ख़त्म होती है, जहां जिज्ञासा अधूरी रह जाती है। नंदिता ने बताया कि वेब सीरीज़ के तीसरे सीज़न की स्क्रिप्ट भी तैयार है।
इस मामले पर उन्होंने कहा कि जहां तक बात स्क्रिप्ट की है, तो तीसरे सीज़न की स्क्रिप्ट लगभग तैयार है। नंदिता का कहना है कि जब 'बारिश' का पहला सीज़न हमने बनाया था, तो कहीं न कहीं जेहन में था कि दूसरा सीज़न लाना है। पहले सीज़न को उसी प्वाइंट लपर छोड़ा गया था कि दूसरा सीज़न बनाने की गुंजाइश हो। हालांकि, कहानी किस तरफ मुड़ेगी, यह तब तक पता नहीं था। लेकिन इस बार कहानी पर काम हो चुका है।
आपको बता दें कि इस वेब सीरीज़ में शरमन जोशी और आशा नेगी लीड रोल में है। इसके पहले सीज़न को भी पसंद किया गया था, इसके बाद अब दूसरे सीज़न को भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। वहीं, नए सीज़न के साथ वेटरन बॉलीवुड एक्टर जितेंद्र ने अपना डिजिटल डेब्यू किया है।
वहीं, आपको बता दें कि हाल ही में हॉटस्टार की वेब सीरीज़ 'स्पेशल ऑप्स' के दूसरे सीज़न को लेकर भी चर्चा शुरू हो गई है। इसके मेकर नीरज पांडे इस बात का हिंट दिया है कि दूसरा सीज़न आ सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।