दमदार है 'स्कैम 2003: द तेलगी स्टोरी' ट्रेलर, हंसल मेहता की ये वेब सीरीज और फिल्में भूलकर भी न करें मिस
Scam 2003-The Telgi Story वेब सीरीज स्कैम 1992-द हर्षद मेहता की अपार सफलता के बाद अब डायरेक्टर हंसल मेहता स्कैम 2003- द तेलगी स्टोरी लेकर आ रहे हैं। मगंलवार को इसका ट्रेलर रिलीज हो गया है जिसमें हंसल ने अपने डायरेक्शन का दम दिखाया है। इस बीच हम आपको हंसल मेहता की शानदार वेब सीरीज और फिल्मों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।

नई दिल्ली जेएनएन: Hansal Nehta Scam 2003-The Telgi Story: साल 2020 में रिलीज हुई निर्देशक हंसल मेहता ने वेब सीरीज 'स्कैम 1992-द हर्षद मेहता' स्टोरी से दर्शकों को खूब प्रभावित किया था। अब वह स्कैम 1992 के तीन साल बाद के बाद एक बार फिर से हंसल स्कैम सीरीज की एक नई कहानी लेकर आ रहे हैं, जिसका नाम है 'स्कैम 2003- द तेलगी स्टोरी।'
मंगलवार को इस सीरीज का शानदार ट्रेलर रिलीज किया गया है, जिसको फैंस का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।इस बीच आज हम इस लेख में आपको हंसल मेहता द्वारा निर्देशित वेब सीरीज और फिल्मों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जिनमें उन्होंने अपने डायरेक्शन और कहानियों के दम पर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया है।
स्कैम 2003-द तेलगी स्टोरी
इस वेब सीरीज का नाम स्कैम 2003-द तेलगी स्टोरी है। इस सीरीज को 1 सितंबर 2023 को ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर रिलीज किया जाएगा। यह सीरीज 2003 के तेलगी स्कैम पर आधारित है, जिसमें नकली स्टांप पेपर छापने वाले दोषी अब्दुल करीम तेलगी की कहानी दिखाई जाएगी। इस मामले में 30 हजार करोड़ का घोटाला हुआ था।
स्कूप
यह वेब सीरीज जिग्ना वोरा की जीवनी 'बिहाइंड द बार्स इन बायकुला-माई डेज इन प्रिजन' पर आधारित है। सीरीज में दिखाया है कि कैसे बेकसूर होने के बावजूद उन्हें एक दूसरे क्राइम रिपोर्टर की हत्या की साजिश के आरोप में जेल में बंद कर दिया जाता है।
.jpg)
हंसल मेहता के निर्देशन में बनी वेब सीरीज स्कूप में करिश्मा तन्ना, मोहम्मद जीशान अय्यूब, हरमन बवेजा और प्रोसेनजीत चटर्जी मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह वेब सीरीज 2 जून 2023 को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी।
स्कैम 1992-द हर्षद मेहता स्टोरी
हंसल मेहता के करियर को सफलता के शिखर पर पहुंचाने वाली इस वेब सीरीज की कहानी देश के सबसे बड़े शेयर बाजार के घोटाले पर आधारित थी। इस वेब सीरीज में हर्षद मेहता के आम आदमी से लेकर एक शेयर बाजार के बिग बुल बनने तक का सफर दिखाया गया था। साथ ही हर्षद मेहता के द्वारा किए गए 5000 करोड़ के फ्रॉड को भी सीरीज में दिखाया गया था।
.jpg)
उनके इस फ्रॉड को पत्रकार सुचेता दलाल और देबाशीष ने खोजी पत्रकारिता कर लोगों के सामने उजागर किया था। अभिनेता प्रतीक गांधी ने इस सीरीज में हर्षद मेहता का किरदार निभाया और उन्हें इसके लिए खूब तारीफें भी मिलीं थी। 9 अक्टूबर 2020 को रिलीज हुई इस सीरीज को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर देख सकते है।
फराज
निर्देशक हंसल मेहता की यह फिल्म 1 जुलाई 2016 को बांग्लादेश की राजधानी ढाका में हुए आतंकवादी हमले पर आधारित है। कुछ आतंकी एक होटल में कुछ लोगों को बंधक बना लेते हैं। जहां बाकी लोग आतंकियों के आगे डर रहते हैं वहीं एक लड़का उनसे सवाल करता है कि इस्लाम के नाम पर ये लोग ऐसा क्यों कर रहे हैं।

'फराज' फिल्म में दिग्गज अभिनेता शशि कपूर के पोते जहान कपूर ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था। यह फिल्म 3 फरवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इसे आप ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते है।
छलांग
हंसल मेहता के निर्देशन में बनी यह स्पोर्ट्स कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है। इसमें नुसरत भरुचा और राजकुमार राव मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म एक पीटी शिक्षक के जीवन और खुद को और अपने छात्रों को बदलने की उनकी यात्रा की कहानी पर है। नुसरत एक कंप्यूटर शिक्षक नीलू की भूमिका निभाती हैं। यह फिल्म को ओटीटी प्लेटफार्म प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी।

ओमेर्टा
हंसल मेहता द्वारा निर्देशित एक बायोपिक क्राइम ड्रामा फिल्म है। जो पाकिस्तानी मूल के ब्रिटिश आतंकवादी अहमद उमर सईद शेख पर बनी है। इस फिल्म में 1994 में भारत में विदेशी पर्यटकों के अपहरण को दिखाया गया है।

जिसके लिए उमर को गिरफ्तार किया गया था। इस फिल्म की कहानी उमर सईद शेख के इर्द गिर्द घूमती है। फिल्म में उसका किरदार राजकुमार राव के निभाया है। यह फिल्म 4 मई 2018 को रिलीज हुई थी जिसे आप ओटीटी प्लेटफार्म जी5 पर देख सकते है।
.jpg)
अलीगढ़
निर्देशक हंसल मेहता की यह फिल्म में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के प्रोफेसर रामचंद्र सिरास की कहानी है पर आधारित है। इस फिल्म में मनोज बाजपेयी ने समलैंगिक प्रोफेसर की भूमिका निभाई थी। 26 फरवरी 2016 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर देख सकते है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।