Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SCAM 1992 Teaser: सोनी लिव पर आ रही है हर्षद मेहता की सच्ची कहानी, खुलेगी घोटालों की पूरी लिस्ट

    By Rajat SinghEdited By:
    Updated: Mon, 17 Aug 2020 11:46 AM (IST)

    SCAM 1992 - The Harshad Mehta Story Teaser सोनी लिव की अपकमिंग वेब सीरीज़ में हर्षद मेहता की कहानी दिखाई जाएगी। देखिए टीज़र...

    SCAM 1992 Teaser: सोनी लिव पर आ रही है हर्षद मेहता की सच्ची कहानी, खुलेगी घोटालों की पूरी लिस्ट

    नई दिल्ली, जेएनएन। SCAM 1992 - The Harshad Mehta Story Teaser: भारतीय स्टेट बैंक से पांच हजार करोड़ रुपये निकाल लिए गए। इस पैसे का कोई हिसाब नहीं मिल रहा है। कहीं, दर्ज़ नहीं है कि पैसे किसे दिए गए। इसके बाद एक नाम सामने आता है हर्षद मेहता। धीरे-धीरे खुलात एक ऐसा घोटला, जो पूरे भारत के फाइनेशियल सिस्टम को हिला कर रख देता है। इसका कर्ताधरता बनता है ब्रोकर हर्षद मेहता है। इसी ब्रोकर की कहानी लेकर आ रहा है सोनी लिव। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोनी लिव की वेब सीरीज़ 'स्कैम 1992- द हर्षद मेहता स्टोरी' आ रही है। हंसल मेहता की इस वेब सीरीज़ में इसी स्कैम की कहानी सुनाई जाएगी। सोनी लिव ने इसका टीज़र किया है। टीज़र में अप्रैल 1992 में टाइम्स ऑफ़ इंडिया के दफ्तर की कहानी दिखाई जा रही हैं। जिसमें एक बैंक कर्मचारी पत्रकार के सामने इस बात का जिक्र करता है कि कैसे बिना किसी लिखा-पढ़ी के पांच हज़ार करोड़ रुपये इधर-उधर कर देता है। 

    टीज़र में एक डायलॉग है- 'जब जेब मनी हो, तब कुंडली शनि से फर्क नहीं पड़ता है। ये मेरी एस्ट्रालॉजी है।' टीज़र की शुरुआत में शरीब हाशमी नज़र आते हैं। शरीब इससे पहले सोनी लिव की फेमस वेब सीरीज़ असुर का हिस्सा रह चुके हैं। वहीं, वह अमेज़न प्राइम वीडियो की वेब सीरीज़ द फैमिली मैन में मनोज बाजपेयी के साथ भी स्क्रीन शेयर कर चुके हैं। वहीं, इस वेब सीरीज़ में श्रेया धनवंतरी भी नज़र आने वाली हैं। वह पत्रकार सुचेता दलाल का किरदार निभा रही हैं। प्रतीक गांधी को दर्शक हर्षद मेहता के किरदार में देखेंगे। 

    आपको बता दें ति प्रतीक गांधी साल 2014 में आई गुजराती फ़िल्म बे यार से फेमस हुई थे। इसके बाद रॉन्ग साइड राजू जैसी फ़िल्मों से और भी पहचान मिली। हिंदी फ़िल्मों की बात करें, तो प्रतीक सलमान ख़ान के प्रोडक्शन हाउस के तले बनी फ़िल्म लवयात्री और मित्रों भी नज़र आ चुके हैं। हालांकि, टीज़र में प्रतीक चेहरा नहं दिखाई देता है। ख़ास बात है कि इस वेब सीरीज़ के अलावा अभिषेक बच्चन स्टारर फ़िल्म बिग बुल में हर्षद मेहता की कहानी दिखाई जाएगी। बिग बुल को भी ऑनलाइन रिलीज़ किए जाने की चर्चा है।