Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Scam 1992: 'हर्षद मेहता' की कहनी लेकर आए हैं हंसल मेहता, इन पांच वजहों के लिए कर सकते हैं बिंज वॉच

    By Rajat SinghEdited By:
    Updated: Sun, 11 Oct 2020 02:27 PM (IST)

    Scam 1992 सोनी लिव पर नई वेब सीरीज़ स्कैम 1922 द हर्षद मेहता स्टोरी बीते शुक्रवार रिलीज़ हो गई है। हंसल मेहता ने इस वेब सीरीज़ का निर्देशन किया है। इन पांच वजहों से इस वेब सीरीज़ को देख सकते हैं। आइए जानते हैं...

    स्कैम 1922: द हर्षद मेहता स्टोरी पोस्टर ( फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम)

    नई दिल्ली, जेएनएन। Scam 1992: सोनी लिव भी पिछले कुछ समय से ओटीटी की दुनिया अच्छा करने का प्रयास कर रहा है। इस बीच कई अच्छी फ़िल्में और वेब सीरीज़ रिलीज़ हो चुकी है। अब आई है हंसल मेहता की वेब सीरीज़ ' स्कैम 1922: द हर्षद मेहता स्टोरी'। इस वेब सीरीज़ की पांच ऐसी प्वॉइंट हैं, जो इस देखने के लिए आकर्षित करती हैं। आइए जानते हैं...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1. हर्षद मेहता- हर्षद मेहता को एक समय स्टॉक मॉर्केट का बिग बी कहा जाता था। उन्होंने अपने अंगुली पर पूरे मार्केट को हिला दिया था। साल 1992 में जब स्कैम का खुलासा हुआ, तो उस वक्त भारत का सबसे बड़ा स्कैम बताया गया है। ऐसे में हर्षद मेहता अपने आप एक इंटरेस्टिंग टॉपिक हैं।

    2.हंसल मेहता- हर्षद मेहता की कहानी को हंसल मेहता ने निर्देशित किया है। अपने निर्देशन से उन्होंने एक अलग ही छाप छोड़ी है। ख़ास कर जब किसी सच्ची घटना को पर्दे पर उतारना हो। इससे पहले वह अलीगढ़, बोस और ओर्मेटा जैसी फ़िल्मों में यह करके दिखाया गया है। बोस, तो वेब सीरीज़ थी। ऐसे में उनका निर्देशन तो देखना बनता है।

    3. किताब आधारित- वेब सीरीज़ सुत्रिता दलाला और देबाशिष बसु की किताब 'हू वोन, हू लॉस्ट, हू गॉट अवे' पर आधारित है। इससे पहले सेक्रेड गेम्स, बार्ड ऑफ़ ब्लड समेत कई अच्छी वेब सीरीज़ आ चुकी हैं, जो किताबों पर आधारित हैं। अब देखे सकते हैं कि इसे किताब से वेब सीरीज़ में कैसे पिरोया गया है?

    4. स्टार कास्ट- वेब सीरीज़ की स्टार कास्ट भी काफी आकर्षित करने वाली है। कोई बड़ा चेहरा नहीं है, लेकिन एक्टर्स की कमी ही नहीं है। हर्षद मेहता का किरदार प्रतीक गांधी निभा रहे हैं। इसके अलावा श्रेया धनवंतरी, चिराग वोहरा, शरीब हाशमी, के.के रैना, रजत कपूर और सतीश कौशिक जैसे एक्टर्स की एक्टिंग देखने को मिलने की कोशिश की है।

    5. स्क्रीन प्ले- हर्षद मेहता की स्टोरी पर एक और फ़िल्म आ रही है। बिग बुल नाम की फ़िल्म के साथ अभिषेक बच्चन जैसा बड़ा नाम जुड़ा हुआ है। इससे पहले यह जानना काफी दिलचस्प है कि वेब सीरीज़ का स्क्रीन प्ले कितना अलग है?