Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sanak Release Date: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ होगी विद्युत जामवाल की 'सनक', ये तारीख हुई लॉक

    महाराष्ट्र में थिएटर खुलने की घोषणा के साथ ही कई बिग बजट फिल्मों की रिलीज़ डेट अनाउंस कर दी गई है। हालांकि इन फिल्मों के बीच कुछ ऐसी भी फिल्में हैं जिन्हें सिनेमाघरों की बजाए ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ किया जाएगा।

    By Nazneen AhmedEdited By: Updated: Wed, 29 Sep 2021 01:10 PM (IST)
    Hero Image
    Photo Credit - Vidyut jamwal Insta Account Photo

    नई दिल्ली, जेएनएन। महाराष्ट्र में थिएटर खुलने की घोषणा के साथ ही कई बिग बजट फिल्मों की रिलीज़ डेट अनाउंस कर दी गई है। हालांकि इन फिल्मों के बीच कुछ ऐसी भी फिल्में हैं जिन्हें सिनेमाघरों की बजाए ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ किया जाएगा। जैसे रश्मि रॉकेट, उधम सिंह... अब इसी बीच विद्युत जामवाल की अपकमिंग फिल्म ‘सनक’ की रिलीज़ डेट से भी पर्दा उठा दिया गया है। ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज़्नी प्लस हॉट स्टार ने ये घोषणा कर दी है कि ‘सनक’ 15 अक्टूबर 2021 को रिलीज़ की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाल ही फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर किया गया था जिसमें ये जानकारी दी गई थी कि फिल्म थिएटर नहीं बल्कि ओटीटी पर रिलीज़ होगी। ‘सनक’ में विद्युत जामवाल के साथ बंगाली अभिनेत्री रुक्मिणी मैत्रा, नेहा धूपिया और चंदन रॉय सान्याल नज़र आएंगे। फिल्म के घोषणा के साथ निर्माताओं ने एक नया पोस्टर जारी किया है जिसमें एक विद्युत, एक हाथ में बच्चा और दूसरे हाथ में एक बंदूक पकड़े हुए नज़र आ रहे हैं। फ़िल्म का निर्देशन कनिष्क वर्मा ने किया है। वहीं बंगाली अभिनेत्री रुक्मिणी का ये बॉलीवुड डेब्यू है।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    A post shared by Disney+ Hotstar (@disneyplushotstar)

    फिल्म को लेकर अपनी खुशी ज़ाहिर करते हुए विद्युत ने कहा ‘'सनक' को हमने हमने कोविड-19 की सबसे कठिन परिस्थितियों में शूट किया है। इस कोशिश का एकमात्र उद्देश्य लोगों का मनोरंजन करते रहना था और हमेशा की तरह, हमने एक्शन को कमांडो सीरीज़ से एक पायदान ऊपर ले जाने की कोशिश की है। मुझे विश्वास है कि हमने इसे हासिल कर लिया है’। आपको बता दें कि इससे पहले विद्युत ख़ुदा हाफिज़ में नज़र आए थे। विद्युत की ख़ुदा हाफ़िज़ डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज़ हुई थी। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आने वाली विद्युत की यह चौथी फिल्म होगी। इससे पहले ज़ी5 पर यारा और ज़ीप्लेक्स पर पाउडर रिलीज़ हो चुकी हैं।

    पर्सनल लाइफ़ की बात करें तो विद्युत फैशन डिज़ाइनर नंदिता महतानी को डेट कर रहे हैं। कुछ दिन पहले दोनों ने सोशल मीडिया के ज़रिए अपने रिलेशनशिप को सार्वजनिक किया था।