Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Resident Evil 2: नेटफ्लिक्स ने 'रेजिडेंट इविल' के सेकेंड सीजन के लिए किया इनकार, फैंस हुए मायूस

    By Ruchi VajpayeeEdited By:
    Updated: Sat, 27 Aug 2022 08:08 AM (IST)

    Resident Evil नेटफ्लिक्स ने अपनी एक्शन हॉरर सीरीज रेजिडेंट इविल के दूसरे सीजन के लिए इनकार कर दिया है। सीरीज की खराब रेटिंग को देखते हुए ये फैसला लिया ...और पढ़ें

    Hero Image
    resident evil Second Season canceled by netflix (Image Source: Twitter)

    नई दिल्ली, जेएनएन।  'रेजिडेंट इविल' के नए सीजन के लिए नेटफ्लिक्स ने मंजूरी नहीं दी है। यह एक्शन हॉरर सीरीज लोकप्रिय वीडियो गेम फ्रैंचाइजी पर आधारित है। इसका पहला सीजन 14 जुलाई को रिलीज हुआ था। इसे लेकर दर्शकों के बीच कुछ एक्साइटमेंट नजर नहीं आई। सीजन 1 ने नेटफ्लिक्स के टॉप 10 में ट्रेंड तक नहीं किया। साथ ही इसके रिव्यूज भी कुछ खास अच्छे नहीं थे। सीरीज अपनी लागत निकालने में भी नाकाम रही थी जिसके चलते नेटफ्लिक्स ने इसके दूसरे सीजन के लिए इनकार कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिलीज से पहले 'रेजिडेंट इविल' की तुलना नेटफ्लिक्स की हिट सीरीज 'स्ट्रेंजर थिंग्स' से की जा रही थी।  72.7 मिलियन व्यूज आवर के साथ 'रेजिडेंट इविल 'ने नंबर 2 के साथ शुरुआत की थी। दूसरे हफ्ते में दर्शकों की अरुचि के चलते सीरीज सीरीज नंबर 3 पर आ गई। इसकी रैंकिंग गिरने का सिलसिला चलता रहा और इसके साथ ही 3 हफ्तों में यह सीरीज टॉप 10 से बाहर हो गई। रॉटेन टमेटोज पर सीरीज को क्रिटिक्स ने  55% और दर्शकों ने 27%  का स्कोर दिया था।

    हालांकि नेटफ्लिक्स ने तय किया है कि उसे 'रेजिडेंट इविल' के एक्टर्स के साथ भविष्य में भी काम करना है। स्ट्रीमर का नाम पहले ही नेटफ्लिक्स के फेवरेट एक्टर्स में शुमार है। पाओला नुनेज, जो नेटफ्लिक्स की अपकमिंग सीरीज फॉल ऑफ द हाउस ऑफ अशर में नजर आने वाली हैं। इसके साथ ही वो एक लैटिन अमेरिका फिल्म फुगा डी रेनास में भी काम कर रही हैं।

    'रेजिडेंट इविल' की कहानी एक घातक वायरस के ऊपर बेस्ड है। सीरीज में दिखाया गया है कि 14 साल बाद भी जेड वेस्कर (एला बालिंस्का) इस दुनिया के बचाव के लिए लड़ता है। बता दें कि नेटफ्लिक्स की सीरीज 'रेजिडेंट इविल' में बालिंस्का, लांस रेडिक, तमारा स्मार्ट, सिएना अगुडोंग, एडलाइन रूडोल्फ और नुनेज नजर आए। इसके अलावा अहद रजा मीर, कॉनर गोसट्टी और टर्लो कॉनवेरी भी सपोर्टिंग रोल में हैं।