Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Netflix की वेब सीरीज 'गंस एंड गुलाब्स' में कुछ इस अंदाज में दिखेंगे राजकुमार राव, सामने आया फर्स्ट लुक

    By Manoj VashisthEdited By:
    Updated: Tue, 22 Mar 2022 11:53 AM (IST)

    नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज गंस एंड गुलाब्स में राजकुमार राव लीड रोल में हैं। यह एक रोमांटिक-क्राइम ड्रामा है जिसकी कहानी 90 के दौर में दिखायी जाएगी। सीरीज में दुल्कर सलमान और आदर्श गौरव भी अहम भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं।

    Hero Image
    Rajkummar Rao First Look From Netflix Web Series Guns And Gulaabs Revealed. Photo- Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। प्राइम की बेहद लोकप्रिय वेब सीरीज द फैमिली मैन के क्रिएटर्स राज एंड डीके (राज निदिमोरु और कृष्णा डीके) अब नेटफ्लिक्स के लिए क्राइम-रोमांटिक ड्रामा गंस एंड गुलाब्स लेकर आ रहे हैं। इस वेब सीरीज में राजकुमार राव मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। नेटफ्लिक्स ने मंगलवार को राजकुमार का फर्स्ट लुक रिवील कर दिया है। राजकुमार उन अभिनेताओं में शामिल हैं, जो बड़े पर्दे के साथ ओटीटी स्पेस में भी खूब सक्रिय हैं और लगातार वेब सीरीज और फिल्में कर रहे हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गंस एंड गुलाब्स की कहानी नब्बे के दौर में दिखायी जाएगी। राजकुमार का लुक में भी उसी दौर की झलक मिलती है। लम्बे बाल और कोला चूसते हुए, राजकुमार का लुक काफी दिलचस्प है। निर्देशक जोड़ी राज एंड डीके के साथ राजकुमार राव का यह प्रोजेक्ट है। इससे पहले स्त्री जैसी कामयाब फिल्म में एसोसिएट हो चुके हैं। खास बात यह है कि नेटफ्लिक्स के लिए राज एंड डीके और राजकुमार की यह पहली वेब सीरीज है। राजकुमार राव इसके अलावा अनुभव सिन्हा की भीड़, नेटफ्लिक्स की फिल्म मोनिका ओ माई डार्लिंग और धर्मा प्रोडक्शंस की मिस्टर एंड मिसेज माही के अलावा तेलुगु फिल्म हिट- द फर्स्ट केस के हिंदी रीमेक में काम कर रहे हैं। उनकी फिल्म बधाई दो सिनेमाघरों के बाद नेटफ्लिक्स पर ही स्ट्रीम की गयी थी।

    View this post on Instagram

    A post shared by Netflix India (@netflix_in)

    गंस एंड गुलाब्स का लेखन राज एंड डीके के साथ सुमन कुमार और सुमित अरोड़ा कर रहे हैं। सुमन ने द फैमिली मैन भी लिखी थी। इस सीरीज में दुल्कर सलमान और आदर्श गौरव भी मुख्य स्टार कास्ट का हिस्सा हैं। दुल्कर का यह ओटीटी डेब्यू है। सीरीजइसी साल रिलीज की जाएगी।

    इस सीरीज के अलावा राज एंड डीके शाहिद कपूर के साथ भी एक वेब सीरीज बना रहे हैं, जो 2022 में रिलीज होने की सम्भावना है। इस सीरीज में शाहिद के साथ राशि खन्ना फीमेल लीड हैं, जो अजय देवगन के साथ रूद्र- द ऐज ऑफ डार्कनेस से हिंदी ओटीटी डेब्यू कर चुकी हैं। वहीं, शाहिद का यह डिजिटल डेब्यू होगा और प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम की जाएगी।