Raid 2 OTT Release: रिलीज से पहले बिक गए ‘रेड 2’ के डिजिटल राइट्स, थिएटर के बाद इस प्लेटफॉर्म पर होगी स्ट्रीम
अजय देवगन की अजाद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट नहीं हो पाई। इसके बाद अब एक्टर की मोस्ट अवेटेड फिल्म रेड 2 रिलीज के लिए तैयार है। मेकर्स ने फिल्म का नया पोस्ट शेयर कर दिया है और इसकी रिलीज डेट भी कंफर्म हो गई है। इतना ही नहीं यह भी पत चल गया है कि फिल्म थिएटर्स के बाद किस ओटीटी प्लेटफॉर्म (Raid 2 OTT Release) पर आएगी।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। सिंघम फ्रेंचाइजी में उनके काम को सबसे ज्यादा सराहा गया है। इसके अलावा भी एक्टर ने करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं। अभिनेता की सफल फिल्मों का जिक्र होता है, तो साल 2018 में रिलजी हुई रेड का नाम भी जरूर लिया जाएगा। इस फिल्म के सीक्वल का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं। अब इसके लिए सिनेमा लवर्स को लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
रेड 2 सिनेमाघरों में जल्द ही रिलीज होगी। इससे पहले सलमान खान की सिकंदर के साथ फिल्म का ट्रेलर सिनेमाघरों में दिखाया जाएगा। थिएटर में दस्तक देने से पहले पता चल गया है कि रेड 2 किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी।
अजय देवगन की फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर हुआ आउट
मेकर्स ने रेड 2 से अजय देवनग का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किया है। इसमें एक्टर आईआरएस अधिकारी अमय पटनायक के किरदार में नजर आ रहे हैं। पोस्टर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया कि 'नया शहर, नई फाइल और अमय पटनायक की एक नई रेड।'
ये भी पढ़ें- ईद पर होगा सलमान खान और अजय देवगन का धमाका, Sikandar के साथ सिनेमाघरों में दस्तक देंगे भाईजान के जिगरी दोस्त
ओटीटी प्लेटफॉर्म के नाम से उठा पर्दा
रेड 2 के लेटेस्ट पोस्टर को ध्यान से देखने पर पता चलता है कि इसमें नीचे ओटीटी प्लेटफॉर्म का नाम लिखा हुआ है। अगर आप फिल्म को थिएटर्स में देखने से चूक जाते हैं, तो नोट कर लें कि फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। दरअसल, फिल्म के पोस्टर पर साफतौर पर इस ओटीटी प्लेटफॉर्म का नाम देखने को मिला है। इससे पता चल गया है कि अजय देवगन स्टारर फिल्म के डिजिटल राइट्स नेटफ्लिक्स को दिए गए हैं। हालांकि, अभी ओटीटी रिलीज डेट की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। इसके बारे में जानने के लिए आपको थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा।
थिएटर्स में कब रिलीज होगी रेड 2
राज कुमार गुप्ता के निर्देशन में बनी रेड 2 में अजय देवगन, वाणी कपूर और रितेश देशमुख लीड रोल में नजर आएंगे। रितेश इस बार विलेन के रोल की भूमिका निभा रहे हैं। इस वजह से अजय और रितेश के बीच टकराव देखने को मिलेगा। रिलीज डेट की बात करें, तो रेड 2 को 1 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।
Photo Credit- Instagram
फिलहाल फैंस इसके दमदार टीजर का इंतजार कर रहे हैं। पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, मेकर्स फिल्म का प्रमोशन करने के लिए सिनेमाघरों में इसे सिकंदर के साथ उतारने की योजना बना रहे हैं।
ये भी पढ़ें- Raid 2 Release Date: छापेमारी करेगा 'बाजीराव सिंघम', Ajay Devgn की रेड 2 को फाइनली मिल गई रिलीज डेट
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।