Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Citadel Web Series: ओवर बजट हुई प्रियंका चोपड़ा की वेब सीरीज, प्राइम वीडियो का दूसरा सबसे महंगा प्रोजेक्ट!

    By Manoj VashisthEdited By:
    Updated: Fri, 02 Sep 2022 05:20 PM (IST)

    Second Most Expensive Web Series Citadel प्रियंका चोपड़ा इस सीरीज में जबरदस्त एक्शन करते हुए दिखेंगी। इससे पहले प्रियंका ने टीवी शो क्वांटिको में काम किया था। नेटफ्लिक्स पर उनकी फिल्म द व्हाइट टाइगर भी आ चुकी है।

    Hero Image
    Priyanka Chopra Jonas Web Series Citadel Gets Over Budget. Photo- Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। प्रियंका चोपड़ा अमेजन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज सिटेडल से ओटीटी की दुनिया में वापसी करने वाली हैं। इस वेब सीरीज में एक बार फिर प्रियंका का एक्शन अवतार सामने आएगा। सबसे खास बात यह है कि इस सीरीज के क्रिएटर रूसो ब्रदर्स हैं, जो एवेंजर्स जैसी सुपरहीरो फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। अब सिटेडल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि यह वेब सीरीज ओवर बजट हो गयी है। रूसो ब्रदर्स अपनी फिल्मों को बड़े स्केल पर शूट करने के लिए जाने जाते हैं। कहा जा रह है कि सिटेडल द रिंग्स ऑफ पॉवर के बाद प्राइम की सबसे महंगी सीरीज बन गयी है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूत्रों के हवाले से दी गयी हॉलीवुड रिपोर्टर की रिपोर्ट के अनुसार, सिटेडल का शुरुआती बजट 160 मिलियन डॉलर रखा गया था, मगर बनते-बनते 75 मिलियन डॉलर और जुड़ गये। इस ओवर बजट के पीछे क्रिएटिव डिफरेंसेज को वजह बताया जा रहा है। बता दें, प्रिंयका ने सिटेडल की शूटिंग शुरू करने की सूचना 2021 में एक तस्वीर शेयर करके दी थी, जिसमें उनका चेहरा मिट्टी में सना नजर आ रहा है। 

    View this post on Instagram

    A post shared by Priyanka (@priyankachopra)

    इसके बाद मई में उन्होंने एक फोटो शेयर किया था, जिसमें प्रियंका के चेहरे पर खून लगा हुआ नजर आ रहा है। ऐसा लग रहा है, जैसे उन्हें काफी चोट लगी है। इसके साथ प्रियंका ने लिखा था कि क्या आपने भी वर्कप्लेस पर ऐसे मुश्किलों का सामना किया है? प्रियंका इससे पहले अमेरिकन टीवी शो क्वांटिको में भी लीड रोल में नजर आ चुकी हैं। यह भी एक्शन सीरीज थी और प्रियंका ने स्पेशल एजेंट का किरदार निभाया था।

    View this post on Instagram

    A post shared by Priyanka (@priyankachopra)

    रूसो ब्रदर्स की फिल्म द ग्रे मैन हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। इस फिल्म में क्रिस एवांस और रायन गोसलिंग लीड रोल्स में थे, जबकि तमिल सुपरस्टार धनुष ने कैमियो किया था। इस फिल्म के प्रमोशंस के लिए रूसो ब्रदर्स भारत भी आये थे। 

    अगर प्राइम की सबसे महंगी सीरीज की बात करें तो फिलहाल यह खिताब द रिंग्स ऑफ पॉवर को हासिल है, जो आज 2 सितम्बर को ही रिलीज हुई है। यह द लॉर्ड ऑफ दि रिंग्स फिल्मों की प्रीक्वल है। रिपोर्ट्स के अनुसार, द रिंग्स ऑफ पॉवर 465 मिलियन डॉलर के बजट से बनायी गयी है। 

    comedy show banner
    comedy show banner