Amazon Prime Day Sale 2022: प्राइम मेंबर्स को पहली बार मिलेगी इन ऐप्स के Add On सब्सक्रिप्शंस पर 50% तक की छूट
Amazon Prime Day Sale 2022 प्राइम डे सेल 2022 का फायदा वो ग्राहक उठा सकते हैं जिन्हें प्राइम वीडियो पर उपलब्ध दूसरी स्ट्रीमिंग सर्विसेज की सदस्यता लेन ...और पढ़ें

नई दिल्ली, जेएनएन। अमेजन ने अपनी सलाना प्राइम डे सेल का एलान किया है, जिसके तहत प्राइम मेंबर्स के लिए कुछ दिलचस्प और फायदेमंद एलान किये गये हैं। प्राइम वीडियो का सब्सक्रिप्शन रखने वाले ग्राहकों के लिए रियायतों का एलान किया गया है। साथ ही इस दौरान दो ब्लॉकबस्टर फिल्मों का एलान भी प्राइम वीडियो द्वारा किया जाएगा।
प्राइम वीडियो के ग्राहक जानते होंगे कि ओटीटी प्लेटफॉर्म की ऐप पर दूसरे कई ऐप भी मौजूद हैं, जिनका कंटेंट देखने के लिए सब्सक्रिप्शन लेना होता है। इन्हें Add On Subscriptions कहा जाता है। अब इन ऐप्स की सदस्यता लेने के लिए मेंबर्स को 50 फीसदी तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। प्राइम डे के दौरान एड ऑन सब्सक्रिप्शंस लेने के लिए प्राइम मेंबर्स को यह छूट दी जाएगी।
प्राइम वीडियो पर फिलहाल 12 ओटीटी सर्विसेज मौजूद हैं। यह सर्विसेज हैं- एएमसी प्लस (AMC+), एकर्न टीवी (Acorn TV), हाययू (Hayu), डिस्कवरी प्लस (Disovery+), लायंसगेट प्ले (Lionsgate Play), इरोस नाऊ (Eros Now), डॉक्यूबे (Docubay), मुबी (MUBI), होईचोई (HoiChoi), मैनोरमा मैक्स (Manorama Max), शॉर्ट्स टीवी (Shorts TV) और नामाफ्लिक्स (Nammaflix)। इन एड ऑन ऐप्स के सब्सक्रिप्शन 250 रुपये सलाना से लेकर 2000 रुपये सलाना तक हैं। इनमें कुछ एप्स ऐप्स ऐसे हैं, जिन पर हॉलीवुड और बॉलीवुड की क्लासिक फिल्में देखी जा सकती हैं।
इसके अलावा प्राइम डे सेल के दौरान मेंबर्स हाल ही में रिलीज हुई फिल्में और वेब सीरीज का लुत्फ उठा सकेंगे। इनमें अजय देवगन की रनवे 34, महेश बाबू की सरकारु वारी पाटा, अक्षय कुमार की सम्राट पृथ्वीराज जैसी फिल्में और क्रिस प्रैट की सीरीज द टर्मिनल लिस्ट शामिल है। यह सभी कंटेंट हिंदी और दक्षिण भारतीय भाषाओं में देखा जा सकता है। कॉमिकस्तान का नया सीजन 15 जुलाई को आ रहा है। वहीं मॉडर्न लव हैदराबाद एंथोलॉजी सीरीज भी आ रही है। यह तेलुगु भाषा में है। प्राइम डे सेल 23-24 जुलाई को आयोजित की जा रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।