Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Prajakta Koli की 8 एपिसोड वाली सीरीज ने OTT पर जमाई हुकूमत, पहले नहीं देखा होगा हॉरर का ऐसा खौफ

    प्राइम वीडियो पर एक नई हॉरर वेब सीरीज ने दस्तक दी है। 8 एपिसोड की इस सीरीज में एक दिल दहला देने वाली कहानी है जो दर्शकों को डरा रही है। कहानी बानी बरूआ के गायब होने और डॉक्टर पृथ्वी सेठ से उसके संबंध के बारे में है। इंस्पेक्टर कल्पना कदम इस गुत्थी को सुलझाने में लगी हैं।

    By Sahil Ohlyan Edited By: Sahil Ohlyan Updated: Sun, 17 Aug 2025 03:56 PM (IST)
    Hero Image
    ओटीटी पर आते ही छाई प्राजक्ता कोली की सीरीज (Photo Credit- IMDb)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। प्राइम वीडियो की सीरिज और फिल्मों को खूब पसंद किया जाता है। हॉरर से लेकर कॉमेडी जॉनर की इस प्लेटफॉर्म की वेब सीरीज को भरपूर प्यार मिलता है। इन दिनों एक सीरीज का खूब जिक्र चल रहा है, जिसके 8 एपिसोड है और इस हॉरर सीरीज को देखने वालों के रोंगटे खड़ो हो जाते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आमतौर पर लोग वीकेंड को मौके पर मनोरंजन के लिए ओटीटी पर कुछ नया देखना पसंद करते हैं। अगर आपको कुछ डरावना देखना है, तो एक सीरीज देख सकते हैं जिसे देखने के बाद आपके डर का लेवल डबल हो जाएगा। इतना ही नहीं, आपका कमरे से अकेले निकलना भी मुश्किल हो जाएगा। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

    8 एपिसोड वाली इस सीरीज का नाम क्या है?

    यहां हम जिस सीरीज की बात कर रहे हैं, उसके 8 एपिसोड है। इसमें दिल दहला देने वाली कहानी दिखाई गई है और इसका नाम अंधेरा है। यह सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद है। 14 अगस्त को ओटीटी पर दस्तक देते ही इस सीरीज ने धमाल मचा दिया है। इतना ही नहीं, इसका नाम ओटीटी की टॉप 19 सीरीज की लिस्ट में शामिल हो चुका है।

    Photo Credit- IMDb

    यह भी पढ़ें- ‘मिश्रा जी’ की पड़ोसन के आगे फेल है पंचायत के ‘बनराकस’! सीरीज को देखकर नहीं कंट्रोल होगी हंसी

    सीरीज की कहानी में आएंगे कई ट्विस्ट

    वेब सीरीज की कहानी की बात करें, तो यह खतरनाक सीन से शुरू होगी है। प्राजक्ता कोली की इस सीरीज में दिखाया गया है कि बानी बरूआ डॉक्टर पृथ्वी सेठ से मिलने की कोशिश करती है। इसी दौरान वो देखते ही देखते डरावने अंदाज में गायब हो जाती है। वहीं, कार एक्सीडेंट में पृथ्वी कोमा में चला जाता है और उसका भाई जय डिप्रेशन के बारे में और भूतिया कहानियां सुनकर काफी ज्यादा परेशान हो जाता है।

    Photo Credit- Instagram

    कहानी में बड़ा ट्विस्ट आता है, जब बानी के लापता होने का मामला इंस्पेक्टर कल्पना कदम के पास आता है। जांच के दौरान धीरे-धीरे बानी की गुमशुदगी की कड़ी पृथ्वी और उसके छोटे भाई जय से जुड़ती नजर आती है। इससे आगे की कहानी जानने के लिए आपको सीरीज के 8 एपिसोड खुद देखने होंगे। सीरीज को देखने वाले दर्शकों ने अभी तक इसे लेकर अच्छी प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर दी है।

    यह भी पढ़ें- Saare Jahan Se Accha Review: गुमनाम जासूसों पर आधारित है सीरीज, 3 एपिसोड के बाद इस जहान में है थ्रिल की कमी