Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Peaky Blinders Season 5: नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं पीकी ब्लाइंडर्स क्राइम फैमिली की तबाही

    By Rajat SinghEdited By:
    Updated: Mon, 07 Oct 2019 06:55 PM (IST)

    Peaky Blinders Season 5 बार्ड ऑफ़ ब्लड के बाद और ब्रेकिंग बैड अल केमिनो से पहले ब्रिटिश क्राइम और हिस्टोरिकल ड्रामा पैकी ब्लाइंडर्स की नया सीज़न भी रिलीज़ हो गया है।

    Peaky Blinders Season 5: नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं पीकी ब्लाइंडर्स क्राइम फैमिली की तबाही

    नई दिल्ली,जेएनएन। Peaky Blinders Season 5: नेटफ्लिक्स पर दीपावली से पहले ही एक के बाद एक धमाके हो रहे हैं। 'बार्ड ऑफ़ ब्लड' के बाद और 'ब्रेकिंग बैड: अल केमिनो' से पहले ब्रिटिश क्राइम और हिस्टोरिकल ड्रामा 'पीकी ब्लाइंडर्स' की नया सीज़न भी रिलीज़ हो गया है। 4 अक्टूबर को इस वेब सीरीज़ के पांचवें सीज़न को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया गया। साथ ही साथ 'पीकी ब्लाइंडर्स' के बाकी सीज़न भी नेटफ्लिक्स पर मौजूद हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि 'पीकी ब्लाइंडर्स' के पांचवें सीज़न को बीबीसी ने बनाया है। इससे सबसे पहले 25 अगस्त को बीबीसी वन पर रिलीज़ किया गया था। इसका आख़िरी एपिसोड 22 सितंबर को दिखाया गया। बीबीसी वन के बाद अब इसे नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ किया जा गया है। इस रिलीज़ के साथ ही नेटफ्लिक्स ने उन दर्शकों ख्याल भी रखा है, जिन्हें बाकी चार सीज़न देखे काफी समय हो गया है। इसके लिए नेटफ्लिक्स ने यू-ट्यूब पर एक रिवाइंड वीडियो भी अपलोड किया है।

    इस सीज़न से पहले इस वेब सीरीज़ के चार सीज़न और आ चुके हैं। साल 2013 में आए पहले सीज़न को ओटो बैथर्स्ट और टॉम हार्पर ने डायरेक्ट किया था। इसके बाद साल 2014 में दूसरा सीज़न आया। इसके बाद साल 2016 में आए तीसरे सीज़न को टिम माइलेंट्स ने डायरेक्ट किया। इसके बाद बीबीसी ने सीज़न 4 और 5 की एक साथ घोषणा की। साथ ही साथ यह बताया गया था कि दोनों ही सीज़न में 6-6 एपिसोड होंगे। इन सभी सीज़न को स्टीवन नाइट ने लिखा और बनाया है।

    'पीकी ब्लाइंडर्स' एक क्लासिक क्राइम ड्रामा है। जिसका सेटअप पहले विश्व युद्ध के समय में बर्मिंघम के दौरान का है। इसमें एक क्राइम फैमिली की कहानी है, जो 'पीकी ब्लाइंडर्स' से प्रेरित है। पीकी ब्लाइंडर्स एक अरबन यूथ गैंग था, जो कि 19वीं सदी के दौरान और 20वीं सदी की शुरुआत में शहर में सक्रिय था। हालांकि, यह एक फिक्शनल सीरीज़ है।

    Photo Credit- Twitter