Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Panchayat 4: नई प्रधान ने किया नाक में दम और मिल गई बनराकस को सजा, पंचायत के दो नए एपिसोड कब और कहां देखें?

    द वायरल फीवर की सीरीज पंचायत की कहानी लोगों को बेहद पसंद आई। दीपक कुमार मिश्रा ने जिस तरह से फुलेरा गांव की कहानी के तीसरे पार्ट का अंत किया उसने चौथे सीजन को लेकर लोगों की उत्सुकता को बढ़ा दिया था। पंचायत के चौथे सीजन की बेसब्री के बीच मेकर्स ने इस सीरीज के दो एपिसोड रिलीज कर दिए हैं। क्या है इसकी कहानी चलिए जानते हैं

    By Tanya Arora Edited By: Tanya Arora Updated: Thu, 20 Mar 2025 09:42 AM (IST)
    Hero Image
    पंचायत से रिलीज हुए दो एपिसोड/ फोटो- Youtube

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अमेजन प्राइम वीडियो की ओरिजिनल सीरीज 'पंचायत' के अब तक तीन सीजन आ चुके हैं। छोटे से गांव फुलेरा की 'पंचायत' में जिस तरह से फैसले लिए जाते हैं, उस कहानी ने लाखों लोगों के दिलो को छुआ है। कैसे गांव में रहने वाले लोग घर से लेकर, छोटी-छोटी समस्याओं से जूझते हैं और सचीव जी-प्रधान जी के साथ मिलकर उनका निवारण कैसे करते हैं, ये कहानी अब तक तीन सीजन में दिखाई गई है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, गांव जितने छोटे होते हैं उनमें राजनीति उतनी ही बड़ी होती है। तीसरे सीजन की कहानी प्रधान जी को गोली लगने और फुलेरा गांव के सचीव अभिषेक त्रिपाठी के ये सोचने पर खत्म होती है कि आखिर उन पर हमला किसने किया है। प्रधान जी को गोली किसने मारी है, इसका खुलासा चौथे सीजन में होगा, जिसके लिए अभी ऑडियंस को एक लंबा चौड़ा इंतजार करना पड़ेगा। हालांकि, इस बीच मेकर्स ने फैंस को एक ऐसा सरप्राइज दिया है, जिसे जानकर वह खुशी से उछल पड़ेंगे। इस शो के मेकर्स ने 'पंचायत' के बिल्कुल ब्रांड न्यू दो एपिसोड रिलीज कर दिए हैं। 

    'पंचायत' के दो नए एपिसोड की क्या है कहानी?

    द वायरल फीवर ने पंचायत के जो दो नए एपिसोड रिलीज किये हैं। वह पुराने नहीं, बिल्कुल ब्रांड न्यू हैं। पहला और दूसरा एपिसोड दोनों ही 19 मिनट के आसपास हैं। पहले वाले एपिसोड में जहां ये सवाल उठा है कि 'असली प्रधान कौन???', तो वहीं दूसरे एपिसोड में बनराकस की कहानी दिखाई गई है।

    यह भी पढ़ें: खुशखबरी! Panchayat 4 की रिलीज का चल गया पता, इन 2 सीरीज के नए सीजन पर भी आया अपडेट?

    पहले एपिसोड में नीना गुप्ता जो 'पंचायत' गांव की असली प्रधान हैं, वह विकास और प्रलहाद चा को बुलाती हैं और उनसे शिकायत बॉक्स खुलवाती हैं। सभी की समस्या का हल निकालती हुई दिखाई देती हैं। 'पंचायत' के पहले एपिसोड में जहां महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दिया गया है, तो वहीं दूसरे एपिसोड पर्यावरण का ध्यान रखने के बारे में दिखाया गया है।

    Video Credit- Youtube

    दूसरे एपिसोड में फुलेरा गांव में पेड़ लगाने का एक कार्यक्रम आयोजित किया जाता है, जिसमें 'पंचायत' मेंबर विकास और प्रहलाद चा लोगों को बढ़ावा देते हैं कि वह ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाए। इस बीच ही भूषण दोनों पर करप्शन का आरोप लगा देता है। हालांकि, एक पत्रकार जब पौधों के गुम होने का पता लगाती है, तो सामने आता है कि बनराकस ने साजिश की है, जिसके बाद उसे सजा मिलती है। उसे प्रधान जी क्या सजा देती हैं, ये आप एपिसोड में देख सकते हैं। 

    panchayat series

    Photo Credit- Youtube

    कब और कहां देख सकते हैं 'पंचायत' के नए एपिसोड? 

    दरअसल पंचायती राज मंत्रालय के साथ मिलकर TVF ने गांवों के विकास की कहानियां लोगों तक पहुंचाने की खास पहल की है। इस साझेदारी के तहत TVF ने खास वीडियो तैयार किए हैं, जिनमें महिला सशक्तिकरण, खुद के स्रोत से कमाई और तकनीक से होने वाले विकास जैसे अहम मुद्दों को उठाया गया है।अगर कहानी जानकर 'पंचायत' के एपिसोड देखने के लिए बैचेन हो रहे हैं, तो उसके लिए आपको अमेजन प्राइम वीडियो पर जाने की कोई जरूरत नहीं है, बल्कि आप उन्हें द वायरल फीवर के यूट्यूब चैनल पर भी देख सकते हैं। 

    पंचायत 4 की बात करें तो इसके अगले सीजन के लिए लोगों को एक लंबा इंतजार करना होगा, क्योंकि इसका ब्रांड न्यू सीजन 2026 में रिलीज होगा। 

    यह भी पढ़ें: Panchayat Season 4: 'वेलकम टू फुलेरा', दीवाली से पहले फैंस को मिली पंचायत के चौथे सीजन की सौगात