Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार के बुल्लू कुमार की Panchayat 3 से चमकी किस्मत, इंडस्ट्री में इतने धक्के खाने के बाद बने हैं स्टार

    वेब सीरीज में इन दिनों पंचायत के तीसरे सीजन ने धूम मचा दी है। इस शो में दिखने वाले लगभग हर किरदार फेमस हुए हैं। पंचायत 3 में सचिव प्रधान और विधायक के रोल के अलावा एक किरदार और लोगों की नजरों में आ गया है। यह है माधव का रोल जिसे बुल्लू कुमार ने प्ले किया है ।

    By Jagran News Edited By: Karishma Lalwani Updated: Tue, 11 Jun 2024 09:11 AM (IST)
    Hero Image
    'पंचायत 3' एक्टर बुल्लू कुमार. फोटो क्रेडिट- एक्स प्लेटफॉर्म

    जागरण न्यूज नेटवर्क, मुंबई। ओटीटी की मोस्ट फेमस वेब सीरीज में 'पंचायत 3' को लेकर लोगों में बातें खत्म होने का नाम नहीं ले रहीं। इस शो का हर एक कैरेक्टर जबरदस्त फेमस हुआ है। 'पंचायत' के तीसरे सीजन की खास बात ये है कि छोटे से छोटे किरदार तक ने लोगों के दिलों को छुआ है। इस सीरीज में माधव का रोल करने वाले बुल्लू कुमार भी लोगों की नजरों में आ रहे हैं। उन्होंने दैनिक जागरण से खास बातचीत की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लंबे समय से संघर्ष कर रहे हैं 'माधव'

    बुल्लू कुमार के लिए अब दरवाजे खुलने लगे हैं। बिना किसी फिल्मी पृष्ठभूमि के मुंबई आना और अभिनय में पांव जमाना आसान नहीं होता है। हालिया प्रदर्शित वेब सीरीज 'पंचायत 3' में माधव की भूमिका निभाने वाले अभिनेता बुल्लू कुमार पिछले डेढ़ दशक से ज्यादा समय से इस इंडस्ट्री में संघर्षरत हैं। इतने संघर्ष के बाद अब पंचायत से उन्हें न सिर्फ पहचान मिली, बल्कि आगे अच्छा काम पाने के दूसरे दरवाजे भी खुल गए हैं।

    बिहार के नवादा से आने वाले बुल्लू दैनिक जागरण से बातचीत में बताते हैं, ''मैं साल 2005 इसी क्षेत्र में हूं। लंबे संघर्ष के बाद अब जाकर उसका परिणाम देखने को मिल रहा है। पंचायत शो करने से पहले तो पता भी नहीं था कि इस इंडस्ट्री का कौन सा दरवाजा कैसे खटखटाया जाए?''

    'पंचायत 3' के बाद खुल गए दरवाजे

    उन्होंने आगे कहा, ''ग्रहण वेब सीरीज करने के बाद थोड़ा काम मिला, पंचायत सीजन 2 के बाद थोड़ी पहचान मिली। पंचायत सीजन 3 के बाद दरवाजे इतने ज्यादा खुल गए हैं कि कुछ प्रोडक्शन हाउस में आ-जा सकते हैं। तीसरे सीजन में मेरे किरदार को अच्छा स्क्रीनटाइम मिला है, उम्मीद करता हूं कि चौथे सीजन में और ज्यादा स्क्रीनटाइम मिले।''

    इन फिल्मों और सीरीज में भी किया काम

    'पंचायत 3' के पहले बुल्लू ने वृंदावन, जाइए आप कहां जाएंगे फिल्म और सरपंच साहब वेब सीरीज में भी काम किया है। 

    यह भी पढ़ें: Exclusive: लॉकडाउन में खुद को खत्म करना चाहते थे अमित कुमार मौर्या, कैमरामैन से यूं बने पंचायत 3 के 'बम बहादुर'