Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Paatal Lok Reaction: 'रहस्यमयी कहानी और शानदार एक्टिंग आपको ब्रेक लेने का भी समय नहीं देगी'

    By Nazneen AhmedEdited By:
    Updated: Fri, 15 May 2020 12:13 PM (IST)

    Paatal Lok Reaction अमेज़न प्राइम वीडियो की नई वेब सीरीज़ ‘पाताल लोक’ के रिलीज़ होने का लोगों को बसब्री से इंतज़ार था।

    Paatal Lok Reaction: 'रहस्यमयी कहानी और शानदार एक्टिंग आपको ब्रेक लेने का भी समय नहीं देगी'

    नई दिल्ली, जेएनएन। Paatal Lok Reaction : अमेज़न प्राइम वीडियो की नई वेब सीरीज़ ‘पाताल लोक’ के रिलीज़ होने का लोगों को बसब्री से इंतज़ार था। इसके ट्रेलर ने सबके दिमाग में इतने सवाल खड़े कर दिए थे कि सीरीज़ रिलीज़ होने का बड़ी उत्सुकता से इंतज़ार किया जा रहा था। 15 मई यानी आज ‘पाताल लोक’ रिलीज़ हो गई है। इसके रिलीज़ होने के साथ ही ये भी पता चल गया है कि सीरीज़ लोगों के दिमाग पर अपनी छाप छोड़ने में कामयाब हो रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्विटर पर लोग #PaatalLok हैशटेग के साथ ट्वीट कर अपना रिव्यू दे रहे हैं। इन ट्वीट्स से साफ पता चल रहा है कि लोग ‘पाताल लोक’ में घुस रहे हैं और तो उसा पूरा कर के बाहर निकल रहे हैं। ट्रेलर देखकर जैसी सीरीज़ की दर्शकों ने उम्मीद की थी, सीरीज उनकी उम्मीदों पर खरी उतरती नज़र आ  रही है। कोई इसे ब्लॉकबस्टर बता रहा है तो किसी को सीरीज़ की पंच लाइन्स पसंद आ रही हैं। ज्यादातर लोगों का कहना है कि अगर आप इसे बार देखने बैठ गए तो खत्म कर के उठेंगे क्योंकि ये सीरीज़ आपको बांध लेगी। चलिए देखते हैं लोग ‘पाताल लोक’ पर क्या रिएक्शन दे रहे हैं।

    ये भी पढ़ें :Paatal Lok Review: नीरज काबी और जयदीप अहलावत स्टारर 'पाताल लोक' में एक बार घुसे, तो निकल नहीं पाएंगे

    आपको बता दें कि 'पाताल लोक' को अनुष्का शर्मा ने प्रोड्यूस किया है। वहीं इसके निर्देशक हैं सुदीप शर्मा। सुदीप इससे पहले 'एनएच 10' और 'उड़ता पंजाब' जैसी फ़िल्में लिख चुके हैं। नीरज काबी और जयदीप अहलावत इस सीरीज़ में लीड रोल में हैं।