Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Out Of Love Season 2 Review: आकर्ष-मीरा की जज़्बाती कहानी में पूरब कोहली और रसिका दुग्गल की दमदार वापसी

    By Manoj VashisthEdited By:
    Updated: Sat, 01 May 2021 05:48 PM (IST)

    Out Of Love Season 2 Review पहले सीज़न की कहानी जहां पति आकर्ष की बेवफ़ाई और ढिठाई के ख़िलाफ़ पत्नी मीरा की बग़ावत पर टिकी थी वहीं दूसरा सीज़न आकर्ष क ...और पढ़ें

    Hero Image
    Out Of Love Season 2 streaming on Disney Plus Hotstar. Photo- Instagram

    मनोज वशिष्ठ, नई दिल्ली। पूरब कोहली और रसिका दुग्गल अभिनीत डिज़्नी प्लस हॉटस्टार की चर्चित सीरीज़ आउट ऑफ़ लव के दूसरे सीज़न के दो एपिसोड 30 अप्रैल को स्ट्रीम कर दिये गये हैं। बाक़ी एपिसोड्स साप्ताहिक आधार पर आते रहेंगे। दूसरे सीज़न में कुल 5 एपिसोड्स हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आउट ऑफ़ लव ब्रिटिश रोमांटिक-थ्रिलर सीरीज़ डॉक्टर फॉस्टर का भारतीय परिवेश में अडेप्टेशन है। इस शो में पूरब आकर्ष और रसिका डॉ. मीरा कपूर का किरदार निभा रही हैं। पहले सीज़न की कहानी जहां पति आकर्ष की बेवफ़ाई और ढिठाई के ख़िलाफ़ पत्नी मीरा की बग़ावत पर टिकी थी, वहीं दूसरा सीज़न आकर्ष के प्रतिशोध पर आधारित है, जो पहले सीज़न में पत्नी से मार खाने के बाद प्रतिशोध लेने लौटा है। 

    आउट ऑफ़ लव सीज़न 2 की कहानी पहले सीज़न की घटनाओं के तीन साल बाद के कालखंड में स्थापित है। डॉ. मीरा कपूर अपने बेटे अभिषेक के साथ कुनूर में ख़ुशहाल ज़िंदगी बिता रही है कि आकर्ष के लौटने की ख़बर आती है। आकर्ष पहले सीज़न के अंत में अपनी गर्भवती प्रेमिका आलिया को लेकर दिल्ली चला गया था।

    आकर्ष के साथ अपने कड़वे अतीत के कारण उसके कुनूर लौटने की ख़बर से मीरा असहज हो जाती है। आकर्ष के स्वभाव से अच्छी तरह वाकिफ़ मीरा को असुरक्षा का एहसास होने लगता है, जो सही भी होता है। आकर्ष अपना जाल बिछाना शुरू कर देता है। आकर्ष अपने बेटे को छीनकर मीरा को अकेला कर देना चाहता है। इतना अकेला कि वो कुनूर छोड़कर चली जाए। 

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    A post shared by Disney+ Hotstar (@disneyplushotstar)

    आकर्ष, कुनूर आकर आलिया से शादी करता है और फंक्शन में बेटे अभिषेक को आमंत्रित करता है। ना चाहते हुए भी मीरा अभिषेक को शादी में भेज देती है। इधर, मीरा अभिषेक के स्कूल में म्यूज़िक टीचर रोहन के नज़दीक होने लगती है। हालांकि, मीरा को इसका पता बाद में चलता है कि रोहन अभिषेक का म्यूज़िक टीचर है। अभिषेक को जब यह पता चलता है तो उसे झटका लगता है। अभिषेक मीरा से दूर होने लगता है और अपने पिता आकर्ष के घर रहने चला जाता है। मीरा की ज़िंदगी में कुछ और घटनाएं होती हैं, जिनके तार आकर्ष से जुड़ते हैं।

    आउट ऑफ लव के पहले दोनों एपिसोड कसे हुए हैं। पहला एपिसोड 50 मिनट का है, जबकि दूसरा एपिसोड सिर्फ़ 35 मिनट का और 85 मिनट में बहुत कुछ हो जाता है। प्रीति ममगईं, राजेश चड्ढा और आइशा चोपड़ा ने एपिसोड्स इस तरह लिखे गये हैं कि आकर्ष के इरादों को भांपने में अधिक वक़्त ख़र्च नहीं किया जाता और कहानी जिस मक़सद से लिखी गयी, उस पर विलम्ब किए बिना आ जाती है, जिससे रोमांच बना रहता है और आगे के एपिसोड्स के लिए उत्सुकता बनी रहती है।

    दूसरा सीज़न, पहले सीज़न की घटनाओं से मुक्त है। जिन दर्शकों ने पहला सीज़न नहीं भी देखा होगा, उन्हें भी दूसरे सीज़न को समझने में मुश्किल नहीं होगी। हां, कुछ स्थायी किरदारों के स्वभाव और व्यवहार को समझने में पहला सीज़न ज़रूर मदद करेगा। पहले और दूसरे सीज़न के लगभग सभी किरदार इस सीज़न में लौटे हैं, जिनके साथ कहानी आगे बढ़ाई गयी है।

    ऊपर से बेहद शांत मगर शातिर आकर्ष के किरदार को पूरब ने अपने सहज अभिनय से जीवंत किया है। चेहरे पर हर समय बनी रहने वाली हल्की मुस्कुराहट के साथ पूरब ने इस किरदार के काइयांपन को गहराई दी है। वहीं, रसिका ने मीरा के किरदार में एक मां की छटपटाहट और अपने बेटे के लिए जूझने के भाव को सफलता के साथ ज़ाहिर किया है।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    A post shared by Disney+ Hotstar (@disneyplushotstar)

    पहले दो एपिसोड्स में आकर्ष के तेवरों का अंदाज़ा तो लग जाता है, मगर अभी मीरा के पत्ते खुलने बाक़ी हैं, जो आने वाले एपिसोड्स में पता चलेगा और इसी के साथ मीरा के किरदार की और परतें खुलेंगी। पहला सीज़न तिग्मांशु धूलिया और एजाज ख़ान ने निर्देशित किया था।

    दूसरे सीज़न की ज़िम्मेदारी ओनी सेन को दी गयी, जो उन्होंने बखूभी निभायी। ओनी का बेहतरीन निर्देशन दृश्यों के संयोजन और कलाकारों के अभिनय में साफ़ झलकता है। दो एपिसोड्स के बाद यह कहना अतिश्योक्ति नहीं होगी कि आउट ऑफ़ लव का दूसरा सीज़न दर्शकों को निराश नहीं करेगा। 

    कलाकार- पूरब कोहली, रसिका दुग्गल, कबीर कचरू, मीनाक्षी चौधरी, विश्वस किनी, आइशा चोपड़ा, हर्ष छाया आदि। 

    निर्देशक- ओनी सेन

    निर्माता- बीबीसी स्टूडियोज़ और हॉटस्टार स्पेशल्स

    स्टार- *** (तीन स्टार)