Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OTT Web Series July 2022: जुलाई में ये 15 वेब सीरीज और शोज देंगे मनोरंजन की तगड़ी खुराक, देशभक्ति से लेकर दहलाने वाली मर्डर मिस्ट्री

    By Manoj VashisthEdited By:
    Updated: Fri, 01 Jul 2022 06:30 PM (IST)

    OTT Web Series July 2022 जुलाई में रणवीर सिंह से लेकर करण जौहर तक ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर नजर आएंगे। इस महीने डॉक्यू-सीरीज भी दर्शकों के बीच पहुंच रही हैं। वहीं कुछ सीरीज के अगले सीजन भी आ रहे हैं।

    Hero Image
    OTT Web Series July 2022. Photo- Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। ओटीटी प्लेटफॉर्म्स आज की तारीख में मनोरंजन का बहुत बड़ा साधन बन गये हैं। घर के आरामदायक माहौल में मोबाइल या टीवी स्क्रीन पर जब चाहे तब किसी शो या वेब सीरीज का लुत्फ उठा सकते हैं। जिन लोगों को कहानियों का प्रसार पसंद है, उनके लिए वेब सीरीज बेहतरीन वॉच होती हैं। ओटीटी प्लेटफॉर्म्स भी अपने ग्राहकों के लिए एक से बढ़कर एक वेब सीरीज ला रहे हैं, जिनमें अलग-अलग रंग देखने को मिलते हैं। रहस्य, रोमांच, ड्रामा, हॉरर, देशभक्ति... तकरीबन हर जॉनर का कंटेंट मौजूद रहता है। जुलाई में रिलीज हो रही वेब सीरीज और शोज की पूरी लिस्ट यहां देखिए-

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1 जुलाई

    • प्राइम वीडियो- द टर्मिनल लिस्ट

    यह स्पाइ-एक्शन-थ्रिलर शो है। क्रिस प्रैट और टेलर किश लीड रोल्स में हैं। 

    • नेटफ्लिक्स- स्ट्रेंजर थिंग्स सीजन 4 वॉल्यूम 2

    यह फैंटेसी, साइ-फाइ, थ्रिलर शो है। इसके चौथे सीजन का आखिरी वॉल्यूम स्ट्रीम कर दिया गया है। इसके साथ ही शो का परदा गिर गया है।

    • जी5- शट अप सोना

    यह बॉलीवुड सिंगर सोना महापात्रा के जीवन पर बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म है। 

    • एमएक्स प्लेयर- मियां बीवी और मर्डर 

    राजीव खंडेलवाल और मंजरी फड़नीस अभिनीत सीरीज एक थ्रिलर है। 

    7 जुलाई 

    • डिज्नी प्लस हॉटस्टार- कॉफी विद करण सीजन 7 

    करण जौहर का बेहद चर्चित शो सातवें सीजन के साथ लौट रहा है। इस बार शो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आ रहा है। बिग बॉस ओटीटी के बाद करण का यह दूसरा ओटीटी शो है।

    • वूट सिलेक्ट- द गोन गेम 2

    यह एक थ्रिलर शो है। संजय कपूर, श्वेता त्रिपाठी, अर्जुन माथुर, श्रिया पिलगांवकर, रुखसार रहमान, दिब्येंदु भट्टाचार्य और हरलीन सेठी अहम भूमिकाओं में हैं। 

    View this post on Instagram

    A post shared by Voot Select (@vootselect)

    8 जुलाई

    • जी5- सास, बहू और अचार प्रा लि

    यह जी5 और द वायरल फीवर का शो है। निर्देशन अपूर्व सिंह कार्की ने किया है। शो की कहानी दिल्ली के चांदनी चौक की गलियों में दिखायी गयी है। अमृता सुभाष, यामिनी दास और अनूप सोनी मुख्य भूमिकाओं में हैं। 

    View this post on Instagram

    A post shared by ZEE5 (@zee5)

    • नेटफ्लिक्स- रणवीर वर्सेज वाइल्ड विद बेयर ग्रिल्स

    रणवीर सिंह जंगल में मशूहर एडवेंचर शो होस्ट बेयर ग्रिल्स के साथ सरवाइल के लिए लड़ाई करते दिखेंगे। इस बार शो इंटरेक्टिव है और दर्शक शो में भाग ले सकेंगे।

    View this post on Instagram

    A post shared by Netflix India (@netflix_in)

    • लाइंसगेट प्ले- हू इज गिसलेन मैक्सवेल

    यह एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म है, जो कुख्यात मीडिया टाइकून और जालसाज रॉबर्ट मैक्सवेल की बेटी गिसलेन मैक्सवेल के जीवन पर बनी है। इस क्राइम डॉक्यूसीरीज में उनकी लाइफ की चौंकाने वाली बातें सामने आएंगी। 

    • प्राइम वीडियो- मॉडर्न लव हैदराबाद

    मॉडर्न लव मुंबई के बाद अब मॉडर्न लव हैदराबाद एंथोलॉजी सीरीज आ रही है। इस एंथोलॉजी सीरीज में 6 कहानियां दिखायी गयी हैं, जिन्हें 4 निर्देशकों ने निर्देशित किया है।

    View this post on Instagram

    A post shared by amazon prime video IN (@primevideoin)

    15 जुलाई

    • डिज्नी प्लस हॉटस्टार- शूरवीर 

    यह देशभक्ति से सराबोर शो है, जिसमें भारतीय सेना की ताकत का प्रदर्शन किया जाएगा। शो की कहानी एक स्पेशल यूनिट गठित करने पर आधारित है, जो आतंकवाद का मुकाबला करती है। इस यूनिट में तीनों सेनाओं के जवानों को शामिल किया जाता है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Disney+ Hotstar (@disneyplushotstar)

    20 जुलाई

    • नेटफ्लिक्स- इंडियन प्रेडिटेर: द बुचर ऑफ देहली

    यह डॉक्यू-सीरीज है, जिसमें दिल्ली में कुछ साल पहले हुई सीरियल किलिंग्स को दिखाया गया है। एक सनकी हत्यारा लोगों को मारकर लाश जेल के सामने डाल जाया करता था और साथ में चिट्ठी छोड़कर जाता था, जिसमें पुलिस को चुनौती लिखी रहती थी। 

    22 जुलाई

    • लाइंसगेट प्ले- रन द वर्ल्ड सीजन-1

    यह कॉमेडी सीरीज है, जो चार ब्लैक दोस्तों के इर्द-गिर्द घूमती है। ये दोस्त हारलेम में रहते हैं। शो में एम्बर स्टीवेंस वेस्ट, ब्रेशा वेब, एंड्रिया बोरडॉक्स, कोरबिन रीड और एरिका एलेक्जेंडर मुख्य भूमिकाओं में हैं। 

    29 जुलाई

    • नेटफ्लिक्स- मसाबा मसाबा 2

    मसाबा मसाबा सीजन 2 एक फिक्शन सीरीज है, जो फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता की लाइफ पर आधारित है। मसाबा गु्प्ता ने लीड रोल निभाया है, वहीं नीना गुप्ता भी मुख्य स्टार कास्ट का हिस्सा हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Netflix India (@netflix_in)

    • लायंसगेट प्ले- लव आइलैंड

    यह इंटरनेशनल रिएलिटी शो है, जो प्यार और डेटिंग पर आधारित है। इसमें कंटेस्टेंट्स को आइलैंडर कहा जाता है, जो एक विला में दुनिया से कटकर रहते हैं। वीडियो कैमरों के जरिए उन पर हमेशा नजर रखी जाती है। यहां सरवाइव करने के लिए आइलैंडर को दूसरे आइलैंडर से बॉन्ड बनाना जरूरी है। इस महीने ओटीटी पर रिलीज होने वाली फिल्मों की पूरी लिस्ट देखने के लिए नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें-

    यह भी पढ़ें: जुलाई में ओटीटी पर होगी इन फिल्मों की झमाझम बारिश, यहां देखिए पूरी लिस्ट