Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OTT Releases: फर्जी, थुनिवु, सलाम वेंकी... पढ़िए, इस हफ्ते ओटीटी पर आ रहीं वेब सीरीज और फिल्मों की पूरी लिस्ट

    OTT Web Series and movies This Week 6 To 12 February शाहिद कपूर इस हफ्ते ओटीटी डेब्यू करेंगे। काजोल की फिल्म सिनेमाघरों के बाद ओटीटी पर रही है। वहीं तमिल हिट थुनिवु हिंदी में भी रिलीज होगी। पूरी लिस्ट यहां पढ़ें।

    By Manoj VashisthEdited By: Manoj VashisthUpdated: Mon, 06 Feb 2023 06:02 PM (IST)
    Hero Image
    OTT Web Series and movies This Week 6 February To 12 February. Photo- Instagram, YouTube

    नई दिल्ली, जेएनएन। ओटीटी के दर्शकों के लिए यह हफ्ता बेहद बिजी साबित होने वाला है। इस हफ्ते देखने के लिए काफी कुछ है। कुछ नयी फिल्में स्ट्रीम की जा रही हैं तो कुछ ऐसी फिल्में आ रही हैं, जो पहले सिनेमाघरों में आ चुकी हैं। वहीं, शाहिद कपूर की डेब्यू वेब सीरीज फर्जी आ रही है। इसके अलावा अंग्रेजी में भी नया कंटेंट आ रहा है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    7 फरवरी

    वेलेंटाइन वीक की शुरुआत के साथ अमेजन मिनी टीवी पर मंगलवार को कपल गोल्स- लव एंड ड्रीम्स का चौथा सीजन स्ट्रीम किया जा रहा है। इसमें आयुष और जेनी की कहानी दिखायी जा रही है। शो में इनकी प्रेम कहानी के उतार-चढ़ाव कॉमेडी के तड़के के साथ देखने को मिलेंगे। आकाश गुप्ता और मुग्धा अग्रवाल लीड रोल्स में हैं। 

    8 फरवरी

    नेटफ्लिक्स पर तमिल फिल्म थुनिवु तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी भाषाओं में स्ट्रीम की जा रही है। अजीत कुमार स्टारर फिल्म पोंगल के मौके पर रिलीज हुई थी और सिनेमाघरों में अच्छा कारोबार किया। यह एक्शन फिल्म है, जो एक हाइस्ट पर आधारित है। 

    नेटफ्लिक्स पर ही अंग्रेजी एक्शन फिल्म बिग रसल- लीजेंड स्ट्रीम की जा रही है। यह एनबीए चैम्पियन बिल रसल की बायोग्राफिकल डॉक्यूमेंट्री है, जिसमें उनके सिविल राइट्स को लेकर जंग को भी दिखाया जाएगा। 

    • द एक्सचेंज नेटफ्लिक्स पर आएगी। यह अस्सी के दौर में कुवैत में सेट फिल्म है। यह दो औरतों की कहानी है, जो पुरुष प्रधान समझे जाने वाले स्टॉक मार्केट में अपना दम दिखाती हैं और बरसों से चली आ रही परम्पराओं को बदलती हैं।

    9 फरवरी 

    बेहद चर्चित रोमांटिक थ्रिलर वेब सीरीज YOU के चौथे सीजन का पहला भाग नेटफ्लिक्स पर आ रहा है। दूसरा भाग अगले महीने रिलीज किया जाएगा।

    View this post on Instagram

    A post shared by Netflix India (@netflix_in)

    • नेटफ्लिक्स पर इसके अलावा इंडोनियाई फिल्म डियर डेविड और एक्शन-कॉमेडी-एनिमेशन सीरीज माइ डैड द बाउंटी हंटर स्ट्रीम की जा रही है।

    डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर नॉट डेड येट सीरीज आ रही है। यह अंग्रेजी सीरीज एक ऐसी महिला के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने करियर में डेड एंड पर पहुंच चुकी है, मगर फिर एक ऐसे सोर्स से उसे मदद मिलती है, जिसकी उम्मीद भी नहीं थी।

    10 फरवरी

    प्राइम वीडियो पर शाहिद कपूर की डेब्यू वेब सीरीज फर्जी आ रही है। इस सीरीज का निर्देशन राज एंड डीके ने किया है। सीरीज में शाहिद के साथ विजय सेतुपति हिंदी ओटीटी डेब्यू कर रहे हैं। वहीं, राशि खन्ना और केके मेनन भी प्रमुख किरदारों में नजर आने वाले हैं। 

    • नेटफ्लिक्स पर कोरियाई रोमांटिक कॉमेडी सीरीज लव टु हेट यू,  लव इज ब्लाइंड सीजन 3, टर्किश एक्शन फिल्म टेन डेज ऑफ अ गुड मैन और रोमांटिक फिल्म योर प्लेस ऑर माइन आ रही है।

    डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर हंसिका लव शादी ड्रामा के जरिए दर्शक हंसिका मोटवानी की शादी में शामिल हो सकेंगे। इस डॉक्युमेंट्री में उनकी शादी के पलों की मस्त और दिलचस्प झलकियां हैं।

    सलाम वेंकी zee5 पर रिलीज हो रही है, जिसमें काजोल और विशाल जेठवा ने लीड रोल्स निभाये हैं। रेवती निर्देशित फिल्म एक मां के संघर्षों पर आधारित है।

    लायंसगेट प्लेस पर द लुमिनरीज आ रही है। यह 1980 के गोल्ड रश पीरियड को दिखाती है। देह व्यापार करने वाली महिला एना वेथरल हत्या के आरोप लगने के बाद नयी जिंदगी शुरू करने के लिए लंदन से न्यूजीलैंड पहुंचती है। फिल्म में ईव ह्यूसन और हिमेश पटेल ने लीड रोल निभाये हैं। 

    12 फरवरी

    एमएक्स प्लेयर पर एमएमए रिएलिटी शो कुमिटे वारियर हंट आ रहा है, जिसे सुनील शेट्टी होस्ट कर रहे हैं। शो के जरिए एमएमए के चैम्पियन को ढूंढा जाएगा।