Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OTT Web Series Movies: वरुण-जाह्नवी की 'बवाल' समेत इस हफ्ते ओटीटी पर धमाल मचाएंगी इतनी फिल्में और सीरीज

    OTT Web Series Movies This Week इस हफ्टे की सबसे बड़ी ओटीटी रिलीज वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की फिल्म बवाल है जो प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली है। दंगल वाले नितेश तिवारी ने इसका निर्देशन किया है। साजिद नाडियाडवाला निर्माता है। फिल्म का प्रमोशन भी खूब किया जा रहा है। इसके अलावा ओटीटी पर हॉलीवुड और दूसरी भाषाओं का भी कंटेंट आ रहा है।

    By Manoj VashisthEdited By: Manoj VashisthUpdated: Wed, 19 Jul 2023 02:50 PM (IST)
    Hero Image
    OTT Web Series And Movies This Week from 19th to 21 July. Photo- Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के फलने-फूलने से दर्शकों को मनोरंजन का एक अतिरिक्त विकल्प मिल गया है। सिनेमाघर के लिए घर से निकलने का मूड नहीं है या टीवी शोज देखते-देखते मन उचाट हो गया है तो ओटीटी बेहतर रास्ता है, जहां देश और दुनिया की तमाम भाषाओं का कंटेंट मौजूद है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्राइम से लेकर कॉमेडी तक और रोमांस से लेकर साइंस फिक्शन, जो जी चाहे, देखिए। इस हफ्ते ओटीटी पर कुछ नयी फिल्में और सीरीज रिलीज हो रही हैं, जिनकी लिस्ट यहां दी जा रही है। 

    जस्टिफाइड- सिटी प्राइमवल

    (Justified: City Primeval)

    • रिलीज डेट: 19 जुलाई
    • प्लेटफॉर्म: डिज्नी प्लस हॉटस्टार

    यह अंग्रेजी भाषा की क्राइम ड्रामा वेब सीरीज है। यह एक मारशल और हिंसक सोश्योपैथ के बीच लड़ाई की कहानी है।

    द आलमोस्ट लीजेंड्स

    (The Almost Legends)

    • रिलीज डेट: 19 जुलाई 
    • प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स 

    यह स्पेनिश कॉमेडी-म्यूजिकल फिल्म है। यह मैक्सिको स्थित दो सौतेले भाइयों की कहानी है, जो अपने पिता को श्रद्धांजलि देने के लिए जुटते हैं।

    द डीपेस्ट ब्रीथ (The Deepest Breath)

    • रिलीज डेट: 19 जुलाई
    • प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स

    यह अंग्रेजी भाषा की डॉक्युमेंट्री है। इसमें एक फ्रीडाइवर और एक एक्सपर्ट सेफ्टी डाइवर के जरिए समंदर की गहराइयों में डाइविंग की दो विधाओं को दिखाया गया है।

    आस्विंस (Asvins)

    • रिलीज डेट: 20 जुलाई
    • प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स

    जून में रिलीज हुई तमिल थ्रिलर फिल्म ‘आस्विंस’ 20 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर आने वाली है। इस फिल्म को तरुण तेजा ने डायरेक्ट किया है और इसमें वसंत रवि, विमला रमन, मुरलीदरन, सारा मेनन मुख्य भूमिका में है। फिल्म तमिल के साथ तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में भी रिलीज की जाएगी।

    दो गुब्बारे

    • रिलीज डेट: 20 जुलाई
    • प्लेटफॉर्म: जिओ सिनेमा

    वरुण नरवेकर निर्देशित वेब सीरीज में वेटरन एक्टर डॉ. मोहन आगाशे लीड रोल में हैं। यह स्लाइस ऑफ लाइफ वेब सीरीज है, जिसकी कहानी एक पुणे में स्थित एक बुजुर्ग मकान मालिक और उसके नौजवान किरायेदार के साथ संबंधों पर आधारित है। 

    बवाल

    • रिलीज डेट: 21 जुलाई
    • प्लेटफॉर्म: प्राइम वीडियो

    नितेश तिवारी निर्देशित वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की फिल्म ‘बवाल’ अलग कॉन्सेप्ट पर बनी है। यह फिल्म बड़े पर्दे के बजाय OTT पर रिलीज की जा रही है। फिल्म में वरुण इतिहास के टीचर और जाह्नवी उनकी पत्नी के किरदार में नजर आएंगी।

    ट्रायल पीरियड (Trial Period)

    • रिलीज डेट: 21 जुलाई
    • प्लेटफॉर्म: जिओ सिनेमा

    जिनिलिया देशमुख और मानव कौल की फिल्म ‘ट्रायल पीरियड’ 21 जुलाई को जियो सिनेमा पर रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में जेनेलिया एक सिंगल मदर के किरदार में दिखेंगी। जिनिलिया और मानव के अलावा इस फिल्म में शक्ति कपूर, गजराव राव, शीबा चड्ढा मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे।

    दे क्लोन्ड टायरोन (They Cloned Tyrone)

    • रिलीज डेट: 21 जुलाई 
    • प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स

    यह हॉलीवुड की साइंस फिक्शन कॉमेडी फिल्म है। इसकी कहानी के केंद्र में तीन मुख्य किरदार हैं, जिनके जीवन में कुछ डरावनी घटनाएं होती हैं, जिनके तार सीधे सरकारी साजिश से जुड़ते हैं।

    ब्लैक लोटस (Black Lotus)

    • रिलीज डेट: 21 जुलाई
    • प्लेटफॉर्म: लायंसगेट प्ले

    यह एक पूर्व सोल्जर की कहानी है, जिसके दिवंगत दोस्त की बेटी को किडनैप कर लिया जाता है और वो उसे बचाने के मिशन पर निकलता है। फिल्म में फ्रैंक ग्रिलो किडनैपर के रोल में हैं। 

    हिप हॉप इंडिया

    रिलीज डेट: 21 जुलाई

    प्लेटफॉर्म: अमेजन मिनी टीवी

    इस शो को रेमो डिसूजा और नोरा फतेही जज करेंगे। इस रिएलिटी शो में हिप हॉप डांसर की खोज की जाएगी।

    स्पेशल ऑप्स- लायनेस (Special Ops- Lioness)

    • रिलीज डेट: 23 जुलाई
    • प्लेटफॉर्म: जिओ सिनेमा

    इस स्पाइ थ्रिलर वेब सीरीज में जोई सल्डाना, निकोल किडमैन, मोरगन फ्रीमैनस लेस्ला डी ओलीवीरा और डेव एनेबल अहम किरदारों में दिखेंगे।