OTT Web Series and Film This Week: राणा नायडू, रन बेबी रन... होली वीक में ओटीटी पर देखिए ये फिल्में और सीरीज
OTT Web Series and Film This Week राणा नायडू एक्शन थ्रिलर सीरीज है जिसकी कहानी एक पिता और बेटे पर आधारित है। दोनों की बनती नहीं है और एक वक्त ऐसा आता है जब वो आमे-सामने आ जाते हैं।
नई दिल्ली, जेएनएन। देशभर में होली का त्योहार 7 और 8 मार्च को मनाया जा रहा है। हर्ष और उल्लास के बीच ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर भी वेब सीरीज और फिल्मों के अलग-अलग रंग बिखरे हुए हैं। कहीं एक्शन है तो कहीं रोमांस तो कहीं कॉमेडी और ड्रामा। होली वीक में फुरसत के लम्हों को आप इन वेब सीरीज और फिल्मों के साथ गुजार सकते हैं।
एमएच 370: द प्लेन दैट डिसएपियर्ड
(MH 370: The Plane That Disappeared)
8 मार्च को नेटफ्लिक्स पर डॉक्यु सीरीज एमएच 370- द प्लेन दैट डिसएपियर्ड रिलीज हो रही है। यह तीन पार्ट्स की सीरीज है, जिसमें 2014 में रहस्मयी ढंग से गायब हुए मलेशियन एयरलाइंस 370 की सच्चाई की खोजबीन की जाएगी।
यह भी पढ़ें: Citadel Hindi Trailer- प्रियंका चोपड़ा की हॉलीवुड स्पाइ वेब सीरीज 'सिटाडेल' का धमाकेदार ट्रेलर हुआ रिलीज
You Season 4 Part 2
9 मार्च को नेटफ्लिक्स पर रोमांटिक थ्रिलर यू के चौथे सीजन का दूसरा पार्ट रिलीज किया जाएगा। यह इस सीरीज का फाइनल सीजन है।
Web Series and Movies On 10th March
रन बेबी रन
10 मार्च को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर तमिल फिल्म रन बेबी रन रिलीज हो रही है, जो एक थ्रिलर फिल्म है। यह हिंदी में भी स्ट्रीम की जा रही है। जियेन कृष्णकुमार निर्देशित फिल्म में आरजे बालाजी, ऐश्वर्या राजेश और ईशा तलवार ने मुख्य भूमिकाएं निभायी थीं। यह इनवेस्टिगेटिव फिल्म है, जिसमें एक मेडिकल स्टूडेंट की मौत की तफ्तीश की जाती है।
राणा नायडू
नेटफ्लिक्स की इस सीरीज में राणा दग्गूबटी, वेंकटेश, सुरवीन चावला, गौरव चोपड़ा, सुचित्रा पिल्लई अहम किरदारों में दिखेंगे। यह एक्शन थ्रिलर सीरीज है। राणा ऐसे शख्स के किरदार में हैं, जो सेलिब्रिटीज की समस्याओं का हर निकालसता है। वेंकटेश, राणा के पिता के किरदार में हैं।
The Glory Season 2 (द ग्लोरी सीजन 2)
नेटफ्लिक्स पर द ग्लोरी सीजन 2 आ रहा है। यह साउथ कोरियन थ्रिलर सीरीज है। सॉन्ग हाय-क्यो, ली डो-ह्यून, लिम जी-येओन ने मुख्य भूमिकाएं निभायी हैं।
हैप्पी फैमिली कंडिशंस एप्लाई
प्राइम वीडियो पर हैप्पी फैमिली कंडिशंस एप्लाई सीरीज आ रही है। इस फैमिली ड्रामा कॉमेडी में राज बब्बर, रत्ना पाठक शाह, अतुल कुलकर्णी, आयशा जुल्का और सना कपूर प्रमुख भूमिकाओं में हैं। सीरीज की कहानी ढोलकिया परिवार पर केंद्रित है, जिसमें चार पीढ़ियां साथ रहती हैं।
माइली सायरस- एंडलेस समर वेकेशन (बैकयार्ड सेशंस)
अंतरराष्ट्रीय सिंगर माइली सायरल का सिंगल डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 10 मार्च को स्ट्रीम किया जाएगा। फैंस इसमें माइली की परफॉर्मेंस भी देख सकेंगे।
लूथर- द फॉलेन सन (Luther The Fallen Sun)
नेटफ्लिक्स पर हॉलीवुड फिल्म लूथर- द फॉलेन आ रही है। मशहूर टीवी सीरीज को इस फिल्म के जरिए जारी रखा गया है। इदरिस एल्बा शीर्षक रोल निभाते हैं।
द मंकी किंग 2 (The Monkey King 2)
लायंसगेट प्ले पर द मंकी किंग 2 फिल्म आ रही है। यह 2016 में आयी हांगकांग चीनी एक्शन फैंटेसी फिल्म है। यह 2014 में आयी द मंकी किंग की सीक्वल है।
View this post on Instagram
लायंसगेट प्ले पर इसके अलावा इप मैन- कुंगफू मास्टर और द कॉन्ट्रैक्टर आ रही हैं। मार्च में ओटीटी पर रिलीज हो रही फिल्मों की पूरी जानकारी यहां पढ़ें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।