Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OTT Web Series & Films: कर्म युद्ध, प्लान ए प्लान बी... इस वीकेंड उठाइए देसी-विदेशी फिल्मों-सीरीजों का लुत्फ

    OTT Web Series And Films इस हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर हॉलीवुड फिल्मों को बोलबाला रहेगा। सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी फिल्में ओटीटी पर आ रही हैं वहीं कुछ ऐसी फिल्में भी हैं जो सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही हैं।

    By Manoj VashisthEdited By: Updated: Fri, 30 Sep 2022 02:14 PM (IST)
    Hero Image
    OTT Web Series And Films This Week. Photo- Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। सिनेमाघरों में शुक्रवार को विक्रम वेधा और पीएस-1 पोन्निइन सेल्वन जैसी फिल्में रिलीज हुई हैं। इन दोनों ही फिल्मों को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त जोश है। वहीं, ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर भी कई नई फिल्मों और वेब सीरीज आयी हैं, जो नवरात्रि के मौके पर फेस्टिव वीकेंड की रौनक बढ़ा सकती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओटीटी स्पेस में कई दिलचस्प और मनोरंजक फिल्मों के साथ वेब सीरीज भी आयी हैं। खासकर, हॉलीवुड फिल्में दर्शकों का मनोरंजन करेंगी। इनमें से कुछ फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं। वहीं, कुछ सीधे ओटीटी पर आ रही हैं।

    होकस पोकस 2 (Hocus Pocus 2)

    होकस पोकस 2, डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर शुक्रवार को आ चुकी है। यह फैंटेसी एडवेंचर फिल्म है। बेटी मिडलर, सारा जेसिका पारकर और कैथी नाजिमी मुख्य किरदारों में हैं। ये तीनों सैंडरसन सिस्टर्स के रोल में हैं, जो कई साल बाद लौट रही हैं

    कर्म युद्ध

    डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 30 सितम्बर को वेब सीरीज कर्म युद्ध स्ट्रीम की जा चुकी है। इस क्राइम सीरीज में सतीश कौशिक, पाउली दाम और आशुतोष राणा मुख्य भूमिकाओं में हैं।

    प्लान ए प्लान बी

    नेटफ्लिक्स पर रितेश देशमुख और तमन्ना भाटिया की प्लान ए प्लान भी रिलीज हो चुकी है। यह रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जिसमें रितेश डाइवोर्स लॉयर और तमन्ना मैचमेकर का किरदार निभा रही हैं। 

    ब्लॉन्डे (Blonde)

    28 सितम्बर को नेटफ्लिक्स पर ब्लान्डे रिलीज हो चुकी है। यह हॉलीवुड की आइकॉनिक स्टार मर्लिन मुनरो की बायोपिक है। एना डे अरमास मर्लिन के किरदार में हैं। वहीं, एड्रिन ब्रोडी, बॉबी कैनेवेल, जेवियर सैमुअल ने सहयोगी भूमिकाओं में दिखेंगे। 

    बुलेट ट्रेन (Bullet Train)

    29 सितम्बर को जी 5 पर बुलेट ट्रेन आ चुकी है। ह फिल्म हिंदी के साथ तमिल और तेलुगु में स्ट्रीम की गयी है। फिल्म अगस्त में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। बुलेट ट्रेन में ब्रैड पिट मुख्य किरदार में हैं। 

    द ग्राहम नॉर्टन शो सीजन 30 (The Graham Norton Show)

    लायंसगेट प्ले पर बाफ्टा विनिंग शो आ रहा है, जिसमें ग्राहम लॉर्टन सेलेब्रिटीज से चैट करते हैं। शो में टॉम हैंक्स, डॉली पारटन, ब्रुस स्प्रिंगस्टीन, कीली हावेस, अन्या टेलर-जॉय मेहमान के तौर पर नजर आएंगे। शो पहली अक्टूबर को स्ट्रीम किया जा रहा है। यह वीकली शो है।

    इन फिल्मों और सीरीज के अलावा डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर कॉफी विद करण सीजन 7 का फिनाले एपिसोड गुरुवार को स्ट्रीम हो चुका है। प्राइम वीडियो पर रिंग्स ऑफ द पॉवर का छठा एपिसोड स्ट्रीम किया गया है। सोमवार को डिज्नी प्लस हॉटस्टार की सीरीज हाउस ऑफ द ड्रैगन का छठा एपिसोड स्ट्रीम हो चुका है। 

    यह भी पढे़ं: Netflix Upcoming Web Series Films: नये सीजनों के साथ लौट रहे ये 10 सुपरहिट शोज और फिल्में, देखें फर्स्ट लुक