2 घंटे की मर्डर मिस्ट्री में कूट-कूटकर भरा है सस्पेंस, OTT पर देखें IMDb से 7.6 की रेटिंग पाने वाली ये फिल्म
OTT Murder Mystery Thriller ओटीटी प्लेटफॉर्म पर सिनेप्रेमी ज्यादातर पॉजिटिव आईएमडीबी रेटिंग वाली फिल्मों को देखना पसंद करते हैं। अगर वह फिल्म मर्डर मिस्ट्री थ्रिलर हो तो यकीनन तौर पर ये एंटरटेनमेंट के लिहाज से एक स्पेशल ट्रीट साबित होती है। इसी आधार पर आज हम आपको साउथ सिनेमा की 2 घंटे की बेहतरीन सस्पेंस से भरपूर फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मर्डर मिस्ट्री थ्रिलर को देखने वाले शौकीन काफी मिलते हैं। फिर चाहें वह फिल्म फॉर्मेट में हो या फिर वेब सीरीज। फैंस को इस लीक का एंटरटेनमेंट काफी पसंद आता है। आज हम आपको ओटीटी (OTT) की एक ऐसी मस्ट वॉच मर्डर मिस्ट्री फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके हर एक सीन में सस्पेंस कूट-कूटकर भरा हुआ है।
साउथ सिनेमा की इस शानदार पेशकश को इंटरनेट मूवी डेटाबेस यानी आईएमडीबी (IMDB) की तरफ से 7.6 की पॉजिटिव रेटिंग भी मिली है। आइए जानते हैं कि आप यहां कौन सी फिल्म के बारे में चर्चा हो रही है और आप किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं।
दिमाग घुमा देगी ये सस्पेंस थ्रिलर
समय-समय पर दक्षिण भारतीय सिनेमा की तरफ से एक से बढ़कर एक सस्पेंस थ्रिलर बनाए जा चुके हैं। उनमें से एक ऑडियंस और क्रिटिक्स की सबसे फेवरेट रही। इस फिल्म को 2020 में बड़े पर्दे पर रिलीज किया गया था और अपनी शानदार कहानी के दम पर ये सफल साबित हुई। मूवी की कहानी एक लड़की के अगवा होने के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसका केस एक ऐसे पुलिस ऑफिसर को दिया जाता है, जिसकी दिमागी हालत ठीक नहीं है।
ये भी पढ़ें- OTT & Theater Release: इस हफ्ते आएगी सीरीज और फिल्मों की बाढ़, Kesari 2 के बीच ये भी न करें मिस
फोटो क्रेडिट- यूट्यूब
आपको आपको थोड़ा हिंट मिल गया होगा कि यहां किस फिल्म के बारे में बात हो रही है। दरअसल यहां जिक्र निर्माता और एक्टर नानी की फिल्म हिट द फर्स्ट केस (Hit The First Case) के बारे में हो रहा है। अभिनेता विश्वाक सेन स्टारर हिट मर्डर मिस्ट्री थ्रिलर के तौर पर एक बेहतरीन फिल्म मानी जाती है।
.jpg)
फोटो क्रेडिट- imdb
2 घंटे वाली इस फिल्म के हर एक सीन में ऐसा सस्पेंस देखने को मिलता है, जो आपका दिमाग घुमा देगा। इसके अलावा हिट द फर्स्ट केस का क्लाईमैक्स आपको सबसे अधिक हैरान करेगा। अगर आपने अभी तक इस मूवी को नहीं देखा है तो फेमस ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर आप इसे देख सकते हैं।
बॉलीवुड में बना रीमेक
तेलुगु सिनेमा की हिट द फर्स्ट केस को इसी नाम से 2022 में बॉलीवुड में रीमेक किया गया। जिसमें अभिनेता राजकुमार राव ने अहम भूमिका निभाई। कमाल की बात ये थी कि हिंदी सिनेमा में भी ये मूवी सफल रही। मालूम हो कि अब हिट फ्रेंचाइजी का तीसरा पार्ट हिट द थर्ड केस (Hit The Third Case) आ रहा है, जिसमें साउथ सुपरस्टार नानी खुद अभिनय करते दिखेंगे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।