Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    द रेलवे मेन, द ग्रेट इंडियन फैमिली, टाइगर नागेश्वर राव, अपूर्वा... इस हफ्ते OTT पर मौजूद फिल्में और सीरीज

    By Manoj VashisthEdited By: Manoj Vashisth
    Updated: Fri, 17 Nov 2023 11:35 AM (IST)

    OTT Movies and Web Series This Week विक्की कौशल और मानुषी छिल्लर की फिल्म द ग्रेट इंडियन फैमिली ओटीटी पर आ गयी है। वहीं टाइगर नागेश्वर राव ने भी ओटीटी पर दस्तक देकर सरप्राइज दिया। दोनों फिल्में थिएटर्स में रिलीज हुई थीं। इस हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर कौन सी फिल्में और सीरीज देख सकते हैं इसकी पूरी लिस्ट यहां चेक करें।

    Hero Image
    इस हफ्ते की ओटीटी रिलीज। फोटो- इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। नवम्बर के तीसरे हफ्ते में कई ऐसी फिल्में ओटीटी पर आयी हैं, जो सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं। वहीं, कुछ ऐसी हैं, जो सीधे ओटीटी स्पेस में रिलीज की गयी हैं। इनमें द ग्रेट इंडियन फैमिली, टाइगर नागेश्वर राव और अपूर्वा शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस हफ्ते रिलीज हो रहीं फिल्में...

    द ग्रेट इंडियन फैमिली

    रिलीज डेट: 17 नवम्बर, 2023

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: प्राइम वीडियो
    विक्की कौशल और मानुषी छिल्लर स्टारर फिल्म प्राइम वीडियो पर शुक्रवार से स्ट्रीम हो गयी है। यह फैमिली कॉमेडी ड्रामा है। द ग्रेट इंडियन फैमिली 22 सितम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। 

    टाइगर नागेश्वर राव

    रिलीज डेट: 17 नवम्बर, 2023

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: प्राइम वीडियो

    तेलुगु हाइस्ट फिल्म टाइगर नागेश्वर राव 20 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और ठीक चार हफ्ते बाद ओटीटी पर आ गयी है। रवि तेजा स्टारर फिल्म से कृति सेनन की बहन नूपुर सेनन ने फिल्म डेब्यू किया है।

    अपूर्वा

    रिलीज डेट: 15 नवंबर 2023

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: डिज्नी हॉटस्टार

    इस सरवाइवल थ्रिलर फिल्म में तारा सुतारिया लीड रोल में हैं, जबकि धैर्य करवा, अभिषेक बनर्जी, राजपाल यादव ने सहयोगी भूमिकाएं निभायी हैं।

    यह भी पढ़ें: Netflix ने किया नई सीरीज और फिल्मों का एलान, 'काला पानी' के दूसरे सीजन की भी हुई घोषणा

    फ्लैश (Flash)

    रिलीज डेट: 15 नवंबर, 2023

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: जिओ सिनेमा

    स्टाम्प्ड फ्रॉम द बिगिनिंग

    (Stamped from the Beginning)

    रिलीज डेट: 15 नवंबर 2023

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स

    कॉन्ग्रेट्स माई एक्स! (Congrats My Ex!)

    रिलीज डेट: 16 नवंबर 2023

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: अमेजन प्राइम वीडियो

    इंडोनेशियाई भाषा की इस फिल्म की कहानीके तार इंडिया से जुड़े हैं। फिल्म की लीडिंग लेडी अपने पूर्व प्रेमी की शादी भारत में ऑर्गनाइज करवाती है।

    बेस्ट क्रिसमस ऐवर (Best. Christmas. Ever)

    रिलीज डेट: 16 नवम्बर, 2023

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स

    लियो

    रिलीज डेट: 16 नवम्बर, 2023

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स

    विजय स्टारर तमिल फिल्म सिनेमाघरों के बाद ओटीटी पर आ रही है।

    इन लव एंड डीप वॉटर

    (In Love and Deep Water)

    रिलीज डेट: 16 नवंबर 2023

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स

    यह जापानी थ्रिलर रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म है। 

    बिलीवर 2 (Believer 2)

    रिलीज डेट: 16 नवंबर 2023

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स

    चिथा (Chittha)

    रिलीज डेट: 17 नवम्बर, 2023

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: डिज्नी प्लस हॉटस्टार

    तमिल फिल्म में सिद्धार्थ, निमिशा सजायन, अंजलि नायर ने प्रमुख किरदार निभाये हैं।

    डैशिंग थ्रू द स्नो (Dashing Through Snow)

    रिलीज डेट: 17 नवम्बर, 2023

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: डिज्नी प्लस हॉटस्टार

    अंग्रेजी भाषा की यह क्रिसमस स्पेशल फिल्म है। 

    घोस्ट (Ghost)

    रिलीज डेट: 17 नवम्बर, 2023

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: जी5

    कन्नड़ फिल्म सिनेमाघरों के बाद ओटीटी पर आ रही है। फिल्म में शिवराज कुमार, जयराम, अनुपम खेर प्रमुख किरदारों में हैं।

    कन्नूर स्क्वॉड (Kannur Squad)

    रिलीज डेट: 17 नवम्बर, 2023

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: प्राइम वीडियो

    मलयालम, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, हिंदी में रिलीज हो रही फिल्म में ममूटी, किशोर, विजयराघवन, रॉनी डेविड राज प्रमुख किरदार निभा रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: The Village Release Date- प्राइम वीडियो की नई हॉरर सीरीज 'द विलेज' का टीजर आउट, जानें- कब होगी रिलीज?

    सुखी

    रिलीज डेट: 17 नवम्बर, 2023

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स

    शिल्पा शेट्टी और अमित साध अभिनीत फिल्म सिनेमाघरों के बाद ओटीटी पर आ रही है।

    रस्टिन (Rustin)

    रिलीज डेट: 17 नवंबर 2023

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स

    सी यू ऑन वीनस (See You On Venus)

    रिलीज डेट: 17 नवंबर 2023

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स

    लियो (Leo)

    रिलीज डेट: 17 नवंबर 2023

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स

    इस हफ्ते रिलीज हो रहीं वेब सीरीज...

    क्रिमिनल कोड (Criminal Code)

    रिलीज डेट: 14 नवंबर 2023

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स

    द क्राउन सीजन 6 पार्ट-1 (The Crown Season 6)

    रिलीज डेट: 16 नवंबर 2023

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स

    मोनार्क: लिगेसी ऑफ मॉन्स्टर्स

    (Monarch: Legacy of Monsters)

    रिलीज डेट: 17 नवंबर 2023

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: एप्पल टीवी

    स्कॉट पिलग्रिम टेक ऑफ

    (Scott Pilgrim Takes Off)

    रिलीज डेट: 16 नवंबर 2023

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स

    ट्विन लव (Twin Love)

    रिलीज डेट: 17 नवंबर 2023

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: अमेजन प्राइम वीडियो

    The Railway Men (द रेलवे मेन)

    रिलीज डेट: 18 नवंबर 2023

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स

    यशराज फिल्म्स निर्मित यह 1984 में भोपाल गैस कांड की पृष्ठभूमि पर बनी चार एपिसोड्स की सीरीज है। इसमें गैस लीक के दौरान चार रेलवे कर्मचारियों की सूझबूझ और हिम्मत की कहानी दिखायी गयी है। लोगों की जान बचाने के लिए वो किस हद तक जाते हैं। आर माधवन रेलवे जीएम, केके मेनन टीटीई, दिव्येंदु पुलिसकर्मी और बाबिल रेलवे कर्मचारी के किरदार में हैं।