3 साल बाद भी OTT पर राज करती है इंडिया की ये Best Series, IMDb रेटिंग में भी है टॉपर
OTT Indian Best Series: ओटीटी पर भारतीय मनोरंजन जगत की तरफ से एक से बढ़कर एक वेब सीरीज को पेश किया जा चुका है। इसी आधार पर आज हम आपको एक ऐसी सीरीज के ...और पढ़ें

ओटीटी की सबसे शानदार सीरीज (फोटो क्रेडिट- यूट्यूब)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर शानदार थ्रिलर की भरमार रहती है। जिनमें ज्यादातर बोलबाला सस्पेंस और एक्शन से भरपूर वेब सीरीज की तादाद देखने को मिलती है। लेकिन इनमें कुछ सीरीज ऐसी हैं, जिनमें न तो मारधाड़ है और न ही किसी तरह का कोई थ्रिल। ऐसी ही एक वेब सीरीज के बारे में आपको बताने जा रहे हैं, जिसे 3 साल पहले ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया था।
8 एपिसोड वाली ये सीरीज इंडिया की बेस्ट वेब सीरीज मानी जाती है और सिनेप्रेमी काफी देखना पसंद करते हैं। आइए इस लेख में जानते हैं कि यहां कौन सी सीरीज की बात की जा रही है।
इंडिया की बेस्ट सीरीज कौन सी
जिस वेब सीरीज के बारे में यहां चर्चा की जा रही है, उसे आईएमडीबी की तरफ से 8.9/10 की बेस्ट रेटिंग मिली है। सीरीज की कहानी एक छोटे से गांव के इर्द-गिर्द घूमती है। जिसके कुछ किरदार इसके सूत्रधार है, गांव में सड़क निर्माण और शौचालय बनाने का काम चल रहा है, जिसका ताना-बाना गांव की जनता के लिए प्रधान जी तरफ से बुना गया है।
ये भी पढ़ें- Panchayat की 'रिंकी' का बॉलीवुड में इज्जत न मिलने पर छलका दर्द, कहा- 'काश पावरफुल बैकग्राउंड से...'
-1750607739907.jpg)
फोटो क्रेडिट- imdb
लेकिन गांव में एक तबका ऐसा भी है, जो गांव के प्रधान के खिलाफ तिरछी नजर रखता है और इसी के कारण पूरी सीरीज में रोमांच बना रहता है। इनके बीच तनातनी की शुरुआत शौचालय निर्माण की वजह से शुरू होती है, जो अंत में रोमांचक मोड़ लेती है। आपका सस्पेंस खत्म करते हुए बताते कि यहां बात वेब सीरीज पंचायत सीजन 2 (Panchayat Season 2) के बारे में हो रही है।
-1750607757821.jpg)
इस सीरीज को 2022 में मशहूर ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर रिलीज किया गया था। जितेंद्र कुमार, रघुवीर यादव, नीना गुप्ता, चंदनर रॉय और फैसल मलिक जैसे कई कलाकारों ने इस सीरीज में अहम भूमिकाओं को अदा किया है।
जल्द आएगा पंचायत सीजन 4
2020 में पंचायत वेब सीरीज की शुरुआत हुई थी। डिजिटल क्रिएटर टीवीएफ की तरफ से इसका निर्माण किया गया, जिसकी चौथी किस्त यानी पंचायत सीजन 4 (Panchayat Season 4) को 24 जून को प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।