Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OTT पर 10 एपिसोड वाली वेब सीरीज का अब भी भौकाल टाइट, 3 साल पहले हुई थी रिलीज

    Updated: Fri, 19 Sep 2025 05:15 PM (IST)

    साल 2022 में एमएक्स प्लेयर पर एक सीरीज आई थी जिसने अपनी दमदार कहानी से लोगों को खूब प्रभावित किया था। सीरीज एक्शन थ्रिलर थी और इसे काफी पसंद किया गया। सीरीज की कहानी इस बात के इर्द-गिर्द घूमती है कि कैसे उत्तर प्रदेश के मुज़फ़्फ़रनगर में एक पुलिस अधिकारी डेढ़ा गिरोह का भंडाफोड़ करता है और क्षेत्र में कानून व्यवस्था स्थापित करता है।

    Hero Image
    एमएक्स प्लेयर की वेब सीरीज भौकाल 2 (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ओटीटी पर इस वक्त क्राइम थ्रिलर सीरीज की भरमार है। ऑडियंस इन दिनों दो ही तरह का कंटेंट ज्यादा पसंद कर रही है। पहला हॉरर कॉमेडी और दूसरा क्राइम थ्रिलर। बीते दिनों जाट (Jaat), रेड 2 (Raid 2), मंडला मर्डर्स (Mandala Murders) और क्रिमिनल जस्टिस (Criminal Justice) जैसी कई फिल्में और सीरीज रिलीज हुईं जिन्हें ऑडियंस ने खूब प्यार दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज भी एकदम फ्रेश लगती है कहानी

    अगर आपको भी क्राइम, सस्पेंस और थ्रिलर का कॉकटेल पसंद है तो आज हम आपको एक ऐसी ही सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं जो तीन साल पहले आई थी लेकिन अब भी इसकी स्टोरीलाइन और किरदार एकदम फ्रेश लगते हैं। दूसरा ये जिस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मौजूद है वहां आप इसे फ्री में देख सकते हैं। तो कह सकते हैं कि बिना खर्चे में ज्यादा का आनंद ले सकते हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में...

    यह भी पढ़ें- OTT पर आ गई 9.1 रेटिंग वाली दमदार मूवी, किसान और सेल्सगर्ल की कहानी छू लेगी आपका दिल

    नवनीत सिकेरा पर बेस्ड है सीरीज 

    हम जिस सीरीज की बात कर रहे हैं वह साल 2022 में रिलीज हुई थी और इसका नाम भौकाल 2 (Bhaukaal 2) है। इस सीरीज में मोहित रैना पुलिसवाले के किरदार में मस्त धांय-धांय गोलियां चलाते दिखे और ये किरदार उनके ऊपर काफी जम भी रहा है। इस सीरीज में एसएसपी नवीन सिकेरा की कहानी दिखाई गई है। आप इसे एमएक्स प्लेयर पर मुक्त में देख सकते हैं।

    कौन-कौन से कलाकार आए नजर

    जतिन वागले द्वारा निर्देशित इस सीरीज में मोहित रैना, सिद्धांत, प्रदीप नाग, गुल्की जोशी, अजय चौध, बिक्रमजीत कंवरपाल, बिदिता बाग नजर आए। सीरीज में मोहित रैना गुंडों से लड़ते और कुटाई के जरिए बदमाशों को सबक सिखाते नजर आए। कहानी नवनीत सिकेरा की जिंदगी से जुड़ी असली घटनाओं से प्रेरित है। नवनीत सिकेरा ने एक आईपीएस अधिकारी के तौर पर उत्तर प्रदेश से कई गैंग लॉर्ड्स का खत्मा किया था। इसके बाद ही उन्हें ‘सुपर कॉप’ का दर्जा दिया गया था। सीरीज में कुल 10 एपिसोड हैं।

    क्या है भौकाल 2 की कहानी?

    भौकाल 2 के दूसरे सीजन की कहानी वहीं से शुरू होती है जहां पहला पार्ट खत्म हुआ था। शौकीन की हत्या के बाद उसकी प्रेमिका नाज़नीन (बिदिता बाग) और सांसद असलम राणा डेढ़ भाइयों-पिंटू और चिंटू (सिद्धांत कपूर) के साथ मिलकर टीमअप करते हैं। पुलिस इंवेस्टिगेशन के दौरान कुछ भी कर नहीं पाती और खुद को बंधा हुआ महसूस करती है। क्या है ये कहानी यही सीरीज में दिखाया गया है।

    यह भी पढ़ें- 7.1 IMDb रेटिंग वाली इस फिल्म की कहानी दहला देगी दिल, ओटीटी पर टॉप 10 में कर रही है ट्रेंड