Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    14 फरवरी को थिएटर्स में रिलीज़ होगी 'वंस अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड', उससे पहले यहां देखिए

    By Rajat SinghEdited By:
    Updated: Mon, 03 Feb 2020 07:40 PM (IST)

    वंस अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड को देखने के लिए 14 तारीख़ तक का इंतज़ार करने की जरूरत नहीं है। आप इस फ़िल्म को अभी अपने मोबाइल पर देख सकते हैं।

    14 फरवरी को थिएटर्स में रिलीज़ होगी 'वंस अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड', उससे पहले यहां देखिए

    नई दिल्ली, जेएनएन। 'वंस अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड' इस वक्त काफी सुर्खियों में है। फरवरी में दिए जाने वाले ऑस्कर अवॉर्ड्स में फ़िल्म 10 श्रेणियों में नामांकित की गयी है। वहीं, फ़िल्म एक बार फिर भारत के थिएटर्स में रिलीज़ होने को तैयार है। क्वेंटिन टैरेंटिनो की यह हॉलीवुड फ़िल्म 14 फरवरी को एक बार फिर पर्दे पर उतरेगी। हालांकि, इसको देखने के लिए आपको 14 तारीख़ तक का इंतज़ार करने की जरूरत नहीं है। आप इस फ़िल्म को अभी अपने मोबाइल पर देख सकते हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, फ़िल्म की दूसरी थिएट्रिकल रिलीज़ से पहले इसे ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ कर दिया गया है। अमेज़न ने अपने ऑफ़िशियल ट्विटर अकाउंट से रविवार को दो ट्वीट किए। इसमें बताया गया कि हॉल नंबर 6 में 'वंस अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड' लग चुकी है। इसके साथ ही अमेज़न ने फ़िल्म का लिंक भी शेयर किया।   

    आपको बता दें कि 'वंस अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड' एक पीरियड फ़िल्म है। इसमें 70 के दशक की हॉलीवुड फ़िल्म इंडस्ट्री की झलक दिखाई गई है। क्वेंटिन टैरेंटिनो ने अपने डायरेक्शन के लिए ख़ूब तारीफ बटोरी है। वहीं, इस फ़िल्म में ब्रैड पिट, लियोनार्दो डिकैपरियो और मारगोट रॉबी लीड रोल में हैं। फ़िल्म ना सिर्फ क्रिटिक्स को पसंद आई, बल्कि बॉक्स ऑफ़िस पर अपना कमाल दिखाया।  फोर्ब्स मैगज़ीन के मुताबिक, 'वंस अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड' ने 357 मिलियन डॉलर से अधिक कलेक्शन दुनियाभर में किया। अगस्त, 2019 में इसे एक बार पहले भारत में रिलीज़ हो चुकी है। 

    वहीं, 14 फरवरी को एक और शानदार हॉलीवुड फ़िल्म पर्दे पर उतरेगी। टॉड फिलिप्स की जोकर भी 14 फरवरी को रिलीज़ की जाएगी। योनिक़ फीनिक्स की इस फ़िल्म को ऑस्कर्स में 11 श्रेणियों में नामांकित किया गया है। इन फ़िल्मों को उम्मीद है कि 10 फरवरी को होने वाले ऑस्कर्स अवॉर्ड्स के बाद दर्शक मिलेंगे। वहीं, ओटीटी के दर्शकों को उम्मीद होगी की जोकर को भी जल्द से जल्द ऑनलाइन रिलीज़ किया जाए।