Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    New OTT Releases: राजकुमार-भूमि की 'बधाई दो' से लेकर रयान रेंडोल्स के 'एडम प्रोजेक्ट' तक, होली वीक में देखिए ये फिल्में और सीरीज

    By Ruchi VajpayeeEdited By:
    Updated: Sun, 13 Mar 2022 07:03 AM (IST)

    New OTT Releases This Week होली के त्यौहार को देखते हुए आने वाले हफ्ते में काफी सारी छुट्टियां पड़ने वालीं हैं। इन 6 फिल्मों और वेब सीरीज के साथ ओटीटी भी गुलजार रहने वाला है। तो आइए जानते हैं कि इस लिस्ट में कौन सी फिल्में-सरीजी शामिल हैं।

    Hero Image
    New OTT Releases Rajkumar rao Bhoomi pednekar Badhaai Do

    नई दिल्ली, जेएनएन। आने वाला पूरा हफ्ता ओटीटी पर नई फिल्मों और वेब सीरीज से गुलजार रहेगा। नेटफ्लिक्स पर रयान रेनॉल्ड्स की मोस्ट अवेटेड फीचर 'एडम प्रोजेक्ट' से लेकर डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर धनुष की आने वाली थ्रिलर 'मारन' और बधाई दो तक, होली वीक में आप अपने पूरे परिवार के साथ बाहर जाने के बाजए घर पर ही इनका आनंद ले सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनामिका

    यह सनी लियोन का एमएक्स प्लेयर और ऑल्ट बालाजी के साथ दूसरा प्रयोग है। एक्ट्रेस ने एक अंडरकवर स्पाई का किरदार निभाया है, इस एक्शन थ्रिलर वेब सीरीज में सनी आपको स्टंट्स करती भी नजर आएंगी। डायरेक्टर विक्रम भट्ट की इस सीरीज में सोनाली सेगल, राहुल देव, समीर सोनी, शहजाद शेख और अयाज खान लीड रोल प्ले कर रहे हैं। शो का प्रीमियर 10 मार्च को हो चुका है।

    मारन

    पॉलिटिकल एक्शन थ्रिलर इस फिल्म में धनुष एक इंवेस्टिगेटिव रिपोर्टर का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म में भाई-बहन के अनोखे रिश्ते को भी दिखाया गया है। फिल्म में मालविका मोहनन भी लीड रोल में नजर आएंगी। कार्तिक नरेन के निर्देशन में बनी यह फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 11 मार्च को रिलीज हो चुकी है।

    एटर्नली कंफ्यूज़्ड एंड ईगर फ़ॉर लव

    फरहान अख्तर और उनकी बहन जोया अख्तर इस बेव सीरीज के लिए साथ आए हैं। जिसमें एक 24 साल का लड़का प्यार और रिश्तों की जटिलता को नेविगेट करता है। इस सीरीज से राहुल नायर डायरेक्टोरियल डेब्यू कर रहे हैं। इस वेब सीरीज में विहान समत, राहुल बोस, सुचित्रा पिल्लई, जिम सर्भ और अंकुर राठी स्टार हैं। ये सीरीज आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

    द एडम प्रोजेक्ट

    एक टाइम ट्रैवल करने वाला पायलट अपने छोटे रूप और अपने दिवंगत पिता के साथ अपने अतीत को समेटने और भविष्य को बचाने के लिए टीम बनाता है। बिग एडम पृथ्वी को बचाने के लिए बीते वक्त पर वापस यात्रा करता है, टाइम ट्रैवल का आविष्कार होने से रोकता है, और अपने पिता के साथ व्यक्तिगत मुद्दों को ठीक करता है। बाद में, एडम को पता चलता है कि उसके ही पिता ने टाइम ट्रैवल का आविष्कार किया था।

    राउडी बॉयज

    तेलुगु भाषा की कॉलेज रोमांस पर आधारित ये फिल्म इस हफ्ते के ओटीटी पर दस्तक देने वाली है। कॉलेज रोमांस ड्रामा इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे दो गुटों की लड़ाई में स्टूडेंट का भविष्य खराब होता है।

    बधाई दो

    LGBTQ के अधिकारों पर बनी इस फिल्म के लिए युवाओं में काफी एक्साइटमेंट थी। सेंसटिव मुद्दे पर बनी इस मूवी का ओटीटी पर रिलीज होने का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, जोकि अब पूरा होने वाला है। जल्द ही यह अब नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग हो रही है।