Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'नेवर किस योर बेस्ट फ्रेंड' सीजन 2 की रिलीज डेट आई सामने, नकुल मेहता और अन्या सिंह के साथ नजर आएंगे ये दो नए स्टार्स

    By Vaishali ChandraEdited By:
    Updated: Mon, 11 Apr 2022 04:54 PM (IST)

    पहला सीजन अन्या सिंह और नकुल मेहता के ब्रेकअप के साथ खत्म हुआ था और सीजन 2 में दोनों को 2 साल के लंबे अलगाव के बाद दोबारा रिकनेक्ट होने के लिए मजबूर होना पड़ा क्योंकि दोनों एक ही प्रोडक्शन हाउस मेराकी स्टूडियोज के लिए काम कर रहे हैं।

    Hero Image
    Never Kiss Your Best Friend, Nakuul Mehta, instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। जी5(Zee5) जल्दी ही अपनी वेब सीरीज 'नेवर किस योर बेस्ट फ्रेंड' का दूसरा पार्ट लेकर आ रहा है। जिसका ट्रेलर आज 11 अप्रैल को रिलीज कर दिया गया है। ट्रेलर को दर्शकों से काफी अच्छा रिस्पॉस मिल रहा है। सीरीज के सीजन 2 में लीड एक्टर्स नकुल मेहता और अन्या सिंह को लंबे ब्रेकअप के बाद एक बार फिर साथ दिखाया जाएगा। इसके साथ ही दोनों के लाइफ में नए शख्स की एंट्री भी होगी। जहां अन्या सिंह करण वाही के करीब जाती दिखेंगी तो वहीं नकुल मेहता सारा जेन डियास के प्यार में डूबते नजर आएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सारा जेन डियास और करण वाही सीरीज में नए कैरेक्टर के रूप में एंट्री करेंगे। जो फैन्स की एक्साइटमेंट और ज्यादा बढ़ा रहा है। सीरीज का पहला सीजन जनवरी 2020 में रिलीज हुआ था और आते ही छा गया था। जो दो सबसे अच्छे दोस्तों के एक दूसरे के प्रति स्ट्रगलिंग और कॉम्प्लिकेटेड फीलिंग्स के इर्द-गिर्द घूमती कहानी थी। ऐसे में इसके प्रीमियर के बाद से ही फैन्स इस लोकप्रिय सीरीज के दूसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहें थे और फाइनली अब जाकर उनका यह इंतजार खत्म हो गया है, सीजन 2 को 29 अप्रैल को ZEE5 पर प्रीमियर किया जाएगा।

    इस सीरीज को लेकर नकुल मेहता ने कहा, "अपने दर्शकों के लिए नेवर किस योर बेस्ट फ्रेंड का नया सीजन लाने में बहुत अच्छा लग रहा है। एक ऐसा समय जब ओटीटी पर अधिकांश शो थ्रिलर और ड्रामा हैं, वहा जिंदगी से जुड़े दोस्ती और प्यार के बारे में यह शो कुछ ऐसा है जिसक लिए मैं व्यक्तिगत रूप से भी तत्पर हूं। यह आसानी से मोस्ट रिलेटेबल और मजेदार सीरीज है जिसमें मैंने आन्या के साथ दोबारा काम किया और करण, सारा, सपना और निकी वालिया के साथ जामिंग एक बेहद खुशी क बात थी।

    वहीं आन्या सिंह ने कहा, "मैं रोमांचित हूं कि नेवर किस योर बेस्ट फ्रेंड दूसरे सीजन के साथ वापस आया है। हमें पता नहीं था कि पहला सीजन जारी होने पर किस तरह का प्यार सुमेर और तानी मिलेगा। हम अभिभूत थे कि इन किरदारो की कितनी सराहना की गई और प्यार किया गया। क्योंकि यह रिश्तों और दोस्ती के बारे में है, मेरा मानना ​​है कि हमारे शो से जुड़े युवा दर्शक और सीजन 2 के साथ भी रिलेट कर पाएंगे। मेरे बेस्टी नकुल और निकी मैम के साथ फिर से काम करना बेहद खुशी की बात थी। सीजन 2 में हमारा परिवार जावेद सर, करण, सारा और सपना के साथ बढ़ाया गया है जो सभी अद्भुत कलाकार हैं।"

    बता दें कि पहला सीजन तानी (अन्या सिंह) और सुमेर (नकुल मेहता) के ब्रेकअप के साथ खत्म हुआ था और सीजन 2 में, दोनों को 2 साल के लंबे अलगाव के बाद दोबारा रिकनेक्ट होने के लिए मजबूर होना पड़ा क्योंकि दोनों एक ही प्रोडक्शन हाउस मेराकी स्टूडियोज के लिए काम कर रहे हैं, जहां तनी एक लेखक हैं और सुमेर निर्देशक हैं।

    इस सीरीज को हर्ष देहिया डायरेक्ट कर रहे हैं और इसका निर्माण 11:11 प्रोडक्शंस द्वारा किया गया है। सीरीज में सपना पब्बी, जावेद जाफ्री, निकी वालिया, दीप्ति भटनागर सहायक भूमिकाओं में हैं।