Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Netflix Top 10: नेटफ्लिक्स पर नवाजुद्दीन सिद्दीकी का जलवा, जमकर देखी जा रही है 'सीरियस मेन'

    Netflix Top 10 सुधीर मिश्रा निर्देशित फ़िल्म सीरियस मेन के साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने नेटफ्लिक्स पर अपनी हैट्रिक लगा दी है। इस बार दर्शक उनकी एक्टिंग को पसंद कर रहे हैं। फ़िल्म इस वक्त टॉप-10 की लिस्ट में नंबर वन पर है। देखिए पूरी लिस्ट

    By Rajat SinghEdited By: Updated: Wed, 07 Oct 2020 04:38 PM (IST)
    सीरियस मेन में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ( फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम )

    नई दिल्ली, जेएनएन। Netflix Top 10: नेटफ्लिक्स पर पिछले कुछ समय से नवाजुद्दीन सिद्दीकी का जलवा देखने को मिल रहा है। पहले उनकी फ़िल्म 'रात अकेली है' आई। इसके बाद अब 'सीरियस मेन' को रिलीज़ कर दिया गया है। अब इस नई फ़िल्म को नेटफ्लिक्स इंडिया पर जमकर देखा जा रहा है। सुधीर मिश्रा निर्देशित फ़िल्म नेटफ्लिक्स टॉप -10 की लिस्ट में नंवर वन पर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीरियस मेन की कहानी एक आदमी कहानी है, जो अपने बच्चों का बड़ा आदमी बनाना चाहता है। इस फ़िल्मों को लेकर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बताया था कि वह लंबे समय से सुधीर मिश्रा के साथ काम करना चाहते थे। अब उन्हें मौका मिला है। ख़ास बात है कि यह नवाज की नेटफ्लिक्स पर हैट्रिक है। रात अकेली है और सीरियस मेन के अलावा 'सेक्रेड गेम्स' भी शामिल है। नवाज के अलावा इस फ़िल्म में इंदिरा तिवारी, अक्षत दास, नासर, संजय नर्वेकर, श्वेता बसु प्रसाद।

    टॉप 10 की लिस्ट में 3 नंबर पर विवादित वेब सीरीज़ बैड ब्वॉय बिलिनेयिर्स उपस्थित है। इसे भी हाल ही में रिलीज़ किया गया है। इसके अलावा हिंदी कंटेंट में सिर्फ 'डॉली किट्टी और वो चमकते सितारें' ही शामिल है। कोंकणा सेन शर्मा और भूमि पेडनेकर स्टारर इस फ़िल्म को रिलीज़ हुई करीब 20 दिन हो गए हैं। इसके बाद भी इसे दर्शक मिल रहे हैं। फ़िल्म महिला केंद्रित है और दो बहनों की कहानी दिखाई गई है। फ़िल्म का स्टार कास्ट काफी आकर्षक है। इसमें कोंकणा सेन शर्मा और भूमि पेडनेकर के साथ-साथ आमिर बशीर, विक्रांत मेसी, अमोल पाराशर, करण कुंद्रा, कुब्रा सैत जैसे एक्टर्स अहम भूमिका में हैं।

    नेटफ्लिक्स टॉप-10 की पूरी लिस्ट में कई और भाषाओं की फ़िल्में और वेब सीरीज़ शामिल हैं। आइए जानते हैं- 

    1. Serious Men 2. Emily In Paris 3. Bad Boy Billionaires Indai 4. Amerixan Assassin 5. Enola Hoimes 6. Friends 7. Dolly Kitty Aur Won Chamakte Sitare 8. The Losers 9. Wonder 10. Lucifer