Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Netflix This Week: कोड नेम तिरंगा, इंडिया प्रिडेटर समेत इस हफ्ते नेटफ्लिक्स पर मिलेगा एंटरटेनमेंट का फुल डोज

    Netflix This Week Release इस हफ्ते नेटफ्लिक्स पर इस साल की कई बहुप्रतीक्षित वेब सीरीज और हलिया रिलीज फिल्में स्ट्रीम होने वाली है। इनमें परिणीति चोपड़ा और हार्डी संधू की फिल्म कोड नेम तिरंगा समेत कई एंटरटेनर शामिल है।

    By Vaishali ChandraEdited By: Updated: Tue, 13 Dec 2022 04:53 PM (IST)
    Hero Image
    OTT Platform Netflix This Week Release, Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Netflix This Week Web Series And Film Release: ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स एंटरटेनमेंट की डोज देने में कभी भी कंजूसी नहीं करता। अब इस हफ्ते भी नेटफ्लिक्स कई मच अवेटेड सीरीज और फिल्में रिलीज करने वाला है। सर्दियों में अगर कहीं जाने का मन हो और घर बैठे ही कुछ अच्छा और थ्रिलिग देखने का मन करे तो यहां नेटफ्लिक्स पर आने वाली सीरीज और फिल्मों की लिस्ट एक बार जरूर देख लें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अरिप्पु (Ariyippu)

    अरिप्पु एक मलयालम फिल्म है, जो नेटफ्लिक्स पर 16 दिसंबर को रिलीज हो रही है। फिल्म मलयालम के साथ हिंदी में भी रिलीज होगी। वहीं, कहानी का बात करें तो अरिप्पु फैक्ट्री में काम करने वाले एक कपल के इर्द-गिर्द घूमती है, जिनकी जिंदगी इनका एक वीडियो वायरल होने के बाद बदल जाती है। फिल्म में ये कपल अपने साथ हुए इस स्कैंडल के बाद पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में मची उथल-पुथल के बीच संघर्ष करता हुआ नजर आता है।

    कोड नेम तिरंगा (Code Name Tiranga)

    ‘कोड नेम तिरंगा’ 16 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जाएगी। फिल्म में परिणीति चोपड़ा, हार्डी संधू और शरद केलकर अहम किरदारों में हैं। फिल्म कुछ महीने पहले ही सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म में परिणीति चोपड़ा एक अंडरकवर एजेंट के किरदार में हैं, जो एक खतरनाक क्रिमिनल को पकड़ने के लिए मिशन पर निकली हुई है।

    इंडिया प्रिडेटर: बीट ऑफ बैंगलोर (Indian Predator: Beast of Bangalore)

    इंडिया प्रिडेटर: बीट ऑफ बैंगलोर एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म है, जिसमें एक रहस्यमय  व्यक्ति द्वारा क्रूरता से एक महिला की हत्या को दिखाया गया है। इंडिया प्रिडेटर 16 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जाएगी।

    बार्डो, फॉल्स क्रॉनिकल ऑफ ए हैंडफुल ऑफ  ट्रूथ्स (BARDO, False Chronicle of a Handful of Truths)

    बार्डो एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है, जो ज्यादातर सीरीज और फिल्म की तरह इस हफ्ते की 16 तारीख को नेटफ्लिक्स रिलीज होगी।

    द रिक्रूट (The Recruit)

    द रिक्रूट अंग्रेजी भाषा की एक क्राइम ड्रामा टेलीविजन सीरीज है, जिसे एलेक्सी हॉली ने बनाया है। यह 16 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।